रांची: 5 से 16 अप्रैल तक भाजपा मनायेगी सामाजिक समरसता एवं न्याय सप्ताह।
रांची: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर समरसता बढ़ाने का कार्य करती रही है।
पार्टी सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास और सबका विश्वास मंत्र को साकार करने में जुटी है।
प्रदेश महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक सांसद आदित्य साहू ने कहा कि परिवारवाद और व्यक्तिवाद से जुड़ी पार्टियां सामाजिक न्याय और समरसता की बात कर सकती हैं लेकिन उसे कार्यरूप देने में वे विफल साबित हुई है। कहा कि जनता का विश्वास ऐसे पार्टियों से टूटता जा रहा है।
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि 5 अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा स्वच्छता अभियान मंडल स्तर पर मनाई जाएगी जिसके प्रभारी
प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, 6 अप्रैल को स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाई जाएगी जिसके प्रभारी प्रशिक्षण सह प्रमुख सुमन कुमार,6 अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसके प्रभारी रमाकांत महतो, 7 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर मेघावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा .
जिसके प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, 7 अप्रैल को अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर फल वितरण किया जाएगा जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्त अरुण झा, 13 अप्रैल अनुसूचित जाति के द्वारा जिला स्तर पर सभी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी
जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा, 15 अप्रैल ओबीसी मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछड़े एवं गरीब वर्ग के लिए किए गए कार्यो की चर्चा के लिए प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, 16 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे जिसके प्रभारी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक बनाए गए हैं।
Apr 02 2023, 20:35