देवघर: बुढ़ई थाना क्षेत्र से हो रही अवैध मवेशी तस्करी गिरोह का उदभेद्न बुढई पुलिस ने किया
देवघर। बुढ़ई थाना क्षेत्र से अवैध रूप में हो रही मवेशी तस्करी गिरोह का उदभेद्न बुढई पुलिस ने किया है। आज सुबह पुलिस ने मवेशी से लदे 3 वाहनों में गाय, बछड़ा सहित 59 पशुओं को पुलिस ने जब्त किया है।
पशु व्यापारी, चालक और वाहन के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । वहीं 9 अभियुक्तों को बुढई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीन वाहन में गाय और उनके बछड़े बिहार के चकाई, देवीपुर, बुढई, मारगोमुंडा के रास्ते बंगाल की ओर ले जाए जा रहे थे। इसी क्रम में बुढई पुलिस को गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढ़ई बाजार के मुख्य सडक पर वाहन चेकिंग लगाया | इस दौरान संदेह के आधार पर तीन वाहन पुलिस ने रोका । वाहन के चालक से पूछताछ के बाद संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली | वाहन में लदे मवेशी, बछड़ा से संबधित कोई वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस ने सभी तीन वाहन के चालक व वाहन में सवार मवेशी मालिकों को तुंरत हिरासत में लिया। सभी मवेशी को पुलिस ने देवघर के झोसागढ़ी स्थित गौशाला जिम्मेनामा सौप दिया है ।
पुलिस ने बताया कि पशु तस्करों के द्वारा मवेशियों को इस प्रकार झुंड बनाकर मालवाहक वाहन में रस्सी से बांधकर लोड किया गया था । गोवंशीय को अनावश्यक पीड़ा हो ।
हिलडुल भी नहीं पाए |साथ ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी का वैद्य प्रमाण पत्र भी नहीं मिला । पशुओं का चिकित्सीय जांच और परिवहन आदेश पत्र भी नहीं मिला । वाहन में पशुओं का चिकित्सा सहायता साधन का बक्सा भी नहीं था । मवेशियों को वाहन में चढ़ाने और उतारने के लिए कोई व्यवस्था नहीं । आपातकाल स्थिति में पशुओं की चारा और पेयजल, प्रकाश और वायु की भी व्यवस्था नहीं थी । जांच में इन सभी चीजों की नहीं पाए जाने पर पुलिस के द्वारा विधिवत तीनों वाहन और पशुओं को जप्त किया गया ।
Apr 08 2023, 14:04