/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz आजसू के सामाजिक न्याय मार्च में कार्यकर्ताओं की हुजूम उमड़ पड़ी,60 - 40 नाय चलतो के नारों से गूंज उठा चांडिल बाजार saraikela
आजसू के सामाजिक न्याय मार्च में कार्यकर्ताओं की हुजूम उमड़ पड़ी,60 - 40 नाय चलतो के नारों से गूंज उठा चांडिल बाजार

सरायकेला : आजसू पार्टी द्वारा राज्यभर के सभी जिलों में सामाजिक न्याय मार्च का आयोजन किया। इसके तहत गुरुवार को चांडिल में भी आयोजित न्याय मार्च में आजसू के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आजसू कार्यकर्ताओं ने चांडिल बाईपास रोड़ से अनुमंडल कार्यालय तक पैदल यात्रा किया, जिसकी अगुवाई केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने की। हजारों कार्यकर्ता हाथों में झंडा व तख्ती लिए चांडिल बाजार से होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पैदल यात्रा की।

इस दौरान 60 - 40 नियोजन नीति नाय चलतो, खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना होगा, सरना धर्मकोड देना होगा, बंद करो भ्रष्टाचार, आजसू पार्टी जिंदाबाद, हेमंत सरकार हाय हाय इत्यादि नारों से पूरा चांडिल गूंज उठा।

चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर न्याय मार्च सभा में तब्दील हो गई। जहां कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जोर शोर से नारेबाजी की।

सभा को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की लूट में मग्न इस हेमंत सरकार को 2024 में विदाई देना होगा। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता से साधारण काम के लिए भी रिश्वत मांगी जा रही हैं। राज्य सरकार ने स्वयं तीन लाख का आवास, खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, पांच हजार - सात हजार बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को 2500 रुपये चूल्हा खर्च आदि देने का घोषणा किया था लेकिन आज स्वयं अपने ही घोषणाओं को पूरा करने में विफल साबित हो गई हैं।

हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने साढ़े तीन साल में एक भी जनहित के काम नहीं किया है, केवल राज्य के संसाधनों को लूटने में व्यस्त हैं।

सभा को संबोधित करते हुए आजसू जिला प्रवक्ता जगदीश चंद्र महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधायक भी अपने झामुमो पार्टी और सरकार के नक्शेकदम पर चल रही हैं ।

सभा को नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, ईचागढ़ के पूर्व प्रमुख आलोमनी देवी, बुद्धजीवी मंच के जिलाध्यक्ष योगेंद्र नाथ महतो, बैद्यनाथ महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, संदीप मंडल आदि इस संबोधित किया।

सभा समापन के बाद केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू आजसू प्रतिनिधि मंडल द्वारा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, लागू करो, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थी, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड, बेरोजगारों के लिए रोज़गार, झारखण्ड के संसाधनों की लूट बंद करने, झारखण्ड आंदोलनकारियों के सम्मान आदि मांगों को शामिल किया गया है।

इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, नंदन कुंज पात्र, कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, सुसेन महतो, बासुदेव प्रमाणिक, प्रवीण महतो, अजय महतो, कार्तिक कालिंदी, जीतू महतो, तुलसी महतो, भगीरथ दास, भरत महतो, गुरुचरण महतो, माधव सिंह मुंडा, काशीनाथ मुंडा, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, माधवी सिंह, रेखा प्रमाणिक, प्रदीप गिरी, लक्ष्मीकांत महतो, दामोदर गोप, बिरेन महतो, रामप्रसाद महतो, मागा राम महतो, किरीटी महतो, कलोसोना महतो, शिवेश्वर महतो, रमापति महतो, श्रीकांत महतो, आलोक कुमार, मधुरा कुम्हार, आस्तिक दास समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

जेवियर स्कूल XITE कैम्पस में चलाया गया रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान,यातायात नियमो के बारे में दी गयी जानकारी

सरायकेला : यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत जेवियर स्कूल XITE कैम्पस स्थित सभागार में उपस्थित 400 से 500 विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है ।अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की सुरक्षा की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान रोड सेफ्टी के टीम नें वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग जैसे गंभीर बिन्दुओ के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया की कितना खतरनाक हो सकता है।

इस दौरान अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट और सीट बेल्ट आवश्य करे साथ ही परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने का अपील किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों के बीच शपथ ग्रहण करवाया गया।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा विद्यार्थियों को आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दुसरों को बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार कम किया जाए इस पर भी विद्यार्थियों से विचार-विमर्श किया गया। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा द्वारा बताया गया की दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु एवं दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट/सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से एवं अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक एवं कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

साथ ही यातायात पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें, शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं पीकर चलाने भी ना दें। उन्होंने बताया थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है।

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा इन सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है साथ ही रोड एनालिस्ट इंजीनियर आशुतोष कुमार सिंह द्वारा HIT AND RUN और GOOD SAMARITAN के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से यातायात पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ,सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, आशुतोष कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार एवम अन्य शामिल थे।

सराईकेला: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा की वर्कशॉप किया गया


सरायकेला : जिला के गम्हारिया स्थित निजी विद्यालय जेवियर स्कूल में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा की वर्कशॉप आयोजित किया गया।

जिसमें वीडियो फुटेज के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अन्य विद्यालय के कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फादर दयानिधि ने बताया कि यह बच्चों के लिए सुखद अनुभव है।

प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी स्वयं बच्चों को जागरूक कर रहे हैं जिसमें कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने से बचने की बातें बताई जा रही है वही परिवहन विभाग से आए पदाधिकारी ने बताया हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग और उम्र के लोग यातायात के नियम अनुसार वाहन चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना में बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य है बड़े भाई बहनों को इस चीज के प्रति सावधान करें घर के अंदर भी लोगों के बीच यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ें।

सराईकेला: आजसू ने सामाजिक न्याय यात्रा में सरकार के विरुद्ध भरी हुंकार,कहा हेमंत है तो दिक्कत है

सरायकेला: जिला समाहरणालय में गुरुवार को आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन महतो की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन किया गया।

इस दौरान विभिन्न सात सूत्री मांगों को लेकर पार्टी द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा वादाखिलाफी कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

राज्य की जनता जान चुकी है और 2024 में हेमन्त सरकार का जाना तय है। केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने कहा बेरोजगारी भत्ता,खतियान आधारित स्थानीय नीति,प्रतिवर्ष 5 लाख रोजगार समेत अन्य वादा कर सत्ता में आई हेमन्त सरकार से जनता त्रस्त है।

जिसको लेकर 23 अप्रैल को विधानसभा सचिवालय का घेराव किया जाएगा। मौके पर दुर्गा महतो,संजय जारीका,धर्मराज प्रधान,चुनका मार्डी,अंगूर महतो व दिनेश हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे।

आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार सरायकेला - खरसावां जिले के चांडिल में निकाला जाएगा न्याय मार्च


सरायकेला: 13 अप्रैल, गुरुवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में सामाजिक न्याय मार्च निकाला जा रहा है। इसी के तहत कल सरायकेला - खरसावां जिले के चांडिल में न्याय मार्च निकाला जाएगा। 

चांडिल बाईपास रोड से अनुमंडल कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा। अनुमंडल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, ततपश्चात अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

इस कार्यक्रम में जिले के तमाम आजसू पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, जिले के सभी पदाधिकारी, प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी समेत आजसू के सभी अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल होंगे। चांडिल बाईपास रोड से सुबह 11 बजे न्याय मार्च निकालने का समय निर्धारित किया गया है।

*भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में राजकीय छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*


सरायकेला: भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में राजकीय छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला कार्यक्रम का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (PDJ) श्री विजय कुमार सर के द्वारा मंच पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

 कार्यक्रम में पद्म श्री श्रीमती छूटनी महतो, सेसन जज 1, सेसन जज 2, प्रिंसिपल जज फॅमिली कोर्ट, SDJM, CJM, डालसा सचिव, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण गागराई, SDM सरायकेला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित है।

सरायकेला: ब्रेस्ट कैंसर टेस्टिंग मशीन सिविल सर्जन को कराया गया उपलब्ध


सरायकेला : उपायुक्त श्री अरवा राज कमल के सार्थक प्रयास आज फिल्ट्रम कंपनी (कोलाबीरा) के द्वारा सीएसआर मद से ब्रेस्ट कैंसर टेस्टिंग मशीन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को उपलब्ध कराया गया। 

मौके पर अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सदर अधीक्षक, डीपीएम सदर अस्पताल एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला: हर्ष जोहार पाठ्यक्रम से सम्बन्धित बैठक की गई आहूत


सरायकेला: समाहरणालय भवन स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आज बुधवार को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हर्ष जोहार पाठ्यक्रम से सम्बन्धित बैठक आहूत की गईं। 

बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीपीओ श्री प्रकास कुमार ने‌ कहा कि हर्ष जोहार पाठ्यक्रम के तहत जिले के‌ तीन उत्कृष्ट विद्यालयों नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय सरायकेला, के. वी. पि. एस. डी. एस. एस. बालिका उच्य विद्यालय सरायकेला एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सरायकेला के विद्यार्थियों को सामाजिक भावनात्मक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव होगा। 

उन्होंने कहा की इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों के सकारात्मक संबंध, आत्मसम्मान, समानुभूति, स्वजागरूकता, भावनात्मक दृढ़ता आदि कौशलों पर ध्यान दिया जाएगा। 

इस दौरान हर्ष जोहार पाठ्यक्रम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए एडीपीओ ने तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों के समक्ष संबंधित पुस्तकों का वितरण किया। 

मौके पर संपूर्णा कंसोर्सियम के सदस्य आशीष, वैभवी, शर्मिष्ठा एवं अन्य मौजूद रहे।

जागरूकता अभियान के जरिए लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर किया गया जागरूक


सरायकेला: जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशनुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति लोगो जागरूक किया जा रहा है। 

इस निमित्त ज़िला सड़क सुरक्षा टीम, कुंदन वर्मा (DRSM) एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से सरायकेला चाईबासा रोड पर जागरूकता अभियान चला बिना हेलमेट के दु पहिया वाहन चलानें तथा बिना सीट बेल्ट के प्रयोग के बड़े वाहन चला रहे लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय होने वाले दुर्घटनाओं के परिणाम से अवगत कराया गया। 

लोगो को बताया गया की बिना यातायात नियमों के पालन तथा बिना सेफ्टी के वाहन चलाना मतलब दुर्घटना/मौत को बुलावा देना होता है। 

इस दौरान बताया गया की किसी भी परिस्थिति में ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरस्पीडिंग ना करे।

सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व-2023 (छऊ महोत्सव)के अवसर पर आयोजित सांकृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री चम्पई सोरेन ने किया

सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व-2023 (छऊ महोत्सव) तहत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का झारखंड सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा मंच पूजन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उप प्रमुख, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुइबरू, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ सिवेंदु महतो एवं अन्य उपस्थित थे।