सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे इन्द्र भूषण सिंह आलोक के नामांकन की वैद्यता पर पैक्स के अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने जताई आपत्ति, रद्द किये जाने की मांग की
मुजफ्फरपुर : सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे इन्द्र भूषण सिंह आलोक के नामांकन की वैद्यता पर मोहम्मदपुर मुबारक पैक्स के अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने आपत्ति जताते हुए नामांकन को रद्द किये जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि नियमानुकूल इन्द्रभूषण सिंह आलोक की दावेदारी रद्द होनी चाहिए। क्योंकि चुनाव प्राधिकार के निदेश के विपरीत अपने नामांकन-पत्र में उन्होंने न सिर्फ विशेष निगरानी के न्यायालय में विचारधीन मामला कांड 3 / 2012 को छुपाया है बल्कि उनके खिलाफ विचाराधीन हरिजन ऐक्ट मामला 351 / 2018 के संदर्भ में भी किसी तरह का उल्लेख नहीं किया है।
पैक्स अध्यक्ष श्री शर्मा का दावा है कि नामांकन के उपरांत स्क्रूटनी के समय जब उन्होंने साक्ष्य के साथ आपत्ति प्रस्तुत किया तो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदा० पूर्वी ने आपत्ति लेने से इन्कार कर दिया। ऐसे में चुनाव के निष्पक्षता पर श्री शर्मा ने संदेह व्यक्त किया है।
वही उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे चंदेश्वर चौधरी के खिलाफ किशनपुर बलौर कुढ़नी के पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने आरोप लगाया है कि श्री चौधरी ने जिस पैक्स समिति की तरफ से नामांकन दिया है वह डिफॉल्टर है। जबकि नियमानुसार, जो समिति डिफॉल्टर है उसके अध्यक्ष किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के लिए वैद्य नहीं है। ऐसे में पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने उनके नामाकंन की वैद्यता पर सवाल खड़ा करते हुए अविलंब जाँच कर उनकी चुनावी दावेदारी रद्द करने की माँग की है।
निदेशक प्रोफेशनल पद पर चुनाव लड़ रहे रमेश सिंह के पैक्स पर पैक्स अध्यक्ष नितिन कुमार ने आरोप लगाया कि गोदाम निर्माण मद 700000/- का बकाया बताया गया है ऐसे में किनारू पैक्स समिति डिफाल्टर घोषित है। इसके बावजूद रमेश सिंह का नामांकन स्वीकृत किया गया है जबकि नियमानुसार जिस समिति पर किसी तरह का बकाया है उसके अध्यक्ष किसी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकते है।
मौके पर उपस्थित पैक्स सदस्य सत्येन्द्र सिंह ने सामान्य निदेशक पद पर चुनाव लड़ रहे नवीन कुमार की पैक्स समिति को डिफॉल्टर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के दफ्तर का चक्कर काट रहे है लेकिन उनके आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाने वाले सभी पैक्स सदस्यों ने प्राधिकार से इस संबंध में सख्त कारवाई करने की माँग की है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 04 2023, 13:39