चतरा -पालमू सीमा पर एंटी नक्सली अभियान में कल पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर आला अधिकारियों ने अभियान टीम को दी बधाई
कल के इस मुठभेड़ में मारे गए 5 कुख्यात नक्सली,थी इन पर 25 लाख तक कि इनाम
पलामू : बीते कल चतरा और पलामू सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस एवं अभियान में लगे टीम नें कुख्यात नक्सली गौतम पासवान को मारने में सफलता प्राप्त की है।
साथ हीं इस अभियान के दौरान इसमे 5 लोग एनकाउंटर में मारे गए हैं । जिसमें दो के ऊपर 25-25 लाख का इनाम घोषित था वही 3 पर पांच 5-5 लाख का इनाम घोषित थे। , दो एके-47 दो इंसास राइफल और 2 कंट्री मेड हथियार बरामद किए गए है ।
चतरा मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों का हौसला बढ़ाने डीजीपी अजय सिंह एवं एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर पहुंचे ।लावालौंग सीआरपीएफ कैंप। आईजी अभियान एवी होमकर समेत अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे । एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी, 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत जिले भर के पुलिस व पारा मिलिट्री फोर्सेस के अधिकारी मौजूद हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का हौसला अफजाई करने के बाद मीडिया को संबोधित करते डीजीपी अजय कुमार सिंह पुलिस की सफलता की बधाई दिए ।
Apr 04 2023, 15:33