/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया Gonda
बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में औचक पहुंची मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली ने नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया और बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल जवाब किए। कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्य विकास अधिकारी पहुंची और सीधे बच्चों के बीच जाकर उनसे संवाद करना शुरू किया।

बच्चों से सवाल जवाब किए और नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने सीडीओ के सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सीडीओ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।

उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान के बारे में बताते हुए प्रत्येक पढ़ने वाले बच्चों से पास पड़ोस के गैर नामांकित बच्चों को स्कूल लाने से संबंधित सुझाव दिया। बच्चों से उनके भविष्य में क्या बनने की इच्छा है इस पर बहुत सारे सवाल जवाब किए और बच्चों ने बेबाकी से उसका उत्तर दिया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की करीब एक दर्जन बच्चों को उन्होंने निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षकों में गौसिया, चितरंजन त्रिपाठी, प्रदीप कुमार मोरिया, नीतू सिंह, आरती निषाद, सानिया सिद्दीकी, रागिनी सिंह, शालू श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, शिल्पी मौर्या सहित भारी संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।

अतिक्रमण की वजह से नगर की सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल


करनैलगंज(गोंडा)। एक तरफ ईद का त्योहार तो दूसरी तरफ सहालग की बाजार में भीड़ के चलते नगर में सुबह से शाम तक जाम की नौबत बनी रहती है।

अतिक्रमण की वजह से नगर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। मगर जिम्मेदार लोग जनता की समस्या पर ध्यान देना उचित नही समझ रहे हैं।

नगर करनैलगंज में अतिक्रमणकारियों की वजह से आये दिन जाम की स्थित बनी रहती है। सड़क के दोनों तरफ पटरी पर दुकानदार अपनी दुकानें सजा कर बैठते हैं। उसके बाद ठेला लगाकर अस्थाई दुकानदार अपनी दुकानें लगा लेते हैं। ऊपर से बैटरी रिक्शा वालों ने बाजार में रिक्शा दौड़ा कर जाम को जबरदस्त बना दिया है।

जिससे छोटा सा वाहन निकलते ही जाम की स्थित पैदा हो जाती है। लोगों को धूप में खड़े होकर आगे बढ़ने का इंतजार रहता है। कुछ दुकानदार अपने दुकानों के आगे टीनशेड या तिरपाल लगाकर उसके नीचे दुकाने लगाते हैं। गोंडा लखनऊ मार्ग पर पटरी पर पूरी तरह से अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे लोग ने सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके दुकानों पर सामान खरीद रहे हैं। जिससे अस्पताल चौराहा, मौर्यनगर चौराहा व सकरौरा चौराहे के आसपास अक्सर जाम लगता रहता है।

एसडीएम हीरालाल ने बताया कि नगर पालिका के ईओ को अतिक्रमण हटाने के लिये निर्देशित किया जा रहा है।

लूट की घटना के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज कर लिया मुकदमा


करनैलगंज(गोंडा)। दुकान बंद करके घर वापस लौट रहे सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है। शनिवार की देर शाम बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर अंतर्गत कंजिया चौराहे पर सराफा का व्यापार करने वाले करनैलगंज कस्बे के निवासी कमल किशोर उर्फ नीलू सोनी दुकान बंद करके वापस आने के लिए खड़े थे उसी बीच एक बाइक सवार ने करनैलगंज तक चलने की बात कही।

इसी पर व्यापारी ने लिफ्ट लेकर उस बाइक से करनैलगंज की तरफ चल दिया। करनैलगंज नगर से 3 किलोमीटर दूर बरखंडी नाथ मंदिर के समीप पहुंचने पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार उन बदमाशों का साथी था वह रुक गया, तो बदमाशों ने एक फायर करके उसे धमकाया और असलहे की बट से उसके सिर पर वार किया और आधा किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवरात रखे झोले को छीन कर फरार हो गए।

मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व सीओ नवीना शुक्ला ने जांच शुरू की और कंजिया चौराहे तक जाकर उसके दुकान में भी जांच किया। अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला मगर पुलिस के हाथ खाली रहे। देर रात्रि करीब 12 बजे घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज पहुंचे।

उन्होंने भी घटना की पूरी छानबीन की। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने धारा 394 के अंतर्गत पीड़ित कमल किशोर की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है।

सीओ नवीना शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

मार्ग दुर्घटनाओं में दो घायल, एक गंभीर


करनैलगंज(गोंडा)। शनिवार की देर शाम अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक आबकारी विभाग के अधिकारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 

   

शनिवार की देर शाम मुंडेरवा गांव में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे बाइक सवार आदर्श प्रताप सिंह (21) पुत्र प्रदीप सिंह लखनऊ रोड स्थित सनराइज गार्डन के सामने गौवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। 

जहां चिकित्सकों की टीम उपचार में लग गई। वहीं दूसरी तरफ भंभुआ पुलिस चौकी के आगे भूलियापुर के पास अपनी कार से लखनऊ की तरफ जा रहे आबकारी विभाग के अधिकारी अलंकार सिंह पुत्र आनंद विजय सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी बलरामपुर की कार से ऑटोरिक्शा की भिड़ंत हो गई। 

जिनमें अलंकार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों सहित उनके रिश्तेदार अतुल सिंह सीएचसी करनैलगंज लाये जहां चिकित्सक सौम्या श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों रूपयों की चोरी की घटना का अनावरण


गोण्डा । थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत जगन्नाथपुरी जानकीनगर के रहने वाले गल्ला व्यापारी स्व0 कमल मंगल के घर से लाखों रूपयों की चोरी होने का मामला सामने आया था। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम द्वारा फाॅरेंसिक, डाग स्क्वायड सहित अन्य टीमों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। वादी अर्पित मंगल पुत्र स्व0 कमल मंगल निवासी जगन्नाथपुरी जानकीनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी स्वाट को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 02 शातिर चोरों-01. संदीप कुमार उर्फ राममिलन, 02. रोहित कुमार को कचेहरी स्टेशन के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8,13,450/- भारतीय व 32,750/- रूपये नेपाली मुद्रा व 02 अदद चाभी व 01 अदद आधार कार्ड व 01 अदद काला बैग, 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 01 अदद मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25,000/- रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

सीडीओ व विधायक प्रतिनिधि ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ


गोण्डा। आज शनिवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से स्कूल चलो अभियान 2023, तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपद में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर के विद्यालय में प्रवेशित कक्षा एक एवं कक्षा छ: के छात्र -छात्राओं का जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह व विधायक प्रतिनिधि कटरा बाजार, ब्लाक प्रमुख हलधरमऊ ने तिलक लगाकर तथा पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को कार्यक्रम के दौरान पुस्तक भी वितरण किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं एवं अन्य जनमानस को स्कूल चलो अभियान-2023, तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। और आप लोगों के माध्यम से अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाय, ताकि संचारी रोग से बचाव किया जा सके।वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित सभी बच्चों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी जनमानस को स्कूल आने के प्रति जागरूक करें एवं अपने घरों के आसपास साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक प्रतिनिधि कटरा बाजार/ ब्लाक प्रमुख हलधरमऊ वैभव सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य जनमानस का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में सभी को स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ, मा० ब्लाक प्रमुख हलधरमऊ वैभव सिंह, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, विनोद कुमार जयसवाल, विद्याभूषण सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान*


गोंडा- जिला मुख्यालय पर एक बड़े आयोजन के साथ जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत जहां घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जाएगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि जनपद में आज यानि एक अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की जांच के लिए अमूमन हर साल 25 प्रतिशत जांचें लक्षित रहती थी। जबकि अब इसकी क्षमता करीब दोगुनी दी गई। इस वर्ष जिले में 70 प्रतिशत जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने वर्ष वार चिन्हित मरीजों का आंकड़ा भी बताया।

गोंडा जनपद में वर्ष वार वेक्टर जनित रोग 

वर्ष 2022 में डेंगू से ग्रसित 188, मलेरिया से ग्रसित 13, जेई से ग्रसित 03, एईएस से ग्रसित 51, चिकनगुनिया से ग्रसित 04, स्क्रब टाइफस से ग्रसित 05 जबकि कालाजार से ग्रसित मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गयी | वर्ष 2021 में डेंगू से ग्रसित 137, मलेरिया से ग्रसित 01, एईएस से ग्रसित 23, चिकनगुनिया से ग्रसित 02, कालाजार से ग्रसित 01 और जेई तथा स्क्रब टाइफस के कोई केस नहीं मिले | वहीं वर्ष 2020 में डेंगू से ग्रसित 17, मलेरिया से ग्रसित 02, एईएस से ग्रसित 25, कालाजार से ग्रसित 01 तथा जेई, चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस से ग्रसित मरीजों की संख्या शून्य रही |

नोडल अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे ‘संचारी रोग’ कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल के रूप में कार्य कर रहा है जबकि अन्य विभागों को सहयोग करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ लारवारोधी गतिविधियां और फागिंग भी कराई जा रही है। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ पर जिले में मलेरिया निगरानी में सुधार और वार्षिक रक्त परीक्षण दर। 10 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

कालाज़ार व फाइलेरिया पर रहेगा जोर

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक फाइलेरिया और वर्ष 2023 के अंत तक कालाजार खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में कालाज़ार से प्रभावित गांवों में शत-प्रतिशत आवासों को पक्का और बालू मक्खी प्रतिरोधी बनाया जाएगा। फाइलेरिया से प्रभावित गांवों में माइक्रोफाइलेरिया की दर शून्य के तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक परीक्षण किया जाएगा। हाथी पांव या लिम्फेडेमा के रोगियों को स्व-देखभाल के लिए एमएमडीपी किट वितरित की जाएगी और हाइड्रोसील के शत-प्रतिशत रोगियों की सर्जरी सुनिश्चित की जाएगी।

*ग्राम न्यायालय का अधूरा कार्य पूरा कराने की मांग, अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*


गोंडा- काफी जद्दोजहद के बाद करनैलगंज को मिले ग्राम न्यायालय का धन के अभाव में भवन निर्माण ना हो पाने के कारण उसका संचालन नहीं हो पा रहा है। भवन निर्माण पूर्ण कराकर न्यायालय का संचालन कराने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। तहसील करनैलगंज के परिसर में अधूरे पड़े ग्राम न्यायालय के कार्य पूर्ण कराने की अधिवक्ताओं ने मांग की है।

शनिवार को बार एसोसिएशन करनैलगंज के अध्ययक्ष प्रतापबली सिंह महामंत्री बाबादीन मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी हीरालाल को ज्ञापन देकर तहसील परिसर में धन के अभाव में अर्धनिर्मित पड़े ग्राम न्यायालय के कार्य को पूर्ण कराकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की मांग की है।

*विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली रवाना, सीएचसी अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी*


गोंडा- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली को सीएचसी अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद आशा, संगिनी, सीएचओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली के दौरान नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।

बीसीपीएम सुरेंद्र यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही विभिन्न तरह के बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है, जिसकी चपेट में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आने शुरू हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में न सिर्फ बीमारियों का प्रकोप शुरू होता है। बीपीएम संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है जो 31 अप्रैल तक चलाया जाएगा।

सीएचसी अधीक्षक डॉ.मोहम्मद मुदस्सिर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के हर व्यक्ति को पूरी सुरक्षा व सहायता मुहैया कराई जाए और क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को संचारी रोगों के प्रकोप से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, जेपी शुक्ला, मनोज कुमार, अर्पण पांडे, बीओसी ज्योति पांडे, सीएचओ अनुराधा जयसवाल, भावना, अजय, मंजू दीक्षित, संगिनी रेनू सिंह, उषा दुबे, सपना सिंह ,गीता सिंह, सुनीता गुप्ता सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

*नए सत्र की शुरुआत में बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण*


गोंडा- करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली ने नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया और बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल जवाब किए।

कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्य विकास अधिकारी पहुंची और सीधे बच्चों के बीच जाकर उनसे संवाद करना शुरू किया। बच्चों से सवाल जवाब किए और नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने सीडीओ के सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सीडीओ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान के बारे में बताते हुए प्रत्येक पढ़ने वाले बच्चों से पास पड़ोस के गैर नामांकित बच्चों को स्कूल लाने से संबंधित सुझाव दिया। बच्चों से उनके भविष्य में क्या बनने की इच्छा है इस पर बहुत सारे सवाल जवाब किए और बच्चों ने बेबाकी से उसका उत्तर दिया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की करीब एक दर्जन बच्चों को उन्होंने निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षकों में गौसिया, चितरंजन त्रिपाठी, प्रदीप कुमार मोरिया, नीतू सिंह, आरती निषाद, सानिया सिद्दीकी, रागिनी सिंह, शालू श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, शिल्पी मौर्या सहित भारी संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।