/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz चुनावी पोस्टर को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात तक हटवाया Gonda
चुनावी पोस्टर को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात तक हटवाया


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर क्षेत्र में हर चौक चौराहे पर लगी होर्डिंगों व चुनावी पोस्टर को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात तक हटवाया।

रविवार की देर शाम निकाय चुनाव आचार संहिता लागू होते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया और देर शाम तहसील के सामने से लेकर लखनऊ रोड नगरपालिका की सीमा तक होर्डिंग और बैनर को उतरवाने का काम शुरू कर दिया।

उप जिलाधिकारी हीरालाल की अगुवाई में शुरू हुए इस अभियान में तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, नगर पालिका ईओ प्रियंका मिश्रा, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, एसएसआई कुबेर तिवारी, चौकी इंचार्ज आशीष वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ राजनीतिक पार्टियों एवं निकाय चुनाव से जुड़े सभी होल्डिंग और बैनर को हटाने का काम देर रात तक चला।

नगर पालिका परिसर करनैलगंज में एक योग शिविर का आयोजन


करनैलगंज(गोंडा)। योग कार्यक्रम के अंतर्गत योग वेलनेश सेंटर करनैलगंज के तत्वाधान में नगर पालिका परिसर करनैलगंज में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर वासियों को सूर्य नमस्कार सहित योग के दर्जनों आसन, प्रणायाम का अभ्यास योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने कराते हुए कहा कि तपती गर्मियों में राहत देने वाले कुछ खास योग हैं, इसे करने से न सिर्फ दिमाग ही ठंडा रहता है, बल्कि भूख और प्यास भी नियंत्रित रहते हैं और मानसिक तौर पर ठंडक का एहसास होता है जैसे चंद्रभेदी, शीतली शीतकारी प्राणायाम मंडूकासन- एसिडिटी, डिहाइड्रेशन से बचाएं, फूड प्वाइज़निंग से दिलाएं छुटकारा।

नौकासन को करने से शरीर में ठंडक रहती हैं। इसके साथ-साथ पाचन तंत्र ठीक रखने में मदद करता है। शिविर में अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा लिपिक आशीष सिंह, डॉ.राजकुमार वर्मा, जोगिंदर सिंह जानी, कन्हैया लाल वर्मा ,ओम प्रकाश तिवारी, देवांश,सहित नगर पालिका के कर्मचारी व नगर वासी उपस्थिति रहे।

बार एसोसिएशन करनैलगंज के पदाधिकारियों के चुनाव में कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ


करनैलगंज(गोंडा)। बार एसोसिएशन करनैलगंज के पदाधिकारियों के चुनाव में कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

जबकि अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 21 अप्रैल को होगा। यह जानकारी चुनाव अधिकारी शिवचन्दर सिंह सहायक चुनाव अधिकारी त्रिलोकीनाथ तिवारी व चंद्र प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से दिया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कुछ पदों पर केवल एक एक नामांकन पत्र दाखिल हुये।

जिसकी वजह से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र मिश्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री पद पर अमरेश चतुर्वेदी व सदस्य पद पर अतहरुल हसन ने को निर्विरोध घोषित किया गया। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रताप बली सिंह, श्यामधर शुक्ल व गोपाल जी तिवारी ने व महामन्त्री पद के लिए धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रामबाबू पांडेय, पवन कुमार शुक्ल व ओमप्रकाश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

दोनों पदों के लिए आगामी 21 अप्रैल को मतदान होगा। उसी दिन मतदान कराकर परिणाम घोषित किया जायेगा।

*चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने का 02 आरोपी अभियुक्तगण 01. अवधेश कुमार तिवारी 02. काली प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 01 अदद 2 हार्स पावर मोटर पानी वाला, 01 अदद सोलर पैनल प्लेट व 01 अदद फेन्सीगं इलेक्ट्रानिक मशीन बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण क विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त राजू को गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त ने थाना खरगूपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भाग ले जाकर कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था ।

जिसके सम्बन्ध में पीडिंता की माँ द्वारा थाना खरगूपुर मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर में विधिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक अवकाशो में खुले रहेंगे कार्यालय:डीएम


गोण्डा। राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा नगर निकाय के निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के बाद गोंडा में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने नगर पालिका परिषद गोंडा, नवाबगंज व कर्नलगंज तथा नगर पंचायत खरगूपुर, धानेपुर, कटरा, परसपुर, मनकापुर, तरबगंज व बेलसर के अध्यक्ष व उनके सदस्य के सामान्य निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि 11 से 17 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व जमा करने की कार्रवाई होगी। 18 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी जबकि 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 21 अप्रैल को प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा और 4 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगी।

उन्होंने सभी क्षेत्रों के आरओ को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्रों में अधिसूचना जारी करें साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराएं। उन्होंने सार्वजनिक अवकाश में संबंधित कार्यालयों के खुले रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान 5 सूत्री रणनीति पर लगातार फोकस किया जाएगा यानी टेस्ट ट्रैक ट्रीट टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाएगा।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह चुनाव संबंधी सभी कार्यों को समय से संपादित करें।

विशेष योग चिकित्सा शिविर का आयोजन कल


करनैलगंज(गोंडा)। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष एवं नगरीय विकास, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को नगर पालिका परिषद करनैलगंज के परिसर में विशेष योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जो प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक संचालित रहेगा। यह जानकारी योग प्रशिक्षक आदर्शकुमार मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि विशेष योग चिकित्सा शिविर में नगर व ग्रामीण क्षेत्र की समस्त जनता को आमंत्रित किया गया है। योग चिकित्सा शिविर में ढिले ढाले वस्त्र पहनकर ही आये जिससे कोई कठिनाई न हो।

दबंगों ने खेत में लगी फ़सल को जोतकर भूमि पर कब्जा कर लिया


करनैलगंज(गोंडा)। दबंगों ने खेत में लगी फ़सल को जोतकर भूमि पर कब्जा कर लिया। जिसमें जबरन कब्जे का वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली व उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को शांतिभंग में चालान किया। जिसपर एसडीएम ने जमानत न देकर जेल भेज दिया। प्रकरण कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करनैलगंज ग्रामीण से जुडा है। यहां की निवासी गायत्री देवी व हरिप्रसाद मौर्य ने कोतवाली के साथ उपजिलाधिकारी करनैलगंज को प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें कहा गया है कि सरयू बालिका इंटर कालेज मार्ग पर उसकी खाते की भूमि है। जिसको लेकर पूर्व में विवाद उतपन्न हुआ था। उसने दीवानी न्यायालय का शरण लिया, दिसंबर 2021 में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया, जो आज भी प्रभावी है। पीड़ित ने बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद भी रविवार को लाठी, डंडा सहित अन्य औजार से लैस होकर भारी संख्या में लोग ट्रेक्टर लेकर पहुंचे और खेत में लगी हरी फ़सल को जोतकर कब्जा करने लगे।

पीड़ित ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। कोतवाल करनैलगंज को जाँच करके शांति पूर्ण समाधान कराने का निर्देश दिया गया है।

परिवार परामर्श केन्द्र में 9 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी


गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने परामर्शदाताओं के सहयोग से बिछुडे़ जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 09 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

महिला हॉकी प्रतियोगिता में गोंडा व पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर बना विजेता


गाेंडा। 30वीं पी0ए0सी0 वाहिनी गोण्डा में 05 से 08 अप्रैल तक चलने वाली गोरखपुर जोन की 71 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हाँकी प्रतियोगिता- 2023 के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज की उपस्थिति में टीम फाइनल में पहुंचे। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का आरम्भ कराया गया।

 इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के 08 जनपद जिसमे पुल एक की 1. कुशीनगर, 2.देवरिया, 3.बस्ती, 4.बहराइच, व पुल B की 1.सिद्धार्थनगर, 2. गोंडा, 3. गोरखपुर, 4. संतकबीरनगर की टीमें प्रतिभाग की थी। महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में गोंडा की टीम विजेता तथा बस्ती उपविजेता घोषित हुई। 

 पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल में सिद्धार्थनगर की टीम विजेता तथा बस्ती की टीम उपविजेता घोषित हुआ। विजेता टीमो को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा ने पुरस्कृत करते हुए खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पी वर्मा, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज नवीना शुक्ला आदि अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।