नीमडीह : जय राधे गोविंदो के नाम से तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन ,आज रात्रि होगा महा जागरण
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अंतर्गत केतूंगा पंचायत के पाथरडीह (तेंतलो) द्वारा हरिमंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय सार्वजनिक श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया ।आज जागरण महारात्रि को उमेरेंगे श्रद्धालु की भीड़ । 8 अप्रैल को घुलट एब राखाल भोग का होगा आयोजन ।
पाथरडीह द्वारा तीन दिवसीय आयोजित हरिनाम संकीर्तन में छ कीर्तन मंडली शामिल रहे ।आनंद दास गोस्वामी आड़षा पुरुलिया ,भीम दास गोस्वामी ईचागढ़ सरायकेला , दीपक दास गोस्वामी कोटशिला पुरुलिया , कांचन दास गोस्वामी श्यामपुर कोटशिला पुरुलिया , नित्यानंद दास गोस्वामी घाटबेड़ा पुरुलिया ,तुलसी दास गोस्वामी पाथरडीह नीमडीह सरायकेला कीर्तन संप्रदाय ने भाग लिया है।
जहां दलमा जंगल की तराई में बसे विभिन्न पंचायत के ग्रामीण श्रद्धालु कापी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंचकर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे है । इस प्रावण अवसर पर हरीसंकीर्तन महायज्ञ में आज नारायण आईटीआई लुपुंगडिह चांडिल के चेयरमैन डॉ जटा शंकर पांडे ,शांति राम महतो एडवोकेट निखिल कुमार ,हरी साहू आदि उपस्थित रहे।
Apr 07 2023, 19:17