/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz मनरेगा मजदूर के आकस्मिक निधन पर आश्रित को उप विकास आयुक्त ने दो लाख के अनुग्रहित राशि का चेक कराया उपलब्ध saraikela
मनरेगा मजदूर के आकस्मिक निधन पर आश्रित को उप विकास आयुक्त ने दो लाख के अनुग्रहित राशि का चेक कराया उपलब्ध



मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर के आकस्मिक निधन पर राज्य में पहले आश्रित लाभुक को मिला लाभ

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आज कार्यालय कक्ष में इचागढ़ प्रखंड के सितू पंचायत में मनरेगा मजदूर के आकस्मिक निधन पर उनके आश्रित को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा के अनुग्रहित अनुदान राशि के तहत दो लाख रूपए (₹200000) का चेक प्रदान किया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा की मनरेगा में कार्यरत मजदूर (ऐसे मजदूर जो साल में कम से कम 15 दिन कार्य किए हो) को आकस्मिक निधन या हत्या पर योजना अंतर्गत पूर्व में 75000 रुपए देने के प्रावधान थे जिसे राज्य सरकार द्वारा बढ़ाकर अब ₹200000 कर दिया गया है, वही आंसिक विकलांगता पर पूर्व में निर्धारित राशि ₹37500 को बढ़ा कर 1, 00000 कर दिया गया है इसके साथ ही सामान्य मृत्यु पर निर्धारित राशि 30,000 को बढ़ाकर ₹100000 कर दिया गया है वही डोभा इत्यादि में डूबकर मृत्यु होने पर निर्धारित राशि 50,000 को भी बढ़ाकर एक लाख कर दिया गया है। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा में कार्य करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि मनरेगा से जुड़ निरंतर कार्य करें, ऐसे मजदूर जो किसी कारण से अधिक दिन कार्य न कर रहे हो वह कम से कम साल में 15 या उससे अधिक दिन कार्य अवश्य करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर  सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा सके।

सरायकेला : डोबो पुल पर आदिम जनजाति के लोगों ने स्थापित किया भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा, कहा बिरसा मुंडा का अपमान बर्दाश्त नहीं

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली के डोबो पुल नामकरण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 भगवान बिरसा मुंडा के समर्थक उक्त स्थल पर पहुंचे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया। 

 इस दौरान भारी संख्या में भगवान बिरसा मुंडा के समर्थक मौजूद थे। आपको बता दें कि डोबो पूल नामांकरण को लेकर कुछ दिनों पहले शहीद रघुनाथ महतो समर्थक और भगवान बिरसा मुंडा के समर्थक आमने-सामने हो गए।

 दोनों गुटों के लोग आपस में भीड़ गए माहौल बिगड़ता देख कपाली पुलिस द्वारा फौरन मोर्चा संभाला गया जिससे वहां हिंसक झड़प होने से रोका जा सका। 

वही अब एक बार फिर भगवान बिरसा मुंडा के समर्थक उक्त स्थान पर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित कर रहे हैं वही केंद्रीय समिति की महिला सचिव द्रोपति मुंडा ने कहा के इन लोगों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के साथ छेड़छाड़ किया गया है जिसे मुंडा समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि एक तरफ तो यह आदिवासी में शामिल होना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ आदिवासी की परंपरा को नहीं अपना रहे हैं।

झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के शिविर में 6 का हुआ निबंधन

सरायकेला : जिला के चांडिल पंचायत भवन में: झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल एवं मुखिया संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया । 

सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया अध्यक्ष जन्मजात कटे ओंठ व तालु वाले शिशु व सभी उम्र के लोगो का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है। 

इस निमित्त झारखंड सामाजिक कल्याण समिति द्वारा रविवार को चंडिल के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जन्मतजात कटे ओठ एवं ताल वाले शिशु एवं सभी उम्र के लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने की जानकारी देने के साथ लोगो को जागरुक किया गया। 

शिविर में कटे ओंठ व तालू वाले कुल 6 बच्चों निबंधन किया गया। जिसका संस्था द्वारा रहे। निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। 

झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार ये कार्यक्रम किया जा रहा है। यह चौथा कैंप है जन्मजात कटे ऑठ व तालू वाले शिशु का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए ये निःसंकोच संस्था से इस मोबाइल नंबर 9334295365,7903919026पर संपर्क कर सकते है।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चंडिल पंचायत के मुखिया जी दुर्गा सैनी सुप्रिया सरकार ओर संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

विस्थापितों को समुचित व्यवस्था देने में सरकार फेल : नारायण गोप

सरायकेला : बहुउद्देशीय परियोजना चांडिल डेम से विस्तापित हुए लोगो ने कुकड़ू पुनर्वास स्थल परिसर में रविवार को विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बैठक किया गया। बैठक में मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नारायण गोप उपस्थित हुए। 

बैठक को संबोधित करते हुए नारायण गोप ने कहा चांडिल डैम के विस्थापितो को समुचित व्यवस्था देने में राज्य सरकार पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा डैम से विस्थापित हुए लोग विभिन्न का पुनर्वास स्थलों में निवास कर रहे हैं परंतु वे अभी भी मूलभूत सुविधा से बंचित है। 

उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब पुनर्वास स्थलों में सभी प्रकार के सुविधाएं उपलब्ध कराने का मांग किया। मौके पर वासुदेव आदित्यदेव, मजनू मंडल, बसंत सेन, बासु गोप, हाबु सेन, गोपाल गोप आदि उपस्थित थे।

झामुमो द्वारा शिक्षा मंत्री के निधन पर ईचागढ़ प्रखंड कमिटी ने किया शोक सभा का आयोजन

सरायकेला : जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमटांड़ हाट तोला मे रविवार को झामुमो ईचागढ़ प्रखंड एवं पंचायत कमिटी के कार्यकर्ताओं द्वारा झारखण्ड सरकार के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। 

इस दौरान सभी झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान शोक सभा मे झामुमो नेता गुप्तेश्वर महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष निताई उरांव, मुखिया रिंकी देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष कान्हाई लाल बेसरा, उपाध्यक्ष अघोर महतो, लखिनारायण सिंह मुण्डा, , हरेन्द्रनाथ महतो, गणपति कैवर्त, नरेन्द्र नाथ गोप, किशुन किस्कू, अमित सिन्हा, रामेश्वर उरांव, पशुपति बागची, विभुति महतो, विभिषण महतो, लाल सिंह, दिपक, झरे महतो, कान्तो उरांव, आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सराईकेला: पुस्तक समीक्षा सह सम्मान समारोह में कलाकार सौरभ सम्मानित

सरायकेला  : प्रेस क्लब राँची में आयोजित पुस्तक समीक्षा सह सम्मान समारोह में चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी कलाकार सौरभ प्रामाणिक को किया गया सम्मानित। 

''मैं हूं झारखंड '' पुस्तक के लेखक श्री देव कुमार ने कलाकार सौरभ को मोमेंटो और पुस्तक देकर सम्मानित किए। मौके पर कई कलाकार, लेखक एवं भारतीय ब्लाइंड क्रिकेटर सुजीत मुंडा आदि मौजूद थे।

नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह में मोटिवेशनल सत्र का आयोजन


आधुनिक तकनीक शिक्षा से ही देश का विकास होगा : डॉ0 अमर कुमार चौधरी

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह में इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट के तहत झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के रजिस्ट्रार डॉ0 अमर कुमार चौधरी ने मोटिवेशनल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में पुरे देश के 40 प्रतिशत खनिज संपदा मौजुद है फिर भी यहां के 40 प्रतिशत जनता रात को भूखा सोते हैं और 70 प्रतिशत निवासी अभी तक कृषि पर निर्भर है। ऐसा इसलिए है कि हमारी मानसिकता गरीब है, हमारी सोच गरीब है। 

इसका एक ही समाधान है आधुनिक तकनीक शिक्षा। डा0 अमर कुमार चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी 2014 में प्रधानमंत्री का दायित्व संभालते ही सर्वप्रथम नई शिक्षा नीति लागू किया। देश स्वाधीन होने के बाद से शिक्षा नीति में बदलाव नहीं किया गया था। 

नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांवों के सरकारी विद्यालय के शिक्षक अपने दायित्व का सही तरीका से निर्वहन नहीं करते हैं। जिसके कारण भी शिक्षा का स्तर निम्न है। संस्थान के संस्थापक डॉ0 जटा शंकर पांडे ने कहा कि नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होगा। 

उन्होंने कहा कि पांचवी कक्षा तक मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को समझने में आसानी होगी। विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत छठी कक्षा में मिलेगी क्योंकि छठी कक्षा से व्यवसायिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप को भी आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले दसवीं के बाद जैसे साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स के संकाय हुआ करते थे उसके तहत छात्रों को एक निश्चित विषय की पढ़ाई करनी होती थी लेकिन अब ऐसी व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है। यदि कोई छात्र फिजिक्स का चयन करता है तो वह चाहे तो साथ में वाणिज्य या कला के भी विषय की पढ़ाई नई शिक्षा नीति के तहत कर सकता है। 

इसके पूर्व संस्थान कर्मियों द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन प्रो0 सुधीर कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 नावेद अहमद ने दिया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ0 जटा शंकर पांडे, प्रो0 रमेश महतो, रंजित महतो, एस एन ठाकुर, नोनित वत्स, शिल्पी वत्स्य, अनुप कुमार महतो, दुर्गा चरण गोप, भागीरथ दास, भास्कर दास, के एन ओझा, खुशी ओझा, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, अजय कुमार मंडल, निमाई मंडल, शिशुमती दास, विश्वनाथ मंडल,उपस्थित थे

सरायकेला:चौलिवासा पुनर्वास स्थल में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया बजरंगबली मंदिर के छत की ढलाई

सरायकेला : - चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौलिवासा पुनर्वास स्थल परिसर में निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर का छत ढलाई शनिवार को किया गया। छत ढलाई का शुभारंभ समाजसेवी इंद्रजीत गुप्ता ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर कर किया। 

इस दौरान इंद्रजीत गुप्ता ने कहा चौलिवासा पुनर्वास स्थल पर सार्वजनिक रूप से बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसका छत ढलाई संपन्न हुआ। मौके पर नितेश गुप्ता, नीरज यादव, कृष्णा गुप्ता, डबलू महांती, विश्व साव, लालटू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

डीएभीएम पब्लिक स्कूल द्वारा दिवंगत शिक्षा मंत्री को दी श्रद्धांजलि

सरायकेला : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन की खबर सुनने के बाद उनकी आत्मा को शांति के लिए शनिवार को डीएभीएम पब्लिक स्कूल गौरांगकोचा के सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं छात्र /छात्राएं एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए।

 जिसमें उपस्थित स्कूल के प्राचार्या महोदया दीपा कुमारी बेसरा उप प्रधानाचार्य महोदय मनोरंजन महतो, शिक्षक रविशंकर पुराण, डोना आदित्य देव, प्रवीण कुमार दास, धीरज कुमार महतो, तपन कुमार गोप, संगीता मंडल, नीतू गोप, अष्टमी महतो, कुंज बिहारी लायेक उपस्थित थे।

सरायकेला: क्विज प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

सरायकेला :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौरांगकोचा में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आठवीं व नौवी में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने भाग लिए। प्रतियोगिता में अभिराम कर्मकार को प्रथम, विवेक हेंब्रोम को द्वितीय व तारास माझी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। 

क्विज में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पीएलबी कार्तिक गोप ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

मौके पर विद्यालय के शिक्षक सेनापति महतो व विद्यार्थी शामिल थे।