आज ईडी के छापेमारी में हो रहे कई खुलासे,हज़ारीबाग के एक सीएसपी संचालक के घर से मिले आईएएस अधिकारी के 84 चेकबुक
झारखंड में आज फिर ईडी की कार्रवाई से राज्य में हड़कंप मचा है सार्थ हीं कई खुलासे हो रहे हैं इस क्रम में आज हज़ारीबाग में भी ईडी एक एसबीआई के ग्राहक केंद्र में छापामारी की जहां से पंकज प्रसाद के घर और दुकान से अब तक आईएएस अधिकारियों के 84 चेक बुक मिले हैं।अब ये चेक बुक इनके पास कैसे आया और इसके पीछे राज क्या है इसकी जांच ईडी करेगी.
उल्लेखनीय है कि रांची के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के मौजूदा निदेशक आईएएस छवि रंजन सहित, कई जमीन कारोबारियों और बिचौलियों के आवास पर छापेमारी जारी है।
ईडी की टीम रांची, हजारीबाग और सिमडेगा में भी छापेमारी कर रही है। इसी सिलसिले में हजारीबाग के मेरू बीएसएफ कैंप के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र और प्रज्ञा केंद्र संचालक पंकज प्रसाद के घर और दुकान पर भी ईडी ने छापा मारा है।
पंकज प्रसाद के घर में 4 घंटे से चल रही है छापामारी
अब तक मिली सूचना के मुताबिक पंकज प्रसाद के घर पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जाता है कि पंकज प्रसाद और उसके 2 भाई सेंटर चलाते हैं। बताया जाता है कि पंकज प्रसाद के घर और दुकान से अब तक आईएएस अधिकारियों के 84 चेक बुक मिले हैं। सिमडेगा में एक राजस्व अधिकारी के घर भी ईडी ने छापा मारा है। सिमडेगा के झूलन सिंह चौक के पास स्थित अधिकारी के पैतृक आवास में छापेमारी जारी है।
बरियातू के अफसर अली नाम के व्यक्ति के घर पर भी ईडी ने मार छापा
रांची के बरियातू स्थित अफसर अली नाम के व्यक्ति के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है। अफसर अली रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग का कर्मी है। ईडी के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी मौजूद हैं।
बताया जाता है कि ईडी की यह कार्रवाई सेना की जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने और खरीदने के मामले में की गई है। रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन का नाम लंबे समय से इसमें आ रहा था।
Apr 13 2023, 17:34