भाजपा का सचिवालय घेराव से चरमरा सकती है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, परेशानी से बचने के लिए जाने क्या है विकल्प
रांची: हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम से आज शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो सकती है। राज्यभर से जुटने वाले भाजपा कार्यकर्ता 5000 से अधिक वाहनों के साथ शहर में घुसते हुए जगन्नाथ मैदान में जुटेंगे। इससे वाहनों का लोड बढ़ने से प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम लग सकता है। हालांकि, कहीं ट्रैफिक प्रभावित न हाे, इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।
सुरक्षा और स्मूथ ट्रैफिक के लिए 1700 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इधर, प्राेजेक्ट भवन की ओर जाने वाले दाे रास्ते बिरसा चौक और धुर्वा गोलचक्कर के पास वाहनाें के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने बताया कि डायवर्ट रूट पर जिला प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग की गई है। सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग से आगे वाहन सवार काे जाने की अनुमति नहीं हाेगी।
ये होंगे डायवर्ट रूट
01- हिनू, डाेरंडा की ओर से प्राेजेक्ट भवन जाने वाले वाहनाें के लिए बिरसा चाैक पर बैरिकेडिंग।
विकल्प : बिरसा चाैक से वाहनाें काे डायवर्ट कर हवाईनगर के रास्ते चांदनी चाैक की ओर जाएंगे।
02- रिंग राेड के रास्ते प्राेजेक्ट भवन जाने वाले वाहनाें के लिए धुर्वा गाेलचक्कर के पास बैरिकेडिंग।
विकल्प: वाहन सवार धुर्वा गोलचक्कर से मुड़कर प्रभात तारा मैदान के रास्ते गंतव्य तक जा सकेंगे।
डीआईजी, डीसी और एसएसपी ने लिया जायजा
सचिवालय घेराव कार्यक्रम काे लेकर सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए 200 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकाेण से प्राेजेक्ट भवन के अलावा सीएम आवास और राजभवन काे विशेष फाेकस किया जा रहा है।
डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी किशाेर काैशल खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। डीआईजी अनूप बिरथरे भी साेमवार काे डीसी-एसएसपी के साथ धुर्वा पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Apr 11 2023, 14:44