मुजफ्फरपुर में पहले इथेनॉल प्लांट का होगा शुभारंभ, 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : जिले के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन छह अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। सीएम मोतीपुर के मुरारपुर स्थित इथेनॉल प्लांट के उद्घाटन के अलावा बेला औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे बैग कलस्टर के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ रविवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र और मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से दोनों जगह हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की गई। बेला व मोतीपुर के मुरारपुर में हेलीपैड बनाया गया है। सीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर बेला और मोतीपुर में तैयारी शुरू है। अबतक दोनों जगहों पर कार्यक्रम की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है।
भारत ऊर्जा कंपनी की निदेशक कोमल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री- ने निर्माण कार्य के दौरान भी फैक्ट्री का निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने वादा किया था कि वे इसका उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उद्योग मंत्री समीर महासेठ, आईटी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, सांसद वीणा देवी समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही बैग क्लस्टर कैंपस में बन रहे जीविका के पालना घर, दीदी की रसोई और बिवाडा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।
मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट का निर्माण हो रहा है. जिसमें भारत ऊर्जा और मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के एमडी अभिषेक कुमार ने बताया प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
साथ ही बैग क्लस्टर कैंपस में बन रहे जीविका के पालना घर, दीदी की रसोई और बिवाडा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं।
मोतीपुर में चार इथेनॉल प्लांट का निर्माण हो रहा है। जिसमें भारत ऊर्जा और मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुजफ्फरपुर बायोफ्यूल्स के एमडी अभिषेक कुमार ने बताया प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 03 2023, 19:48