कुंडा थाना क्षेत्र के डोमासी में महज 5 सौ रुपए के लिए दुकानदार ने पिता पुत्र की कर दी पिटाई,घायल,चल रहा अस्पताल में चल रहा है इलाज़
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के डोमासी गली के समीप महज 5 सौ रुपए के लिए दुकानदार ने पिता पुत्र की पिटाई कर दी है, वही इस घटना के बाद दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद दोनों को स्थानीय और परिजनों के द्वारा देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .
जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने दोनों घायलों का इलाज शुरू कर दिया और अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया है, इधर घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल अंकित कुमार झा ने बताया कि दुकानदार रॉकी यादव अंकित से 5 सौ रुपए ऊधारी पाता था.
इसी को लेकर दुकानदार रॉकी यादव विक्की यादव और काशी यादव तीनों ने मिलकर अंकित और उनके पिता सुपांत झा की जमकर पिटाई कर दी, इधर मामले को लेकर अंकित और उनके पिता ने कुंडा थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है जिसके बाद कुंडा थाने की पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
वही दोषी पाए जाने वाले के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, फिलहाल दोनों घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.
Apr 08 2023, 21:57