/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz कुड़मी समाज द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन से रेलवे को 1700 करोड़ का हुआ नुकसान, 4.32 लाख यात्री रहे परेशान Ranchi
कुड़मी समाज द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन से रेलवे को 1700 करोड़ का हुआ नुकसान, 4.32 लाख यात्री रहे परेशान

जमशेदपुर ,(झारखंड डेस्क): कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने, कुरमाली भाषा को मान्यता देने और सरना धर्म कोड अविलंब चालू करने की मांग को लेकर चल रहे अपने रेल रोको आंदोलन को रविवार को वापस ले लिया.

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह 11.45 बजे आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन से प्रदर्शनकारियों के हटने का सिलसिला शुरू हुआ. शाम को खड़गपुर मंडल के खेमाशुली और आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन से भी प्रदर्शनकारी हट गये. अब ट्रेनों को धीरे-धीरे परिचालन में लाया जायेगा. सैकड़ों की संख्या में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी हुई हैं. जिसे अब अपने समय पर परिचालन करने का प्रयास किया जायेगा. हालांकि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में एक से दो दिन का समय लग सकता है.

पिछले पांच अप्रैल से प्रदर्शनकारी कुस्तौर और खेमाशुली स्टेशनों पर धरना दे रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कुस्तौर मोड़ के पास सड़क मार्ग को भी बंद कर दिया था. सड़क मार्ग के अवरोध को भी हटा लिया गया है. रविवार दिन में प्रदर्शनकारी नये सिरे से कोटशिला स्टेशन पर धरने पर बैठ गये थे. देर रात यहां से भी प्रदर्शनकारी हट गये.

उधर, लगातार पांच दिन चले कुड़मी समाज के प्रदर्शन के चलते रेलवे को 435 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. एक आकलन के अनुसार, लगभग 4,32,000 यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. पांच अप्रैल से खड़गपुर मंडल और आद्रा मंडल में ट्रेन सेवा प्रभावित होने से रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,दक्षिण पूर्व रेलवे को 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान खड़गपुर मंडल को हुआ है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हर दिन हजारों की संख्या में रेल आरक्षण टिकटों को रद्द किया गया. विभिन्न स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर भारी संख्या में यात्री अपने टिकटों को रद्द कराने पहुंचे.

हावड़ा स्टेशन पर टिकट रद्द करने पहुंचे यात्री राज शेखरन ने बताया कि पांच दिनों से ट्रेनों के रद्द होने से लोग यात्रा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन ट्रेन परिचालन शुरू होते ही ट्रेनों में भारी भीड़ होगी. अन्य स्टेशनों पर फंसे लोग ट्रेनों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई किसी भी तरह से अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचना चाहता है. ऐसे में रेलवे को स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करना चाहिए.

उधर, आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य प्रशासन के साथ लगातार बैठकें हुईं. बैठक सफल नहीं होने के कारण प्रशासन ने हमें पत्र दिया. जिसमें 10 अप्रैल को मुख्य सचिव से बैठक कर मांगों के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं. इसे लेकर पत्र को वापस लौटा दिया गया. प्रस्ताव को मानने से इनकार किया गया.उन्होंने कहा कि प्रशासन के अनुरोध पर नहीं, संगठन ने खुद से कुस्तौर स्टेशन तथा मोड़ पर आंदोलन खत्म कर दिया है.

उधर, खेमाशुली में भी कुड़मी समाज ने रेल रोको आंदोलन खत्म कर दिया है. रविवार रात करीब 8.12 बजे आंदोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर लगे झंडे को हटा लिया, जिसके बाद एक मालगाड़ी खेमाशुली से टाटानगर की ओर रवाना हो गयी. खड़गपुर डिविजन के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि खेमाशुली में कुड़मी समाज ने आंदोलन वापस ले लिया है. जल्द ही खड़गपुर-टाटानगर रेल सेवा सामान्य हो जायेगी. दूसरी ओर खेमाशुली में रेल सेवा स्वाभाविक होने के बावजूद खड़गपुर-जमशेदपुर मुख्य सड़क जाम है.

ब्रेकिंग: सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे साहिबगंज


बरहरवा/गोड्डा (साहिबगंज): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर आज रविवार को बरहेट पहुंचेंगे. सोमवार को वे गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी प्रखंड के घटियारी एकलव्य मॉडल प्लस टू विद्यालय के पास मैदान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.

ब्रेकिंग/सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन और महाजुटान से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने निकाला प्रचार वाहन

सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन और महाजुटान से ठीक एक दिन पहले यानी आज बीजेपी ने प्रचार वाहन निकाला है.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय से झंडा दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि साढ़े तीन साल में हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है. यह जनता देख रही है.

 कल बड़ी संख्या में जनता बता देगी की वह सरकार से असंतुष्ट है. सरकार सिर्फ पूरे राज्य भर में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इसके परिणामस्वरूप ही झारखंड भर में हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही है.

ब्रेकिंग: रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार 8 अप्रैल को ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार


रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार 8 अप्रैल को किशोरगंज आनंद नगर रोड नंबर 1 में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई थी. 

अपने वर्चस्व की लड़ाई में एक गुट के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. करीब 20 से 25 लोगों ने इलाके में 8 से 10 राउंड फायरिंग की थी. 

इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कुर्मी समाज द्वारा आद्रा मण्डल के कोटशिला स्टेशन पर आहूत धरने से कई रेल हुआ रद्द

कुर्मी समाज द्वारा आद्रा मण्डल के कोटशिला स्टेशन पर आहूत धरने एवं खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन तथा आद्रा मण्डल के कुसतौर स्टेशन पर रेल पटरी पर दिनाँक 05/04/2023 से जन आंदोलन की वज़ह से रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी |

1. ट्रेन संख्या 03596 आसनसोल - बोकारो स्टील सिटी  मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

2. ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी – आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

3. ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल – रांची मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

4. ट्रेन संख्या 03597 रांची - आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

5. ट्रेन संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी – राँची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

6. ट्रेन संख्या 08696 राँची -  बोकारो स्टील सिटी –  पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

7. ट्रेन संख्या 08641 आद्रा – बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

8. ट्रेन संख्या 08642 बरकाकाना – आद्रा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 09/04/2023 को रद्द रहेगी |

...................................

11 को राज्य के सर्वांगीण विकास के मांग पर भाजपा करेगी सचिवालय का घेराव

सरायकेला : 11 अप्रैल को राज्य का सर्वांगीण विकास के मांग पर भाजपा का सचिवालय का घेराव करेगी । इस संबंध में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रभारी डॉ0 अमर कुमार चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ0 जटा शंकर पांडे ने नीमडीह में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। 

पत्रकारों को जानकारी देते हुए डॉ0 अमर कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार राज्य के विकास में विफल रही है। उन्होंने कहा कि हर पंद्रह किलोमीटर में वायर हाउस, स्कूल, कॉलेज, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, अस्पताल आदि का निर्माण करने से स्वत: ही राज्य का सर्वांगीण विकास होगा। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार राज्य के विकास के लिए गंभीर नहीं है।

 उन्होंने कहा कि राज्य के चहुमुंखी विकास के मांग पर भाजपा द्वारा 11 अप्रैल को सचिवालय का घेराव किया जायेगा। डॉ0 जटा शंकर पांडे ने कहा कि शिक्षा व कृषि का स्तर उन्नत कर राज्य का विकास किया जा सकता है। लेकिन हेमंत सोरेन सरकार विकास के लिए सचेतन नहीं है।

रांची में 15 मिनट तक चली ताबड़तोड़ गोलि‍यां, दहल उठा इलाका,पुलिस पर लापरवाही का आरोप, कमेंट करने पर बढ़ा विवाद

रांची के सुखदेगव नगर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर में तबातोड़ फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

 अपराधियों ने करीब 15 मिनट तक फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद मामला शांत हुआ।

सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले वार्ड पार्षद ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि दागी किस्म के युवक विक्रम का मोहल्ले में रहने वाले लोगों के साथ विवाद हो गया था। विवाद खत्म होने के बाद शनिवार को दोपहर में आरोपित विक्रम अपने साथियों के साथ पहुंचा और फायरिंग करने लगा।

फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद विक्रम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम को किशोरगंज चौक के पास पकड़ लिया, लेकिन पुलिस इसकी पृष्टि नहीं कर रही है।

पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में कुछ आरोपितों का चेहरा सामने आया है। पुलिस सत्यापन कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।

कमेंट करने पर बढ़ा विवाद

पुलिस का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले अमित के साथ विरेंद्र नाम के युवक के बीच शुक्रवार को विवाद हुआ था। विरेंद्र ने अमित पर कमेंट किया था। इस बात को लेकर शनिवार को दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

इसी गुस्से में विरेंद्र ने घटना की जानकारी विक्रेम को दिया। विक्रम पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। विक्रम अपने साथियों के साथ मोहल्ले में पहुंचा और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की लापरवाही से हुई फायरिंग

सुखेदव नगर थाना की पुलिस को सुबह में विवाद होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन थानेदार राजेश सिन्हा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को भी नहीं दी गई।

विक्रम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ गया और अपने साथियों के साथ पहुंच पर फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया।

लोगों का कहना है कि पार्षद का चुनाव होने वाला है। इस घटना के पीछे वचर्स्व कायम करने की नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

रांची: डॉ जानुम सिंह सोय को "हो भाषा साहित्य" के संरक्षण और विकास में योगदान के लिए पद्मश्री, रांची एयरपोर्ट पर आने पर किया गया जोरदार स्वागत


रांची: पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय का रांची एयरपोर्ट में जोरदार तरीके से सिंहभूम आदिवासी समाज, रांची की ओर से स्वागत किया गया है. 

जानकारी हो कि डाॅ सोय को "हो भाषा साहित्य" के संरक्षण और विकास में योगदान के लिए पद्मश्री दिया गया है. स्वागत के दौरान उनके साथ कई लोग जमकर थिरके.

पटना के बिहटा स्थित श्री कोचिंग सेंटर के दो छात्र आज दोपहर हुंडरू फॉल में गिरे,डूबने से उसे बचा लिया गया


अनगड़ा (रांची) : पटना के बिहटा स्थित श्री कोचिंग सेंटर के दो छात्र आदित्य कुमार (18 वर्ष) और सानो कुमार (19 वर्ष) को रविवार की दोपहर हुंडरू फॉल में डूबने से बचा लिया गया. 

स्थानीय पर्यटन मित्र एवं दुकानदारों के प्रयास से दोनों छात्रों को डूबने से बचाया गया. श्री कोचिंग सेंटर के छात्र दोपहर दो बजे के करीब पटना से हुंडरू फॉल पहुंचे थे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिकिदिरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

लेवी नही मिलने से खफा नक्सलियों ने शुक्रवार रात 10 बजे से 11 बजे के बीच निर्माण कार्य में लगे 12 वाहन फूंके


झारखंड में नक्सलियों का उत्पात बढ़ गया है।जिसके कारण दहशत है ।जानकारी के अनुसार झारखंड के तीन जिलों में लेवी नही मिलने से खफा नक्सलियों ने शुक्रवार रात 10 बजे से 11 बजे के बीच निर्माण कार्य में लगे 12 वाहन फूंक दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार बोकारो और रामगढ़ जिले में माने बिरसेन के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया।

 नक्सलियों ने शुक्रवार रात 10 बजे से 11 बजे के बीच निर्माण कार्य में लगे 12 वाहन फूंक दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार बोकारो और रामगढ़ जिले में माने बिरसेन के दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया।

बोकारो जिले के महुआटांड थाना क्षेत्र में एक जेसीबी, चार ट्रैक्टर और रामगढ़ में दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर नक्सलियों ने आग के हवाले किए हैं। महुआटांड थाना क्षेत्र में पाइप लाइन का काम चल रहा है। यह करीब आधा दर्जन नक्सलियों ने यह वारदात की। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के पारसाडीह में बीएम कंपनी पुल बना रही है। यहां करीब एक दर्जन नक्सली पहुंचे और वाहन फूंक दिए।जेसीबी ड्राइवर रवि कुमार सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है।

बोकारो के एसपी चंदन झा ने शनिवार को माना है कि नक्सलियों ने वाहन फूंके हैं। जेसीबी पूरी तरह खाक हो गई। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि घटना में नक्सलियों का हाथ है या अपराधियों का। यह सभी गाड़ियां पीडीएस डीलर लीला साव की हैं।

कैरी में 22 करोड़ रुपये की लागत से हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य में लगी जेसीबी और ट्रैक्टर मालिक लीला साव के घर के सामने खड़े थे। रात को हथियारबंद नक्सली पहुंचे और वाहनों के आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने आइयार-महुआटांड़ सड़क निर्माण कार्य के मुंशी को बंधक बनाकर बैठा लिया था। वह लीला साव को ढूंढ रहे थे।

लीला साव पड़ोस में ही किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। जब वह घर आ रहे थे, तब कुछ लोगों को हथियार और पुलिस की वर्दी में देखा। उनको बाइक से आते देख नक्सलियों ने कहा कि लीला आ रहा है। यह सुनकर लीला साव ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भाग गया। इसके बाद नक्सलियों ने एक-एक कर सभी गाड़ियों में आग लगा दी।

लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के माइंस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई के नक्सलियों ने शुक्रवार रात एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को फूंक दिया। पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की। दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किए। थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेवी के लिए पीएलएफआई संगठन के कृष्णा यादव तथा उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया