जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्य प्रगति की समीक्षा
मीरजापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे जल जीवन मिशन के काय्र प्रगति की समीक्षा के सम्बन्ध मंे बैठक आहूत की गयी। बैठक में लालगंज, लहंगपुर एवं दुर्गा मोड़ चुनार में अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश परियोजना प्रबन्धक एन0एच0 को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल अतिक्रमण खाली कराये ताकि जल जीवन मिशन कार्य में प्रगति लायी जा सकें।
उन्होेने कहा कि 11 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक दशा में अतिक्रमण खाली करा दिया जाय। हर घर नल से जल योजना में कार्य करे रहे कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मजदूरो व मशीनो की संख्या को बढ़ाते हुये कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो परियोजनाये पूर्ण हो चुकी है, उसके डब्लू0टी0पी0 प्लांट पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा मांग के अनुसार तत्काल विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होने कहा कि अधिशासी अभियन्ता जल निगम स्वंय अथवा अपने अधीनस्थ सहायक/अवर अभियन्ताओं के माध्यम से टीम बनाकर कार्य प्रगति जांच कराते हये प्रत्येक दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वन विभाग द्वारा दिये जाने वाले एन0ओ0सी0 को भी पैरवी करते हुये एन0ओ0सी0 दिलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा लहुरिया दह में चल रहे पेयजल योजना की भी प्रगति समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।












Apr 06 2023, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k