*देवरिया की पहचान को वापस दिलाएगी सरकार-सीएम योगी*
देवरिया- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने मॉडल बना हुआ है। भारत के अंदर सुशासन का अनुभव हो रहा है। देवरिया की पहचान चीनी की कटोरे से थी, जिसे पूर्व की सरकारों ने समाप्त कर दिया, बहुत जल्द बैतालपुर की चीनी मिल चालू होगा। यह बात शनिवार को सीएम योगी आदित्य नाथ महाराज ने जीआईसी ग्राउंड में 480 करोड़ की लागत से 223 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करते हुए कही।
सीएम ने कहा कि देवरिया मेरे लिए घर का आंगन जैसा है। जब सांसद था तब भी देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता था। डबल इंजन की सरकार की मदद से शहर और गांव के घरों में विकास की रोशनी पहुंच रही है। सरकार की योजना है कि हर गांव में खेल मैदान, जिले पर स्टेडियम का निर्माण हो। युवाओ के शिक्षा और निवेश को लेकर भी बड़े पैमाने पर योजना तैयार की जा रही है। पूर्वर्ती सरकारों में गोरखपुर मंडल के जिलों की पहचान मलेरिया से होती थी यह समाप्त हुई तो इंसेफेलाइटिस ने पाव पसार लिया। 54 करोड़ प्रदेश और 1.75 करोड़ देश के शहरी और गांवों में आवास बन चुके हैं।तीन वर्ष से डबल इंजन की सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मुहैया करा रही है, वही पाकिस्तान 22-23 करोड़ आबादी वाले देश में रोटी के लाले पड़े हैं। जमीन के अभाव में देवरिया का कृषि विश्विद्यालय कुशीनगर में बनेगा, लेकिन देवरिया में भी बहुत जल्द बैतालपुर की चीनी मील और जिला अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। इसके पूर्व सीएम जिले के बहोर धनोती गांव में गोरक्षनाथ के मुख्य पुरोहित के घर पहुंचे और पुरोहित ली पत्नी के नाम पर बने मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। विभिन्न विभाग ले लाभार्थियों सामग्री वितरण किया और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि काम के प्रति सीएम सक्रिय हैं, आधी रात को भी जनता की शिकायतों को लेकर मंत्रियों को फोन कर जानकारी लेकर करवाई कराते हैं। सीएम 19 मिनट भाषण दिए।सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सदर विधायक शलभ मणि, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, बरहज विधायक दीपक मिश्रा, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, भाटपाररानी विधायक सभकुवार कुशवाहा, एमएलसी रत्नपाल सिंह, शहजनन्द राय ने भी सभा को सम्बोधित किया।
Apr 11 2023, 17:55