/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली रवाना, सीएचसी अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी* Gonda
*विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली रवाना, सीएचसी अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी*


गोंडा- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली को सीएचसी अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद आशा, संगिनी, सीएचओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली के दौरान नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।

बीसीपीएम सुरेंद्र यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही विभिन्न तरह के बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है, जिसकी चपेट में बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आने शुरू हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में न सिर्फ बीमारियों का प्रकोप शुरू होता है। बीपीएम संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है जो 31 अप्रैल तक चलाया जाएगा।

सीएचसी अधीक्षक डॉ.मोहम्मद मुदस्सिर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधीक्षक ने सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के हर व्यक्ति को पूरी सुरक्षा व सहायता मुहैया कराई जाए और क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे क्षेत्र के लोगों को संचारी रोगों के प्रकोप से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को हर तरह की चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाए।

इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, जेपी शुक्ला, मनोज कुमार, अर्पण पांडे, बीओसी ज्योति पांडे, सीएचओ अनुराधा जयसवाल, भावना, अजय, मंजू दीक्षित, संगिनी रेनू सिंह, उषा दुबे, सपना सिंह ,गीता सिंह, सुनीता गुप्ता सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

*नए सत्र की शुरुआत में बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण*


गोंडा- करनैलगंज के कंपोजिट विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंची मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली ने नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया और बच्चों के बीच जाकर उनसे सवाल जवाब किए।

कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्य विकास अधिकारी पहुंची और सीधे बच्चों के बीच जाकर उनसे संवाद करना शुरू किया। बच्चों से सवाल जवाब किए और नए सत्र की शुरुआत करते हुए बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान बच्चों ने सीडीओ के सम्मान में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। सीडीओ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान के बारे में बताते हुए प्रत्येक पढ़ने वाले बच्चों से पास पड़ोस के गैर नामांकित बच्चों को स्कूल लाने से संबंधित सुझाव दिया। बच्चों से उनके भविष्य में क्या बनने की इच्छा है इस पर बहुत सारे सवाल जवाब किए और बच्चों ने बेबाकी से उसका उत्तर दिया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की करीब एक दर्जन बच्चों को उन्होंने निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षकों में गौसिया, चितरंजन त्रिपाठी, प्रदीप कुमार मोरिया, नीतू सिंह, आरती निषाद, सानिया सिद्दीकी, रागिनी सिंह, शालू श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, शिल्पी मौर्या सहित भारी संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।

*एक तो अतिक्रमण उसपर सड़कों पर लगी दुकान से चलना हुआ मुश्किल, हर तरह जाम ने बढ़ाई परेशानी*


गोंडा- एक तरफ ईद का त्योहार तो दूसरी तरफ सहालग की बाजार में भीड़ के चलते नगर में सुबह से शाम तक जाम की नौबत बनी रहती है। अतिक्रमण की वजह से नगर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। मगर जिम्मेदार लोग जनता की समस्या पर ध्यान देना उचित नही समझ रहे हैं।

नगर करनैलगंज में अतिक्रमणकारियों की वजह से आये दिन जाम की स्थित बनी रहती है। सड़क के दोनो तरफ पटरी पर दुकानदार अपनी दुकानें सजा कर बैठते हैं। उसके बाद ठेला लगाकर अस्थाई दुकानदार अपनी दुकानें लगा लेते हैं। ऊपर से बैटरी रिक्शा वालों ने बाजार में रिक्शा दौड़ा कर जाम को जबरदस्त बना दिया है। जिससे छोटा सा वाहन निकलते ही जाम की स्थित पैदा हो जाती है। लोगों को धूप में खड़े होकर आगे बढ़ने का इंतजार रहता है। कुछ दुकानदार अपने दुकानों के आगे टीनशेड या तिरपाल लगाकर उसके नीचे दुकाने लगाते हैं।

गोंडा लखनऊ मार्ग पर पटरी पर पूरी तरह से अतिक्रमण फैला हुआ है। जिससे लोग ने सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके दुकानों पर सामान खरीद रहे हैं। जिससे अस्पताल चौराहा, मौर्यनगर चौराहा व सकरौरा चौराहे के आसपास अक्सर जाम लगता रहता है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि नगर पालिका के ईओ को अतिक्रमण हटाने के लिये निर्देशित किया जा रहा है।

*30 दिनों का रोजा कई बीमारियों को खत्म करने में होता है मददगार*


गोंडा- रोज़ा भूख व प्यास बरदाश्त करने का नाम नहीं है, बल्कि अपनी ख्वाहिशात पर काबू पाने का नाम है। इस माहे मुकददस में ज्यादा मुस्तहिक्कीन की मदद करें और अजीज व अकारीब को अपनी खुशियों में शामिल करें। दारुल उलूम यतीमखाना सफविया के सरबराहे आला सैय्यद मुहम्मद शुएबुल अलीम बक़ाई बताते हैं कि माहे रमजान में रोजा रखने को अन्य समाज के अधिकतर लोग केवल दिन भर उपवास रहने के नाम से जानते हैं। लेकिन यह उपवास क्यों रखा जाता है कम लोग ही जानते हैं। जबकि रोजा रखने से व्यक्ति दृंढ़ संकल्पित हो जाता है और बुराइयों से दूर रहता है।

मेडिकल साइंस के लिहाज से रोजा शरीर की तमाम बीमारियां खत्म कर देता है। 30 दिनों का रोजा कई प्रकार की बीमारियों का इलाज है। डॉक्टर बताते हैं कि पेट ही बीमारियों का सबसे बड़ा घर होता है। जो रोजा रखने से सही हो जाता है। रोजा दरअसल एक इम्तहान है। यह सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है। बल्कि आंख, कान, हाथ व पैर पूरे जिस्म को नियंत्रित रखने का माध्यम है। जब मोमिन बंदे ने 30 दिन तक जुबान को झूठ से रोका, हाथ व पैर को बुराइयों के तरफ जाने से रोका, आंखों को बुरी निगाह से रोका, कान को गीबत (चुगली) बुरी व गंदी बाते सुनने से रोका तो 30 दिनों में बुराइयों को छोड़ देने की आदत हो जाती है। उन्होंने कहा कि रमजान का 27 वां रोजा सबसे बड़ा रोजा माना है।

पवित्र माह माहे रमजान के रोजे का इनाम खुशी का दिन यानी ईद अता करता है। इस दिन व माहे रमजान में मोमिन रोजेदार जो भी नेक दुआ मांगता है। खुदा उसे कुबूल करता है। इस माह खासकर गरीबों की मदद की जाती है। रोजेदारों का ऐहतराम सभी मजहबों के लोग करते हैं। सबसे बड़ा व अफजल रोजा 27वां रोजा होता है। जिसे अनेक समुदाय के लोग भी रखते हैं। रोजा रखने से खुदा से नजदीकी हासिल होती है। लोग सतर्कता के साथ त्योहारों की खुशियां अमल में लाएं। तथा सरकार के निर्देशों का पालन करें। आपसी भेदभाव मिटाकर भाईचारे का संदेश देते हुए इस मुबारक रमजान व ईद त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं।

*डीएम ने तहसील सदर गोण्डा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए, समय से निस्तारण का निर्देश*


गोण्डा- शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर गोण्डा में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील सदर गोण्डा में कुल 40 प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध करायें।

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा कुलदीप सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, एसएचओ इटियाथोक, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर में स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, कक्षा एक में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर व पुष्पवर्ष


गोण्डा- आज शनिवार को वर्चुअल माध्यम से स्कूल चलो अभियान 2023, तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने किया। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपद में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर के विद्यालय में प्रवेशित कक्षा एक एवं कक्षा छ: के छात्र -छात्राओं का जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह व विधायक प्रतिनिधि कटरा बाजार, ब्लाक प्रमुख हलधरमऊ ने तिलक लगाकर तथा पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को कार्यक्रम के दौरान पुस्तक भी वितरण किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं एवं अन्य जनमानस को स्कूल चलो अभियान-2023, तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। और आप लोगों के माध्यम से अन्य लोगों को भी जागरूक किया जाय, ताकि संचारी रोग से बचाव किया जा सके।

वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित सभी बच्चों एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज 01 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी जनमानस को स्कूल आने के प्रति जागरूक करें एवं अपने घरों के आसपास साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।

कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक प्रतिनिधि कटरा बाजार/ ब्लाक प्रमुख हलधरमऊ श्री गौरव सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं अन्य जनमानस का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में सभी को स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ, मा० ब्लाक प्रमुख हलधरमऊ श्री गौरव सिंह, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, विनोद कुमार जयसवाल, विद्याभूषण सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत जानलेवा हमला करने के 2 आरोपियों 7 साल सश्रम कारावास व 20 हजार का अर्थदण्ड की सजा*


गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्तों को 07 वर्ष सश्रम कारावास व रु0 20-20 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोप में अभियुक्तगण ननकू खटिक व रंजीत खटिक को 01 अदद अद्धी 12 बोर मय खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना खरगूपुर के पैरोकार का0 राहुल यादव के द्वारा निरंतर की गई। सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट गोण्डा ने 07 वर्ष का सश्रम कारावास व 20-20 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिये छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*


गोंडा- पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद की साइबर टीम को सभी सार्वजनिक स्थानों/संस्थानों में साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत फातिमा इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को साइबर जागरूकता अभियान के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव की आवश्यक जानकारिया दी।

01. साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर-1930/112 पर दें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके।

02. साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।

03. खाते में केवाईसी अपडेट कराने के लिये बैंको द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीवी/पिन नम्बर नही मांगी जाती है।

04. किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।

05. किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह से जांच लें।

06. आनलाइन सेवायें प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक व्यवसाइट से ही प्राप्त करें।

07. अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें।

08. किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यूपीआई आईडी/पासवर्ड न डालें, पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है।

09. एटीएम से पैसा निकालते समय सावधानी बरतें, एटीएम कक्ष में किसी अन्य को प्रवेश न करने दें अथवा गार्ड वाले एटीएम को ही प्रयोग में लायें। अपना एटीएम कार्ड किसी अन्जान व्यक्ति के हाथ में न दें।

10. फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए किसी भी अन्जान व्यक्ति को जोड़ने या मित्र बनाने से बचें।

साइबर जागरूकता अभियान में साइबर क्राइम सेल के आरक्षी हरिओम टंडन व फातिमा इण्टर कालेज गोण्डा के प्रबन्धक व शिक्षकगण मौजूद रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर साइबर हेल्पडेस्क कर्मियों द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर आमजन को साइबर अपराध से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।

राम उत्सव शोभा यात्रा मनकापुर नगर में निकाली गई

मनकापुर ,/गोंडा- चैत रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद मनकापुर द्वारा राम उत्सव शोभा यात्रा मनकापुर नगर में निकाली गई। इस शोभायात्रा में गणेश जी के प्रतीक स्वरूप हाथी सबसे आगे चल रहा था। 

श्री राम दरबार की झांकी, भोलेनाथ, हनुमान जी तथा अन्य देवी देवताओं की झांकी के साथ-साथ मधुर शहनाइयां, भव्यप्रकाश और उसके साथ मनकापुर नगर की सैकड़ों की तादाद में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा भगवान श्री राम जय का उद्घोष करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किए। यह शोभायात्रा बाबा चकचका दास हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मंगल भवन चौराहे तक निकाली गई।

 इस दौरान मनकापुर नगर के निवर्तमान चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता, चेयरमैन पद प्रत्याशी बबलू सोनी, रामकृपाल राहुल, शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह, सीताराम मोदनवाल, आर के नारद, दुर्गेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार सहित अन्य लोग भव्य शोभायात्रा के साथ चल रहे थे। नगर वासियों द्वारा लगभग एक दर्जन स्थानों पर शोभायात्रा में चल रहे लोगों के लिए जगह- जगह पंडाल लगाकर खातिर भाव करते रहे।

*डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक*

 गोण्डा।    जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन से चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यदायी संस्था एलएनटी व लोक सेवा मिशन तथा आईएसए को कड़े निर्देश देते हुए निर्देश दिये हैं कि कार्यों में और तेजी लायी जाय। 

        

उन्होंने कहा है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर उन्हें भी अवगत कराएं।

     

 बैठक में एक्सईएन जल निगम व एलएनटी के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी कार्यों का विभाजन करके संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाय तथा समय-समय पर कार्यों के प्रगति की उनसे जानकारी ली जाय। बैठक में विभाग द्वारा कार्यदाई संस्थाओं को दिए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था एलएनटी को और मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

      

उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत-प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएं। 

      

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, एक्सईएन जल निगम गणेश प्रसाद, एई जल जीवन मिशन, एलएनटी व लोक सेवा मिशन, आईएसए आदि कार्यदायी संस्था, एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।