/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671688716481923.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671688716481923.png StreetBuzz *देवरिया की पहचान को वापस दिलाएगी सरकार-सीएम योगी* Deoria
*देवरिया की पहचान को वापस दिलाएगी सरकार-सीएम योगी*


देवरिया- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने मॉडल बना हुआ है। भारत के अंदर सुशासन का अनुभव हो रहा है। देवरिया की पहचान चीनी की कटोरे से थी, जिसे पूर्व की सरकारों ने समाप्त कर दिया, बहुत जल्द बैतालपुर की चीनी मिल चालू होगा। यह बात शनिवार को सीएम योगी आदित्य नाथ महाराज ने जीआईसी ग्राउंड में 480 करोड़ की लागत से 223 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करते हुए कही।

सीएम ने कहा कि देवरिया मेरे लिए घर का आंगन जैसा है। जब सांसद था तब भी देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता था। डबल इंजन की सरकार की मदद से शहर और गांव के घरों में विकास की रोशनी पहुंच रही है। सरकार की योजना है कि हर गांव में खेल मैदान, जिले पर स्टेडियम का निर्माण हो। युवाओ के शिक्षा और निवेश को लेकर भी बड़े पैमाने पर योजना तैयार की जा रही है। पूर्वर्ती सरकारों में गोरखपुर मंडल के जिलों की पहचान मलेरिया से होती थी यह समाप्त हुई तो इंसेफेलाइटिस ने पाव पसार लिया। 54 करोड़ प्रदेश और 1.75 करोड़ देश के शहरी और गांवों में आवास बन चुके हैं।तीन वर्ष से डबल इंजन की सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मुहैया करा रही है, वही पाकिस्तान 22-23 करोड़ आबादी वाले देश में रोटी के लाले पड़े हैं। जमीन के अभाव में देवरिया का कृषि विश्विद्यालय कुशीनगर में बनेगा, लेकिन देवरिया में भी बहुत जल्द बैतालपुर की चीनी मील और जिला अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। इसके पूर्व सीएम जिले के बहोर धनोती गांव में गोरक्षनाथ के मुख्य पुरोहित के घर पहुंचे और पुरोहित ली पत्नी के नाम पर बने मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। विभिन्न विभाग ले लाभार्थियों सामग्री वितरण किया और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि काम के प्रति सीएम सक्रिय हैं, आधी रात को भी जनता की शिकायतों को लेकर मंत्रियों को फोन कर जानकारी लेकर करवाई कराते हैं। सीएम 19 मिनट भाषण दिए।सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सदर विधायक शलभ मणि, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, बरहज विधायक दीपक मिश्रा, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, भाटपाररानी विधायक सभकुवार कुशवाहा, एमएलसी रत्नपाल सिंह, शहजनन्द राय ने भी सभा को सम्बोधित किया।

*बूथ सशक्तिकरण अभियान की प्रभारी ने किया समीक्षा*


देवरिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा 26 मार्च तक चलाये गये बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा अभियान के प्रभारी,जिला महामंत्री भाजपा रविन्द्र किशोर कौशल ने अभियान में लगे जिले की टीम के साथ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ किसी भी राजनीतिक दल का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।पार्टी ने तय किया था कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के दौरान सभी 2503 बूथों पर 11 सदस्यों की टीम बनानी है,जिसमे एक अध्यक्ष,एक सचिव,एक बीएलए2,एक मन की बात प्रमुख,एक व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख,एक लाभार्थी प्रमुख,एक महिला प्रमुख,एक युवा प्रमुख,एक सामाजिक श्रेणी प्रमुख,एक प्रभावी मतदाता प्रमुख और एक पार्टी के 6 कार्यक्रमो के प्रमुख बनाना था।जिसमें से लगभग 1500 बूथों की समिति का डिटेल कार्यालय पर मण्डल अध्यक्षों द्वारा जमा किया जा चुका है।

शेष बचे समितियों को मण्डल अध्यक्षों से आग्रह है कि 29 मार्च तक पार्टी कार्यालय पर जमा कर दें।सभी मण्डल अध्यक्ष एक-एक शक्तिकेन्द्र के व्हाट्सएप प्रमुख भी बना कर 29 मार्च तक कार्यालय पर जमा कर दे,जिनके कार्यशाला का आयोजन 30-31 मार्च को किया जाना है।इसके बाद ये लोग 1 अप्रैल से समिति के सभी सदस्यों के पास जाकर सरल ऐप और नमो ऐप डाऊनलोड कराएंगे।

इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय,तेज बहादुर पाल,शिवेश पाण्डेय,राजन मल्ल,यशवंत शाही,सतेन्द्र पाण्डेय,अंकित श्रीवास्तव,शुभम मणि त्रिपाठी,शैलेश शर्मा आदि रहें।

*ईट भट्टे पर हुए हादसे में मृतक और घायलों को दी गई राहत चेक*


देवरिया । जिले में कुछ दिन पूर्व रामपुर कारखाना ने ईंट भट्ठे पर हुये हादसे में मृतक और घायलों को आज जिला अस्पताल पहुच ईंट भट्ठा संघ के पदाधिकारियों के साथ भट्टा मालिक द्वारा आर्थिक सहायता दी गई।

जिनमें मृतक स्वर्गीय यशवंत की पत्नी सीमा को 5लाख 50हजार दिया गया।वही घायलों में सरोजिनी पत्नी बलदेव को 50000,जमुनी पटेल पत्नी महावीर पटेल को 50000 की सहायता राशि का चेक दिया गया।

इस दौरान पूर्व एमएलसी,अध्यक्ष ईंट भट्ठा संघ महेंद्र यादव ने कहा कि भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर भी हमारे परिवार के सदस्य की तरह होते है।इसलिये हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इनके सुख-दुःख में हम बराबर के हिस्सेदार बने,अतः आज हम सभी ने मृतक और घायलों को आर्थिक सहायता दिया है।यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी।एक मृतक और दो घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिया गया है जबकि एक मृतक के परिजन घर चले गए है वह जब आएंगे तो उनको 5 लाख का चेक आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा।

इस दौरान मुक्तिनाथ त्रिपाठी, संजय राव ,अजीत नाथ त्रिपाठी, संजीत नाथ त्रिपाठी उर्फ संजू ,त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, अनिल मिश्रा , संजय मिश्रा सोनू खान उपस्थित थे।

*जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन व टूलकिट योजना अन्तर्गत रेडीमेड गारमेन्ट हेतु प्रशिक्षित 100 महिलाओं को वितरित किया गया सिलाई मशीन*


देवरिया । आज विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में स्थानीय प्रेम वाटिका, रामगुलाम टोला, देवरिया में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया के सौजन्य से एक दिवसीय वर्कशाप सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश चन्द्र तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, देवरिया द्वारा की गई।

रवीन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी देवरिया, जयनाथ कुशवाहा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रामजी त्रिपाठी हस्त शिल्प संवर्धन अधिकारी, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प बडलालपुर, वाराणसी, अभय कुमार कुमार सुमन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, भाजपा देवरिया सदस्य सतर्कता निगरानी समिति दिशा, देवरिया च विजेन्द्र राय लवली, प्रख्यात पर्यावरण प्रहरी, देवरिया की गयी गरिमामयी उपस्थिति रही।

उ०प्र० शासन एवं उद्योग निदेशालय उ०प्र० कानपुर द्वारा चलाये जा रहे एक जनपद एक उत्पाद कौशल उन्नयन व टूलकिट योजना अन्तर्गत रेडीमेड गारमेन्ट हेतु प्रशिक्षित 100 महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण मा० जनप्रतिनिधि व मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा वितरण किया गया।

टूलकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में शीला देवी पत्नी अशोक पाल सोमनाथ नगर बमनी, ललीता देवी पत्नी तारकेश्वर सोमनाथ नगर बननी रामकली शर्मा पत्नी संजय शर्मा नौतन हथियागढ़ नुजहत जहाँ पत्नी नसीम अन्सार मेहड़ा पुरवा व सरोज शर्मा पत्नी शम्भू शरण शर्मा नौतन हथियागढ़ द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा अवगत कराया कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी। अन्त में उपायुक्त उद्योग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

*भाजपा सरकार में माफियाओं की लॉकअप की आती है फोटो: शलभ*


देवरिया।भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार शहर से गांव तक के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार कार्य का सहारा दे रही है।युवाओं और महिलाओं को बेहतर शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, रोजगार के बेहतर अवसर मिलें इसके लिये मोदी और योगी सरकार विभिन्न योजनाओं को चला रही है।

उक्त बातें नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 रजला के काली मंदिर परिसर में भाजपा द्वारा आयोजित युवा व महिला संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा।उन्होंने कहा कि सपा की सरकार थी प्रदेश में तो युवा बेरोजगार और महिलायें गुंडे-माफियाओं के अत्याचार से पीड़ित थी।पूरे प्रदेश में चारों तरफ लूट,भ्र्ष्टाचार,अराजकता,गुंडई व्याप्त था।उस समय उत्तर प्रदेश में सपा की नही माफियाराज की सरकार थी।लेकिन योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद माफियाओं,गुंडो के खिलाफ चुन-चुन कर कार्यवाही हुयी।पहले माफियाओं की बंदूक के साथ फोटो आती थी अब पुलिस के लॉकअप की आती है।

कार्यक्रम प्रभारी,भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सुधांशू रंजन मिश्र ने सभी अतिथियों को माला पहना तथा आयोजक मनोज निषाद ने सभी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

संवाद कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष भाजपा राजेश कुमार मिश्र,नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय,निकाय चुनाव संयोजक नित्यानंद पाण्डेय,भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,भाजयुमो कार्यालय प्रभारी अंकित मणि त्रिपाठी ने भी अपनी बात रखी।

इस दौरान चंद्रशेखर विश्वकर्मा,अशोक यादव,विवेक यादव भोलू,पवन तिवारी,संदीप निषाद,सूर्य प्रकाश पटेल,अश्वनी मणि बजरंगी,विवेक दूबे,अविनाश श्रीवास्तव आदि रहे।

*अपराधियों को जाति से क्यों जोड़ रहा विपक्ष-साक्षी महाराज*


देवरिया। अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पेश बजट दलित,शोषित,वंचित,किसान और मध्यम वर्ग सभी के भले वाला है।अपने इतने बड़े राजनीतिक जीवन में मैंने पहला ऐसा बजट देखा जिसके पेश होते समय सत्ता पक्ष से ज्यादे विपक्ष के लोग ताली बजा रहे थे।

उक्त बातें एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे देवरिया पीडब्लूडी डाक बंगले पर सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि यह बजट नये भारत के संकल्प को पूरा करेगा।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिये छोटे छोटे दलों के बन रहे गठबन्धन पर के सवाल का जबाब देते हुये उन्होंने कहा यह हम लोगो के लिए अच्छी बात है कि हमको अलग-अलग नही एक मोर्चे पर ही लड़ना पड़ेगा,लेकिन एक सत्य यह भी है कि मेढक को कभी एक तराजू में नही तौला जा सकता।प्रयागराज की घटना पर उन्होंने संवादाताओं के सवाल पर कहा कि वह सपा ,रामगोपाल यादव और पूरे विपक्ष से पूछना चाहते है कि अपराधियों को क्यों वह लोग जाति विशेष से जोड़कर देखते है।

योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी जाति का अपराधी अगर अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा,पुलिस की गोली,हवालात ही मिलेगा और उसके घर पर बाबा का बुलडोजर ही चलेगा।

विपक्ष के आरोप की सरकार सीबीआई,ईडी का प्रयोग केवल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार जहा है वे वहा केवल आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है तो उन्हें पकड़े के लिये सीबीआई और ईडी ही जायेगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज जायेंगे।

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

सांसद साक्षी महाराज के देवरिया पहुचने पर पीडब्लूडी डाक बंगले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके,माला और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

निवर्तमान नपाध्यक्ष अलका सिंह ने बुके देकर तो किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अजय दूबे वत्स,राजेश कुशवाहा,कृष्णानन्द गिरी,आनन्द शाही,अरुण मिश्र,पवन गुप्ता,मनमोहन मिश्र,ओम तिवारी,पंकज तिवारी,रत्नेश मिश्र आदि रहें।

उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित हुए दयानंद भाई


देवरिया । समाज के लिए लाड़ों , लड़ नहीं सकते तो लिखों, लिख नहीं सकते तो बोलों, बोल नहीं सकते तो साथ दो, साथ नहीं दे सकते, तो जो लिख और बोल रहे हैं ,जो लड़ रहे हैं, उनका अधिक से अधिक सहयोग करें और संघर्ष के लिए ताकत दे।

यह भी नहीं कर सकते तो कम से कम उनका मनोबल न गिरावें, क्योंकि कहीं न कहीं वे आपके हिस्से के लिए लड़ रहे हैं।इन सारी बातों को ताकत दे तभी समाज सेवा के वास्तविक उद्देश्यों को हासिल किया जा सकता है।

उक्त बातें मेरठ के जिला जज अशोक सिंह कुशवाहा समाजसेवी दयानंद भाई को सम्मानित करने के दौरान कहीं ,उन्होंने कहा की दयानंद का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है। इनके उत्कृष्ट कार्य सराहनीय है।

अपनी क्षमता के अनुसार गले में तख्ती लटका कर क्षेत्र की सामाजिक समस्यायों के निदान को लेकर आम लोगों को जागृत करते हैं। किसानों के फसलों की बर्बाद को लेकर छुट्टा पशुओं के लिए सरकार से निदान निकलवाने की बात उठाते हैं।

भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों की ठहराव को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हैं ।टूटी हुई सड़कों के मरम्मत की मांग उठाते हैं। यू पी, बिहार सरहद को जोड़ने वाली नदियों पर पक्के पुल की मांग करते हैं ।भीड़ भाड़ ट्रेन यातायात के रास्तों पर फ्लाईओवर की मांग करते रहे।इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर मेरे मन में इन्हें सम्मानित किए जाने का भाव था।

इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अरविंद सहाय, समाजसेवी सच्चिदानंद शाही, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य सुरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राधारमण कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य हरिराम यादव ,जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर चौरसिया, समाज सेवी व सेवानिवृत प्रधानाचार्य राम ज्ञानी आर्य,ओमप्रकाश शाही, अभय सिंह, रामेंद्र शाही ,लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, डॉक्टर प्रदुम सिंह ,आनंद पियूष उपाध्याय, सभासद राजेश गुप्ता, हनुमान जायसवाल, डीके सोनी, संजय कुशवाहा, कामेश्वर प्रजापति, डॉक्टर सतनारायण शर्मा, रामनाथ विद्रोही आदि लोग मौजूद रहे।

*महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रहे मोदी-योगी: विजय लक्ष्मी*


देवरिया।कल अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला सशक्तिकरण की प्रतीक राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान राज्य मंत्री गौतम ने भारत की प्रगति में महिलाओं की भूमिका की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती रहेगी।राज्य मंत्री ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ‘नारी शक्ति’ जैसे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,प्रतिभा पाटिल,कल्पना चावला,साइना नेहवाल,साक्षी मलिक,सुषमा स्वराज आदि के गौरवशाली योगदान को याद किया।उन्होंने कहा कि आज महिला समाज के हर क्षेत्र में आगे है।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विभिन्न प्रभावी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। सियाचीन में तैनाती से लेकर युद्धपोतों पर तैनात होने तक, भारतीय महिलाएं सशस्त्र बलों में हर क्षेत्र के अवरोधों को ध्वस्त कर रही हैं।

भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय और भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने भी आत्मनिर्भर भारत की विकास गाथा में नारी शक्ति के योगदान की सराहना किया तथा भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के दिशा में किये जा रहे कामों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान संजय पाण्डेय,अमरनाथ सिंह,दिनेश गुप्ता,वीरेन्द्र सिंह,सुरेश गुप्ता,अवधेश यादव,आनन्द गौतम,नागेन्द्र सिंह,प्रिंस मिश्र,भगवान यादव,अरुण मिश्र,अजय,राकेश आदि रहें।

डीएम ने कोविड के दौरान अनाथ हो चुके बच्चों, अत्यंत गरीब परिवारों संग खेली होली, दिए तोहफे


देवरिया । डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने होली पर्व पर अनोखी पहल करते हुए सर्वाधिक जरूरतमंद परिवारों, कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों संग आज जिलाधिकारी आवास पर होली खेली।इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों एवं महिलाओं को विशेष तोहफ़े भी दिए जिसे पाकर उनके चेहरे खुशियों के रंग से चमक उठे।

आज दोपहर जिलाधिकारी आवास की रंगत बदली हुई थी। बच्चों संग होली खेलने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। छोटे-छोटे बच्चों एवं अत्यंत गरीब परिवार की महिलाओं की आवभगत स्वयं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी रश्मि सिंह कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को होली खेलने के लिए पिचकारी, गुझिया, मिठाई, पापड़, गुब्बारे, चॉकलेट आदि उपहार के रूप में दिए। इसके बाद उन्होंने आये हुए समस्त अतिथियों संग हर्बल अबीर-गुलाल से होली खेली।

आज जिलाधिकारी के संग होली खेलने वालों में कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चे भी शामिल हुए। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना से जुड़ी रिद्धि पांडेय एवं सिद्धि पांडेय ने आभार जताते हुए कहा कि जिलाधिकारी निरंतर उनका हालचाल लेते रहते हैं और हर त्योहार पर उपहार भेजते हैं। अन्य महिलाओं एवं बच्चों को वन स्टॉप सेन्टर द्वारा आमंत्रित किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि इन महिलाओं ने विगत दिनों जनता दर्शन के दौरान अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया था।

वन स्टॉप सेन्टर की टीम द्वारा इन महिलाओं की वास्तविक स्थिति की जॉच के उपरान्त इनकी समस्याओं का समाधान कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि होली के अवसर पर ऐसे जरुरमंद लोगों को उपहार दिया गया, जिससे उनकी जिंदगी में भी खुशियों के कुछ रंग आ सके।

जिलाधिकारी ने दी जनपदवासियों को होली की बधाई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद वासियों को होली पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व पुराने गिले-शिकवे को भुलाते हुए मिलजुल कर रंग खेलने का होता है। उन्होंने जनपदवासियों मंगलकामना करते हुए सुरक्षित तरीके से होली खेलने का अनुरोध किया।

*अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वहन करें सीएचओ: डीएम*



देवरिया बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स के 161 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रशिक्षित किये गये ।

सीएचओ को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक प्रबंधन, नवजात शिशुओं में खतरे के संभावित लक्षणों की पहचान, रेफर करने की प्रक्रिया, उच्च जोखिम वाले प्रसव की पहचान, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की जानकारी के अलावा जन्म के समय नवजात शिशुओं को त्वरित देखभाल, बच्चे की सांसों का चलना, रक्त संचार, एचडब्ल्यूसी एनसीडी, टेलीमेडिसिन, टीबी, वीडीएमएस सहित कई अन्य मुद्दों से सम्बन्धित जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से दिन प्रतिदिन सीएचओ की  नियुक्ति कर लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि गांव के लोंगो को स्थानीय  स्तर पर प्राथमिक उपचार मिल सके। जिन स्थानों पर चिकित्सकों की उपलब्धता नहीं है, वहाँ सीएचओ ई-संजीवनी के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करा रहे हैं।


कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन प्रशिक्षित सीएचओ के माध्यम से किया जा रहा।  जिलाधिकारी ने  कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों से संवाद भी किया और उन्हें जनहित में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचओ अपनी तैनाती स्थल के 8 किलोमीटर के दायरे में निवास करें और लोगों में स्वस्थ जीवनशैली विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान  चलाए।

प्रत्येक सीएचओ को अपने स्वास्थ्य उपकेंद्र क्षेत्र के आबादी की डेमोग्राफिक एवं हेल्थ प्रोफाइल की जानकारी होनी चाहिए। अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किसी भी प्रकार की बीमारियों को गंभीर होने से बचाएं और बेहतर बदलाव लाएं ।

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि सुरक्षित प्रसव के साथ.साथ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में   सीएचओ की भूमिका अहम होती हैं।   ज़िले में 30 वर्ष  से अधिक उम्र के लोगों में   ग़ैर संचारी रोगों  की जांच और उपचार की सुविधा हेल्थ एंड वेलनेस  सेंटर्स पर उपलब्ध  है।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के क्रियाशील सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती   सहित सभी तरह के लोगों को उचित परामर्श एवं इलाज़ में भी सीएचओ को भूमिका महत्वपूर्ण है हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीबी बीमारी की जांच और उपचार की सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। वहीं गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उचित सलाह की भी जिम्मेदारी इन्ही की है।

कार्यक्रम में देवराहव बाबा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल, एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह,  डीपीएम पूनम, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आरपी यादव, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल और हेमनारायण पांडेय प्रमुख तौर   मौजूद रहे।



*बेहतर कार्य की मिली सीख*

हेल्थ एण्ड वेलनेस सलेमपुर की सीएचओ अनीता ने बताया कि प्रशिक्षण में मरीजों को बेहतर सेवा देने की जानकारी मिली।

अपने कार्य स्थल की प्रोफ़ाइल की जानकारी लेने के साथ जीवनशैली विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी जानकारी दी गई ।