गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अन्य अनाजों की तुलना में सबसे अधिक होती है : करुणा शांकर
मनकापुर गोण्डा। मंगलवार को बभनजोत ब्लाक के केशव नगर ग्रांट पूर्वी में दयाल ग्रुप कृषक गोष्ठी किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद। मुख्य अतिथि के रूप में कम्पनी के रीजनल हेड करुणाशंकर मिश्रा व एरिया मैनेजर रजनीश तिवारी द्वारा बताया गया की सामान्य गेहूं प्रजाति के मुकाबले कनक मोती मे 25% अधिक उपज प्राप्त होती है।
कनक मोती में एक अंकुरण में 16 से 17 वियास कर हो जाते हैं और इसकी लंबाई 107 से 110 सेमी तक होता है,और एक बाली में 60 से 70 दाने होते हैं।इसकी ऊपज एक एकड़ मे 20 से 21 कुंटल होते हैं। गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है देश के कुल खाद्यान्न उत्पादन में गेहूं का योगदान लगभग 37% है ।
गेहूं में प्रोटीन की मात्रा अन्य अनाजों की तुलना में सबसे अधिक होती है । इसलिए खाद्यान्न के रूप में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसकी मांग दुनिया भर में रहती है l किसानों को फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए बीजों का सही से चयन करना अति आवश्यक है जिससे किसानों को ज्यादा फायदा हो सके।
इस किसान गोष्ठी कार्यक्रम मे खाद बीज डीलर धनीराम वर्मा,आशीष पटेल,जोगेश वर्मा,राजकुमार वर्मा,रामविलास जायसवाल,और क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
![]()
Apr 04 2023, 16:05