मनरेगा मजदूर के आकस्मिक निधन पर आश्रित को उप विकास आयुक्त ने दो लाख के अनुग्रहित राशि का चेक कराया उपलब्ध
मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर के आकस्मिक निधन पर राज्य में पहले आश्रित लाभुक को मिला लाभ
सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आज कार्यालय कक्ष में इचागढ़ प्रखंड के सितू पंचायत में मनरेगा मजदूर के आकस्मिक निधन पर उनके आश्रित को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा के अनुग्रहित अनुदान राशि के तहत दो लाख रूपए (₹200000) का चेक प्रदान किया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा की मनरेगा में कार्यरत मजदूर (ऐसे मजदूर जो साल में कम से कम 15 दिन कार्य किए हो) को आकस्मिक निधन या हत्या पर योजना अंतर्गत पूर्व में 75000 रुपए देने के प्रावधान थे जिसे राज्य सरकार द्वारा बढ़ाकर अब ₹200000 कर दिया गया है, वही आंसिक विकलांगता पर पूर्व में निर्धारित राशि ₹37500 को बढ़ा कर 1, 00000 कर दिया गया है इसके साथ ही सामान्य मृत्यु पर निर्धारित राशि 30,000 को बढ़ाकर ₹100000 कर दिया गया है वही डोभा इत्यादि में डूबकर मृत्यु होने पर निर्धारित राशि 50,000 को भी बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा में कार्य करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि मनरेगा से जुड़ निरंतर कार्य करें, ऐसे मजदूर जो किसी कारण से अधिक दिन कार्य न कर रहे हो वह कम से कम साल में 15 या उससे अधिक दिन कार्य अवश्य करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा सके।
Apr 10 2023, 19:56