हजारीबाग:सदर विधायक मनीष जयसवाल ने किया"दस दिवसीय नि:शुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह लोक नृत्य उत्सव 2023"के पोस्टर का किया विमोचन
हजारीबाग:- सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप ,हजारीबाग द्वारा आयोजित *"दस दिवसीय निशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला 2023" के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन स्थानीय विधायक कार्यालय में सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया ।
पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव के संदर्भ में संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंडी एवं भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देशय इस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 के बीच किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 7 अप्रैल को स्थानीय प्रधान कैफेटेरिया ,नजदीक बुढ़वा महादेव मंदिर ,अन्नदा चौक में दोपहर 3 बजे किया जाएगा ।
उपरोक्त कार्यशाला में पांच वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोई भी लड़के या लड़कीयां भाग ले सकती है जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यशाला में हजारीबाग के साथ बाहर आए प्रशिक्षक प्रतिभागियों को नृत्य का प्रशिक्षण देगे।
कार्यशाला के दौरान 7 अप्रैल से लगातार 15 अप्रैल तक बच्चो को झारखंड के साथ अन्य पड़ोसी राज्यों के नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 16 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में कार्यशाला में तैयार विभिन्न लोक नृत्यों का प्रस्तुती बतौर लोक नृत्य उत्सव के रूप में किया जायेगा। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
वैसे प्रतिभागी जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए है वो सीधा 7 अप्रैल को उद्घाटन समारोह स्थल प्रधान कैफेटेरिया में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संस्कृतिकर्मी श्री प्रह्लाद सिंह, डॉक्टर भैया असीम,समाजसेवी विशाल वाल्मीकि ,राजकरण पांडे के साथ दीपक कुमार गुप्ता एवं मानसी सिन्हा उपस्थित थे।
Apr 04 2023, 19:53