/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला:चौलिवासा पुनर्वास स्थल में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया बजरंगबली मंदिर के छत की ढलाई saraikela
सरायकेला:चौलिवासा पुनर्वास स्थल में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया बजरंगबली मंदिर के छत की ढलाई

सरायकेला : - चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौलिवासा पुनर्वास स्थल परिसर में निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर का छत ढलाई शनिवार को किया गया। छत ढलाई का शुभारंभ समाजसेवी इंद्रजीत गुप्ता ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर कर किया। 

इस दौरान इंद्रजीत गुप्ता ने कहा चौलिवासा पुनर्वास स्थल पर सार्वजनिक रूप से बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसका छत ढलाई संपन्न हुआ। मौके पर नितेश गुप्ता, नीरज यादव, कृष्णा गुप्ता, डबलू महांती, विश्व साव, लालटू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

डीएभीएम पब्लिक स्कूल द्वारा दिवंगत शिक्षा मंत्री को दी श्रद्धांजलि

सरायकेला : झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन की खबर सुनने के बाद उनकी आत्मा को शांति के लिए शनिवार को डीएभीएम पब्लिक स्कूल गौरांगकोचा के सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं एवं छात्र /छात्राएं एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए।

 जिसमें उपस्थित स्कूल के प्राचार्या महोदया दीपा कुमारी बेसरा उप प्रधानाचार्य महोदय मनोरंजन महतो, शिक्षक रविशंकर पुराण, डोना आदित्य देव, प्रवीण कुमार दास, धीरज कुमार महतो, तपन कुमार गोप, संगीता मंडल, नीतू गोप, अष्टमी महतो, कुंज बिहारी लायेक उपस्थित थे।

सरायकेला: क्विज प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

सरायकेला :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौरांगकोचा में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आठवीं व नौवी में पढ़ने वाले विद्यार्थी ने भाग लिए। प्रतियोगिता में अभिराम कर्मकार को प्रथम, विवेक हेंब्रोम को द्वितीय व तारास माझी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। 

क्विज में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पीएलबी कार्तिक गोप ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

मौके पर विद्यालय के शिक्षक सेनापति महतो व विद्यार्थी शामिल थे।

सरायकेला : 09-अप्रैल -2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति


सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 09-अप्रैल -2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति ।

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.टी. महतो 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ.के. हेमब्रम 

• रात्री - डॉ. प्रिंस पिंगुआ 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ. टी. महतो 

• EMR - डॉ. ओ. पी. केशरी 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.मीरा 

• लेबर - डॉ. पुनीत

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चालाय गया


सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशनुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति लोगो जागरूक किया जा रहा है।

 इस निमित्त ज़िला सड़क सुरक्षा टीम, कुंदन वर्मा (DRSM), आशुतोष कुमार सिंह (REA) द्वारा सदर बजार सरायकेला के गैरेज चौक पर जागरूकता अभियान चला बिना हेलमेट के दु पहिया वाहन चलानें तथा बिना सीट बेल्ट के प्रयोग के बड़े वाहन चला रहे लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर जागरूक किया गया ।

साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय होने वाले दुर्घटनाओं के परिणाम से अवगत कराया गया। लोगो को बताया गया की बिना यातायात नियमों के पालन तथा बिना सेफ्टी के वाहन चलाना मतलब दुर्घटना/मौत को बुलावा देना होता है। 

इस दौरान बताया गया की किसी भी परिस्थिति में ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरस्पीडिंग ना करे।

सराईकेला: तंजील खान को बनाया गया नीमडीह थाना प्रभारी, 2012 बैच के है सब इंस्पेक्टर


सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना प्रभारी शानिवार को मो.तंज़िल खान बने।।ज्ञात हो की नीमडीह थाना के प्रभारी अमित कुमार गुप्ता विगत नीमडीह थानेदार के रूप शानिवार तक थे। आज नीमडीह थाना के प्रभारी मो.तंज़िल खान बने। 

नीमडीह थाना प्रभारी मो.तंज़िल ने प्रथम दिन सभी कर्मचारियों से मिट टु गोदर कार्य संपन्न हुआ। क्षेत्र शांति पुर्वक रखने का प्रयास की जाएगी।युवा वर्ग इन दिनो नशा के चंगुल फंस रहे हैं। नीमडीह थाना के ए,एस,आइ, अजित कुमार ने नऐ प्रभारी मो.तंजि़ल खान को गुलदस्ता देकर स्वागत किए।

सरायकेला: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

सरायकेला : -आगामी 20 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल सभाकक्ष में सभी प्रखंड के सीडीपीओ तथा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । 

प्रशिक्षण के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी गण जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 20 अक्टूबर को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता दे।

 इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा सभी को दवा की खुराक दिए जाने की बाबत जानकारी दी । ओए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि क्रीमी फैलने के कारणों और खिलाने के बाद सावधानियों के बारे में विस्तार रूप से दी गई । 

क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 01 साल से 05 साल तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं 06 से 19 साल के बच्चों व किशोर किशोरियों को एल्बेंडाजोल टेबलेट की गोली खिलाई जाएगी। सरकार द्वारा 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया है।

 इस संबंध में सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि शरीर में कृमि होने के कारण पोषक तत्व का शरीर को लाभ नहीं मिल पाता है। अनेक प्रकार की बीमारियां में परिजीवियों के कारण पैदा होती है। यह दवाई कृमि नाशक होता है। क्रीमी से बच्चों और किशोर किशोरियों के स्वास्थ पर आने खाने का लाभ प्रभाव होते हैं। जिसे खून की कमी एनीमिया कुपोषण भूख ना लगना बेचैनी पेट में दर्द उल्टी और दस्त और वजन में कमी आना। उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजो टेबलेट के फायदे से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी के साथ वातावरण मे क्रीमी की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है । 

इसको लेकर तिथि को सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय के बच्चों में बच्चों के बीच कृमि नाशक दवा खिलाना है। जो आज सदर अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं शिक्षक गणों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। वही प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कुंडा थाना क्षेत्र के डोमासी में महज 5 सौ रुपए के लिए दुकानदार ने पिता पुत्र की कर दी पिटाई,घायल,चल रहा अस्पताल में चल रहा है इलाज़


देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के डोमासी गली के समीप महज 5 सौ रुपए के लिए दुकानदार ने पिता पुत्र की पिटाई कर दी है, वही इस घटना के बाद दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद दोनों को स्थानीय और परिजनों के द्वारा देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .

जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने दोनों घायलों का इलाज शुरू कर दिया और अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया है, इधर घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल अंकित कुमार झा ने बताया कि दुकानदार रॉकी यादव अंकित से 5 सौ रुपए ऊधारी पाता था.

 इसी को लेकर दुकानदार रॉकी यादव विक्की यादव और काशी यादव तीनों ने मिलकर अंकित और उनके पिता सुपांत झा की जमकर पिटाई कर दी, इधर मामले को लेकर अंकित और उनके पिता ने कुंडा थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है जिसके बाद कुंडा थाने की पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. 

वही दोषी पाए जाने वाले के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, फिलहाल दोनों घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है.

सरायकेला : हाथियों के झुंड ने 42 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला ग्रामीणों में भय का माहौल

सरायकेला :- हाथियों की झुंड 35 से 84 की संख्या में पालना जंगल में डेरा डाला हुआ है।उसी झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने शनिवार सुबह शौच के लिए निकले एक रोहीन सिंह मुंडा 42 वर्षीय व्यक्ति की कुचल कर मार डाला ।

घटना शनिवार तड़के सुबह चौका थाना क्षेत्र के गांव बालीडीह की है।मृत व्यक्ति की पहचान बालीडीह गांव निवासी 42 वर्षीय रोहीन सिंह मुंडा के रूप में की गई है । वह आज सुबह प्रतिदिन की तरह जंगल की ओर शौच के लिए जा रहा था। 

तभी झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली।घटना के बाद काफी देर तक मृतक का शव पड़ा रहा ।डर के मारे ग्रामीण इधर गजराज के वहां से निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस और चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवार को मुहावाजा की अग्रिम राशि ५०.००० हजार रुपया दिया गया । ओर आगे की कारवाई के बाद ३.५०.००० हजार दिया जाएगा । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। 

गजराज का आतंक से कब मिलेगा निजात: ग्रामीण आक्रोशित 

झारखंड राज्य में नक्सल की बढ़ती कदम रोकने के नाम नही ले रहा है । उसी तज पर सरायकेला खरसावां जिला क्षेत्र में गजराज की बढ़ती आतंक रोकने की नाम ही नही। जंगल छोड़ कर गजराज का झुंड गांव में प्रवेश कर जाते ओर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लेता । ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ईचागढ़,कुकडू, लापांग, सिरूम,हेसालोंग , ईचाडीह, सह दर्जनों गांव साथ ही चौका चांडिल नीमडीह कपाली आदि रहना क्षेत्र में आज के समय गजराज की आतंक की साए में ग्रामीणों जीने पर मकबूर हो गया । 

प्रत्येक दिन गजराज का झुंड जंगल छोड़कर भोजन की तलास में गांव में घुस जाते हे।घर को पहला टारगेट बनाते हे।कच्चे मकान को तोड़कर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लेते हे।मनुष्य को देखते ही आक्रोशित जाकर दौड़ाने लगते ओर नजदीक मिलने पर कुचल कर मार डालते ।अब तो ग्रामीणों सरकार और वन विभाग के प्रति विश्वास उठ गया। झारखंड सरकार हाथी भेजकर हमे और हमारे बच्चे को मारने की साजिश रच लिया है।अब एक ही मात्र ईश्वर पर भरोसे रह गया मारे या रखे हमे जिंदा ।

नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दी गयी श्रद्धांजलि


सरायकेला : आज नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल में दिवंगत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। एवम 2 मिनट का मौन रखा गया।

मुख्य रूप से उपस्थित थे संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी,निखिल कुमार,शांति राम महतो,हरी नारायण साहू,पवन कुमार, अजय मंडल,कृष्णा महतो, सब्यसाची महतो, गौरव महतो, आदि मौजूद थे।