जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद संतोष कुशवाहा का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव में कोसी-सीमांचल समेत पूरे सूबे में होगा एनडीए का सूपड़ा साफ
पूर्णिया : पूरा देश बदहाली और अराजकता के दौर से गुजर रहा है, देश मे अघोषित आपातकाल की स्थिति है, आर्थिक हो या वैदेशिक नीति, केंद्र की मोदी सरकार विफल साबित हुई है। युवा , किसान, बेरोजगार ,छोटे उद्यमी सभी के चहेरे पर हताशा है, सिर्फ चंद कॉर्पोरेट घराने के चेहरे पर रौनक है। ऐसे में देश के लोग केंद्र की कुशासन की सरकार से निजात चाहती है।वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव निर्णायक है और तय मानिए कि कोसी-सीमांचल समेत पूरे बिहार में भाजपा गठबन्धन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। केंद्र में नई सरकार महागठबन्धन के सहयोग से बनेगी और जनता राज स्थापित होगा।उ क्त बातें जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद संतोष कुशवाहा ने महासचिव मनोनीत होने के बाद पहली बार दिल्ली से पूर्णिया लौटने के क्रम में किशनगंज और बायसी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
दरअसल, श्री कुशवाहा के पूर्णिया लौटने के क्रम में किशनगंज और बायसी में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया और उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर खुशी का इजहार किया गया।
बायसी के परमानंदपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।उन्हें माला पहनाया गया और अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने रोजेदारों को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दी और रोजेदारों के साथ इफ्तार में भी शरीक हुए।
इस अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की अहम जिम्मेवारी मुझे मिली है जिसे मैं चुनौती के रूप में देखता हूँ।संगठन के स्तर पर हम किसी भी दल से अधिक मजबूत हैं, लिहाज़ा दावे के साथ कह सकता हूँ कि पूरे सूबे में महागठ बंधन की 2024 में जीत तय है और 2025 में राज्य में महागठ बंधन की ही सरकार बनेगी।कहा कि इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए वे माननीय मुख्यमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रदेश अध्यक्ष के शुक्रगुज़ार हैं।
उन्होंने सबों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव दस्तक दे रहा है तो अब कई बहुरूपिये आपके बीच आकर घड़ियाली आसूं बहाने का काम कर रहे हैं।इन चेहरे को पहचानिए, ये पहले भी भाजपा की बी टीम बनकर आपकी एकता को तोड़ने का प्रयास करते रहे हैं, इस बार कोई गलती नही होनी चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव के एकसाथ होने से भाजपा की नींद उड़ गई है और वह जयचंद और मीरजाफ़र जैसे लोगों को एकत्रित करने का प्रयास कर रही है। हम एकजुट होकर उनके मनसूबे को नाकाम कर देंगे, क्योंकि यह देश गंगा-जमुनी तहजीब से ही चलेगा, नफरती सौदागरों और उनके एजेंट से सावधान रहने की जरूरत है।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव अविनाश सिंह,दीपनारायन यादव, प्रह्लाद सरकार,मो शाहिद रजा,शकिलूर रहमान, मनोज दर्वे, कुरबान अली,मंजूर आलम,मो आजम,गुलाम नूरानी,मो ग़ुलाम नबी, सलमान अहमद, चंदन मजूमदार ,राजेश राय ,प्रशांत कर मुखिया जी, मो ख़ुर्शीद, मजहर आलम, अनिल यादव पूर्व जिला पार्षद आश करण जैन, मनोज कुमार विश्वास, कन्हैया विश्वास, सुशांत कुशवाहा आदि मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Apr 04 2023, 18:03