करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के विदेशी नागरिक सहित तीन गिरफ्तार
लखनऊ। साइबर क्राइम सेल व थाना मदेयगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिफ्ट का लालच देकर कस्टम व टैक्स अधिकारी बनकर लगभग 1.4 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के विदेशी नागरिक सहित तीन शातिर सक्रिय अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से पांच मोबाइल, 14 एटीएम, एक चेकबुक, एक लैपटाप व एक लाख 43 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
साइबर सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहू के अनुसार पिछले दिनों साइबर फ्रॉड के संबंध में थाना मदेयगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें वादी द्वारा तहरीर में बताया गया कि वादी को4 अगस्त 2022 को मिस्टर जॉन स्पेरंस कस्टम अधिकारी के नाम से फोन आया कि मुकदमा वादी का पोलैण्ड से एक पार्सल आया है।
मुकदमा वादी द्वारा पार्सल भेजने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो पार्सल भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. फेलिक्स वारसा, निवासी पोलैण्ड बताया एवं कहा कि वह वादी मुकदमा के यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित धार्मिक कार्यक्रमों को सुनकर प्रभावित है इसलिए वादी मुकदमा को उपहार भेजा है।
इसके पश्चात कस्टम अधिकारी मिस्टर जॉन स्पेरंस द्वारा वादी मुकदमा को बताया गया कि आपके उपहार में लगभग एक मिलियन पाउण्ड (करेन्सी) व गोल्ड हैं। जिसके लिए उन्होंने वादी मुकदमा से धोखाधड़ी पूर्वक विभिन्न प्रकार के फर्जी 'शुल्क जैसे- गैरनिरीक्षण शुल्क, आयकर, एण्टीमनी लाण्ड्रिंग शुल्क, ओवरड्रान शुल्क, प्रसंस्करण शुल्क, विलम्ब शुल्क, रूपान्तरण शुल्क आदि के नाम पर करीब एक करोड़ 38 लाख अपने भिन्न भिन्न बैंकों के खातों में डलवा लिया।
जिसकी सूचना सादबर क्राइम सेल में प्राप्त होने के उपरान्त, साइबर क्राइम सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं सर्विलांस की मदद से विवेचक के साथ अथक परिश्रम के उपरान्त विदेशी नागरिक सहित तीन अन्तर्राज्यीय शातिर साइबर ठग को महरौली दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इसके पूर्व भी साइबर क्राइम सेल द्वारा इस प्रकरण में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इस तरह देते थे ठगी की घटना को अंजाम
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो बताया कि वह दिल्ली से अपराधों को अंजाम देते थे और अन्य साथियों से मिलकर भोले-भाले लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर विदेशी नागरिक बनकर महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर कस्टम अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार के शुल्क बताकर उनसे अपने फर्जी बैंक खातों में फ्रांड के रुपये मंगाते थे।
इसकी क्रम में उनके साथियों द्वारा लखनऊ निवासी नवीन सिंह सैमुअल से विदेशी नागरिक बनकर महंगा गिफ्ट भेजने के नाम पर कस्टम अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार के फर्जी शुल्क के रूप में करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये अपने सहयोगियों व अन्य फर्जी खातों में स्थानातंरित कर लेते थे। सभी का हिस्सा बांटने के उपरांत शेष रुपये नाइजीरिया के खातों में भेज देते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
एडबर्ड प्रधान उर्फ एडी पुत्र किनिन प्रधान निवासी थापा निवास सेंट मेरी हिल्स थाना कुर्सांग जनपद दार्जिलिंग बेस्ट बंगाल हाल पता मुनिरिका गांव थाना किशनगढ़ दिल्ली। चेतन निम्बू पुत्र सुरेश निम्बू निवासी पोखरी बुम्ब बाजार थाना दार्जिलिंग पश्चिमी बंगाल, हाल का पता अम्बेडकर कालोनी छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास थाना महरौली दिल्ली। तीसरे अभियुक्त का नाम इशोबाने अमेका पता बड़ी मस्जिद छतरपुर थाना महरौली दिल्ली है।
Apr 13 2023, 21:56