दुमका : बाबा भीमराव अंबेडकर प्रमंडल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 से, तैयारियां शुरू
दुमका : दुमका के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय बाबा भीमराव अंबेडकर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अप्रैल से होगा। सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ की हुई एक बैठक में प्रतियोगिता के तैयारियों पर चर्चा करने के साथ कई निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने की। 15 एवं 16 अप्रैल को आयोजित प्रमंडल स्तरीय इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंडर 13 के एकल एवं डबल्स , पुरुषों के एकल तथा डबल्स एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए डबल्स प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है।
प्रतियोगिता में एंट्री फी अंडर 13 के लिए 100 रुपये (एकल) एवं 200 रुपये (डबल्स) तथा पुरुषो के एकल प्रतिस्पर्धा के लिए 350 रुपये तय किये गए है।
पुरुषो के तथा 45 से अधिक आयु वर्ग के डबल्स के लिय 700 रुपये सहभागिता शुल्क तय किया गया है। प्रतियोगिता के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अप्रैल तय है। जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि अंडर 13 के विजेताओं को दो हजार तथा उपविजेता को एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
पुरुषो के एकल एवं डबल्स के विजेता उपविजेता के लिए 5000 तथा 3000 जबकि वेटरंस के डबल्स प्रतिस्पर्धा में 5000 तथा 3000 की राशि क्रमशः विजेता एवं उपविजेता को दी जाएगी। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष उमा शंकर चौबे ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों के चयन के लिय 14 अप्रैल को इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित है।
बैठक में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा, डीएसपी विजय कुमार, डॉ तुषार ज्योति, मधुसूदन मुर्मू, राधे भलोटिया, मो अकबर, अंजनी शरण एवं अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 12 2023, 21:48