रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त क्षेत्र के विभिन्न अखाडा एवं मार्गीय क्षेत्र का किया निरीक्षण
सरायकेला : रामनवमी के पर्व में विधी व्यवस्था संधारण को लेकर जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज जिले के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ आदित्यपुर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के विभी अखाडा एवं मार्गीय क्षेत्र का निरिक्षण किया।
निरिक्षण क्रम में उपायुक्त ने पूजा समिति एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस बल को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए।
इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी के पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जिले के विभिन्न क्षेत्र में भर्मण हेतु वरीय पदाधिकारियों का प्रतिनियुक्ति किया गया है साथ ही सभी अखाडा एवं पूजा समिति के पास मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार के हातहत ना हो।
इस दौरान उपायुक्त ने सरायकेला खरसावां जिले के जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन आपके साथ हर कदम पर खड़ी है, पूरी भव्यता और शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाएं और शोभायात्रा का आनंद लें।उपायुक्त ने कहा की सभी अखाडा समिति अपने तरफ से लोगो के बिहार सुविधा एवं सुगमता को ध्यान में रखते हुए बेहतर तैयारी किए है, उपायुक्त ने कहा की सरायकेला खरसावां जिले में अबतक शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने का रीवाज रहा है अतः सभी पूजा समिति एवं पूजा में भाग लेने वाले लोगो आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निदेशो का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करे।
मौके पर अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, अंचलधिकारी गम्हरिया, गोपनीय प्रभारी, थाना प्रभारी गम्हरिया एवं अन्य उपस्थित रहे।
Mar 31 2023, 19:04