रातोंरात बुलडोजर लगाकर सैकड़ों ट्राली व डंपर मिट्टी, बालू की निकासी की जा रही
करनैलगंज(गोंडा)। रातोरात बुलडोजर लगाकर सैकड़ों ट्राली व डंपर मिट्टी, बालू की निकासी की जा रही है। जबकि खनन के लिए मिली अनुमति में मजदूरों से मिट्टी की खुदाई करने को कहा गया है। सकरौरा ग्रामीण व ग्राम बसहिया, ग्राम मुंडेरवा की सीमा पर खनन माफियाओं की निगाहें जमी हुई हैं।
सरयू नदी का किनारा और 3 ग्राम पंचायतों की सीमा पर इस समय खनन विभाग की मिलीभगत है जबरदस्त तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है। देखा जाए तो इस खनन से सरकार को मुनाफा कम है तो खर्चा ज्यादा करने पड़ेंगे। जहां पर मिट्टी खनन हो रहा है वहां पर बालू व मिट्टी निकालने वाले वाहनों के आवागमन से सड़कें बर्बाद हो रही है। जो खनन विभाग की आमदनी से कहीं ज्यादा महंगे दामों पर बनी है। सकरौरा ग्रामीण के गज्जू पुरवा और सरयू नदी के बीच ग्राम सकरौरा ग्रामीण, ग्राम बसहिया व ग्राम मुंडेरवा की सीमा है।
मात्र कुछ जमीन सकरौरा ग्रामीण में अन्य 2 गांव की पड़ रही है। जिसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। 80 नंबर नाम से मशहूर एक गाटा संख्या जो कभी बालू खनन का अड्डा था। चोरी छुपे लोग बालू खोदकर बेचते रहे हैं। उस पर खनन विभाग ने खनन का पट्टा दिया है और प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली मिट्टी खोदी जा रही है। यही नहीं जहां पर खनन हो रहा है उस जगह पर हाईटेंशन बिजली का टावर पोल लगा हुआ है जिसके चारों तरफ मिट्टी का खनन हो रहा है आने वाले बरसात के महीने में तेज बारिश के दौरान वह हाईटेंशन बिजली का टावर पोल भी गिरने की संभावना बन गई है।
मजे की बात यह है कि अब तक लोग चोरी छुपे मिट्टी खोदकर 600 रूपए ट्राली बेचते थे और अब खनन विभाग का पट्टा मिलने के बाद 300 रूपए के रॉयल्टी और मिट्टी भरवाई की कीमत 200 रूपए अलग से वसूल होने से मिट्टी का दाम 1000 रूपए प्रति ट्राली हो गया है। इस खनन से खनन का पट्टा लेने वाले लोगों का फायदा वहीं सरकार को लाखों का चूना लग रहा है।
सड़कें बर्बाद हो रही हैं। चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं जमीन की सतह से करीब 8 फीट नीचे तक गड्ढे खोदे गए हैं। जो आने वाले बरसात के महीनों में और सरयू नदी में बाढ़ की स्थिति होने पर बाढ़ की नौबत ला सकते हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि खनन संबंधी जानकारी होने पर जांच कराई गई तो पता चला कि खनन विभाग की तरफ से पट्टा स्वीकृत किया गया है।
खनन इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश जायसवाल का कहना है कि करनैलगंज में एक खनन का अनुज्ञा पत्र जारी किया गया है। जहां मिट्टी खनन की स्वीकृति दी गई है। अभी जल्द ही एक शिकायत पर जांच की गई कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है यदि उनके द्वारा जेसीबी से खुदाई या बालू की निकासी की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Apr 04 2023, 17:58