चोरों ने कनिष्का इंटरप्राइजेज मे देर रात जमकर मचाया उत्पात,इस दुकान में तीसरी बार हुई चोरी
देवघर के कोर्ट रोड नगर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर कनिष्का इंटरप्राइजेज मे देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया,
कनिष्का इंटरप्राइजेज मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों का शोरूम है, जिसमें तीसरी बार चोरों ने यहां पर अपना हाथ साफ किया, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी शोरूम के मालिक से ली, वही शोरूम के मालिक कनिष्क कश्यप ने बताया कि देर रात चोरों ने दुकान के ऊपर अल्बेस्टर तोड़कर अंदर प्रवेश किया लेकिन नीचे ग्रिल होने की वजह से नीचे शोरूम में दाखिल नहीं हो पाया ।
जिसके बाद बाहर की तरफ से ऑफिस की खिड़की को तोड़कर चोर अंदर घुसा और हर जगह जमकर छानबीन की वही इस चोरी की घटना में एक लैपटॉप और कुछ एसेसरी सामने नहीं दिख रहे हैं, साथ ही बाकी स्टॉक मिलाने के बाद पता चल पाएगा कि चोर यहां से क्या कुछ लेकर गया है, वही इस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
किस तरह से चोर निश्चिंत होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं वह सब सीसीटीवी में दिख रहा है, वही रात में प्रयास करने के बाद चोर को सफलता नहीं मिलने के बाद अहले सुबह करीब 4 बजे चोर दुकान के खिड़की से अंदर घुसा था वही इस पूरे मामले को लेकर नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
Apr 11 2023, 14:52