श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया
सरायकेला : श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा कॉलेज मोड़ चांडिल द्वारा गुरुवार को रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया।
बजरंग दल अखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह, भाजपा नेत्री सारथी महतो, झामुमो नेता पप्पू वर्मा, जिला परिषद ओमप्रकाश लायक, समाजसेवी सपन साहू, जायदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, मधु गोराई आदि अतिथियों को हनुमान जी के दुपट्टा पहना व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
जुलूस के दौरान खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज खेल व करवत का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों द्वारा जलते मोमबत्ती शरीर पर गिराना, मुंह पर किला भौकना, जमीन पर लेट कर नारियल फोड़ना, आपस में दमखम का प्रदर्शन और तलवार बाजी के करवत ने लोगों के दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।
जुलूस देखने के लिए चांडिल बाजार में घरों की छतों पर महिला पुरुष बच्चे सभी उत्साह पूर्वक खेल को देख रहे थे। राम भक्तों के स्वागत के लिए रास्ते में सामाजिक संगठनों द्वारा पानी चना आदि शिविर लगाया गया था। इस दौरान पूरा चांडिल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों के चेहरे पर खुशी और उत्साह की झलक देखी गई। जुलूस को देखते हुए टाटा पुरुलिया हाईवे एन एच 32 पर सभी वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया गया था। इस दौरान पूरे चांडिल के बाजार में थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था।
इस अवसर पर समाजसेवी राकेश वर्मा, अखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव चंदन वर्मा, कोषाध्यक्ष समीर कुंडू, लाइसेंसी दिवाकर सिंह, गणेश वर्मा, मनोज राय, मनमन सिंह, लालटू दास, राहुल वर्मा, राजू दत्ता, सनातन गोराई, विमलेश मंडल, आकाश महतो, आकाश दास, श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी आदि हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए।
Apr 08 2023, 12:23