लूट की घटना के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध दर्ज कर लिया मुकदमा
करनैलगंज(गोंडा)। दुकान बंद करके घर वापस लौट रहे सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने मामले का जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है। शनिवार की देर शाम बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर अंतर्गत कंजिया चौराहे पर सराफा का व्यापार करने वाले करनैलगंज कस्बे के निवासी कमल किशोर उर्फ नीलू सोनी दुकान बंद करके वापस आने के लिए खड़े थे उसी बीच एक बाइक सवार ने करनैलगंज तक चलने की बात कही।
इसी पर व्यापारी ने लिफ्ट लेकर उस बाइक से करनैलगंज की तरफ चल दिया। करनैलगंज नगर से 3 किलोमीटर दूर बरखंडी नाथ मंदिर के समीप पहुंचने पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार उन बदमाशों का साथी था वह रुक गया, तो बदमाशों ने एक फायर करके उसे धमकाया और असलहे की बट से उसके सिर पर वार किया और आधा किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवरात रखे झोले को छीन कर फरार हो गए।
मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व सीओ नवीना शुक्ला ने जांच शुरू की और कंजिया चौराहे तक जाकर उसके दुकान में भी जांच किया। अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला मगर पुलिस के हाथ खाली रहे। देर रात्रि करीब 12 बजे घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज पहुंचे।
उन्होंने भी घटना की पूरी छानबीन की। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने धारा 394 के अंतर्गत पीड़ित कमल किशोर की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ नवीना शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई चल रही है शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Apr 02 2023, 18:06