गढ़वा: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में सदर अस्पताल समेत विभिन्न सीएचसी में कोरोना को लेकर किया गया मॉक ड्रिल
गढ़वा :- राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में सदर अस्पताल समेत विभिन्न सीएचसी में कोरोना को लेकर माॅक ड्रिल किया गया। सदर अस्पताल में माॅक ड्रिल के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार व डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
माॅक ड्रिल में कोविड वार्ड में मौजूद वेंटीलेटरयुक्त बेड, आक्सीजन पाइपलाइन, पीएसए आक्सीजन प्लांट समेत सभी उपकरणों को संचालित कर जांच की गई। साथ ही कर्मियों को कोरोना संक्रमित मरीज के आने के बाद उन्हें भर्ती व इलाज के दौरान एहतियात बरतने आदि को लेकर बताया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डा.अनिल कुमार ने बताया कि कोविड अस्पताल में सभी सिस्टम फंक्शनल हैं।
मरीजों के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध हैं, घबराएं नहीं, होगा समुचित इलाज
पीएसए प्लांट से पाइपलाइन के जरिए आक्सीजन को बेड तक आने आदि के बारे में जांच की गई। उन्होंने बताया कि सिस्टम फंक्शनल होने के साथ दवाएं भी उपलब्ध हैं। जबकि 200 जंबो सिलिंडर भी उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। वैसे लोगों को अभी से ही सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौके पर अस्पताल प्रबंधक सच्चिदानंद पांडेय, लैब टेक्नीशियन सुबोध कुमार सिंह, संजय राय, उमेश चंद्रवंशी, एमपीडब्ल्यू विपिन कुमार, जीएनएम प्रियंका शर्मा, डीएमएलटी निशा कुमारी, फार्मासिस्ट हीरामन विश्वकर्मा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
Apr 03 2023, 16:50