सरायकेला : सूरज कालिंदी हत्याकांड के चार अपराधकर्मी को पुलिस ने भेजा जेल
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में विगत 24 मार्च को सूरज कालिंदी हत्या कांड में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुरे मामले की मिस्ट्री पुलिस ने सुलझा ली है।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता उन्होंने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष टीम में गठित की गई.अनुसंधान के क्रम में मौजा डोबो में 1.12,+ 1.20 = 2.32 एकड़ लगभग अनुमानित बाजार मूल्य 7 करोड़ रुपए की जमीन जो मृतक सुरज कालिंदी के घर के नजदीक है जिसके बिक्री ( बेचने) में विष्णु महतो और मृतक सुरज कालिंदी दावा करते थे ।
जिसके कारण उक्त जमीन पर को बेचना एवं कब्जा में सक्षम नहीं हो रहे थे. विष्णु महतो ने अमीन जयद्रथ महतो को कब्जा दिलाने और बिक्री का जिम्मा दिया.अमीन जयद्रथ महतो ने सुरज कालिंदी उम्र 40 वर्ष की हत्या की सुपारी 2 अपराधियों को 2 लाख रुपए नगदी,01 स्कर्पियो , 2 रॉयल इनफील्ड बाईक देने पर डील हुई.ओर डील पक्की की पहली किस्त 2 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया.विष्णु महतो और जयद्रथ महतो दोनो साजिशकर्ता ने सुरज कालिंदी की रेकी की .दोनो अपराधकर्मियो ने अपराध स्वीकार भी कर लिया है.पकड़ाए अपराध कर्मियो के निशानदेही पर शुटारो और हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये अपराधकर्मी हुए हुए गिफ्तार - 1. ज्याद्र्थ महतो - उम्र 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय भागीरथ महतो, बंधुगोड़ा ,कपाली ओपी, 2. विष्णु महतो, पिता गणेश महतो, कमार गोड़ा ,कपाली ओपी, 3. संतोष गोप, पिता हेमंत गोप, तामोलिया, 4. राकेश गोराई, पिता मधु सूदन गोराई, तामोलीया सभी चांडिल थाना क्षेत्र के है.जप्त - एक बोलोरो, तीन मोबाइल,
छापामारी दल में डी एस.पी. संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक टोपो,
कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार ,सहित झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे.
Apr 02 2023, 12:25