सरायकेला : हाथियों के झुंड ने 42 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला ग्रामीणों में भय का माहौल
सरायकेला :- हाथियों की झुंड 35 से 84 की संख्या में पालना जंगल में डेरा डाला हुआ है।उसी झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने शनिवार सुबह शौच के लिए निकले एक रोहीन सिंह मुंडा 42 वर्षीय व्यक्ति की कुचल कर मार डाला ।
घटना शनिवार तड़के सुबह चौका थाना क्षेत्र के गांव बालीडीह की है।मृत व्यक्ति की पहचान बालीडीह गांव निवासी 42 वर्षीय रोहीन सिंह मुंडा के रूप में की गई है । वह आज सुबह प्रतिदिन की तरह जंगल की ओर शौच के लिए जा रहा था।
तभी झुंड से बिछड़े एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली।घटना के बाद काफी देर तक मृतक का शव पड़ा रहा ।डर के मारे ग्रामीण इधर गजराज के वहां से निकलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस और चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी और वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवार को मुहावाजा की अग्रिम राशि ५०.००० हजार रुपया दिया गया । ओर आगे की कारवाई के बाद ३.५०.००० हजार दिया जाएगा । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
गजराज का आतंक से कब मिलेगा निजात: ग्रामीण आक्रोशित
झारखंड राज्य में नक्सल की बढ़ती कदम रोकने के नाम नही ले रहा है । उसी तज पर सरायकेला खरसावां जिला क्षेत्र में गजराज की बढ़ती आतंक रोकने की नाम ही नही। जंगल छोड़ कर गजराज का झुंड गांव में प्रवेश कर जाते ओर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लेता । ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ईचागढ़,कुकडू, लापांग, सिरूम,हेसालोंग , ईचाडीह, सह दर्जनों गांव साथ ही चौका चांडिल नीमडीह कपाली आदि रहना क्षेत्र में आज के समय गजराज की आतंक की साए में ग्रामीणों जीने पर मकबूर हो गया ।
प्रत्येक दिन गजराज का झुंड जंगल छोड़कर भोजन की तलास में गांव में घुस जाते हे।घर को पहला टारगेट बनाते हे।कच्चे मकान को तोड़कर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लेते हे।मनुष्य को देखते ही आक्रोशित जाकर दौड़ाने लगते ओर नजदीक मिलने पर कुचल कर मार डालते ।अब तो ग्रामीणों सरकार और वन विभाग के प्रति विश्वास उठ गया। झारखंड सरकार हाथी भेजकर हमे और हमारे बच्चे को मारने की साजिश रच लिया है।अब एक ही मात्र ईश्वर पर भरोसे रह गया मारे या रखे हमे जिंदा ।
Apr 08 2023, 13:58