/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz गोदाम से सीधे कोटेदार तक पहुंचना चाहिए पूरा राशन : डीएम Gonda
गोदाम से सीधे कोटेदार तक पहुंचना चाहिए पूरा राशन : डीएम

गाेंडा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था एवं खाद्य विभाग की जिला स्तरीय गठित सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिलाधिकारी द्वारा कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 

      

बैठक में डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के उठान एवं वितरण, खाद्यान्न की गुणवत्ता, बाल पोषाहार, एमडीएम, प्रवर्तन कार्यवाही, प्रचलित राशन कार्ड, निरस्त किए गए राशन कार्ड, आधार सीडिंग की कार्य प्रगति, उचित दर दुकानों का निलंबन, आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जारी करने, छूटे हुये पेंशन धारकों के राशन कार्ड जारी करने, विगत 6 माह से राशन न उठान करने वाले कार्ड धारकों की स्थिति, फोर्टिफाइड राइस संबंध में दुकानों पर सूचना प्रदर्शन आदि के संबंध में समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बेवजह किसी दुकान को निलंबित ना किया जाए। रिक्त पड़ी दुकानों को चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार तक पर्याप्त मात्रा में राशन पहुंचे। 

      

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुरूप पात्रों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाय। शासन की मंशा के अनुरूप जिला स्तर, ब्लाक स्तर व ग्राम स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग की सतर्कता समितियों को क्रियाशील रखते हुए पात्रों को खाद्यान्न व अन्य अनुमन्य सामग्रियों की उपलब्धता करायी जाय। केंद्र व प्रदेश सरकार पात्रों को खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए संजीदा है, लिहाजा खाद्यान्न आपूर्ति समय से करने की सभी व्यवस्थाएं की जाएं और परिषदीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के अलावा बाल विकास एवं पोषाहार विभाग द्वारा संचालित पौष्टिक आहार की व्यवस्था नियमानुसार की जाय।

     

 जिलाधिकारी ने डीएसओ एवं डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। परिवहन ठेकेदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न कोटेदारों की दुकानों तक ही पहुंचाना पड़ेगा। फिर चाहे वो दुकान संकरी गली के अंदर ही क्यों नहीं हो। एफसीआई गोदाम से कोटेदार की दुकान तक बीच में किसी भी तरह का उतार चढ़ाव नहीं होना चाहिये। किसी भी कोटेदार को तय मात्रा से कम राशन नहीं मिलना चाहिए। सप्लाई इंस्पेक्टर व मार्केटिंग इंस्पेक्टर प्राप्त राशन की मात्रा व गुणवत्ता को चेक करें। यदि कोई इसमें लापरवाही बरतता है तो खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

      

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी कोटेदार को राशन मिलने आज में कोई समस्या हो तो वह जनपद के कंट्रोल रूम नंबर 7839565037 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित करें।

अंक पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे

खरगूपुर/गोण्डा। ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रज्जनपुर में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।अंक पत्र पाकर बच्चों के चेहरे पर अपार खुशी रही।

       

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के निदेशक प्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और अजीत कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।उहोंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी देश के धरोहर है,आपकी प्रगति और मेहनत से देश और आगे बढ़ेगा।

विद्यालय के अध्यापकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपके सर्वांगीण भविष्य के लिए ये सभी हमेशा तत्पर है।नर्सरी के कक्षा 8 तक प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने किया।इस अवसर पर श्रीमती स्वास्थ्य लक्ष्मी मिश्रा, संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अविभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दो दर्जन से अधिक मंदिरों में एक साथ घंटा, घड़ियाल की रही गूंज


करनैलगंज(गोंडा)। श्रीराम नवमी के मौके पर करनैलगंज नगर के करीब दो दर्जन से अधिक मंदिरों में एक साथ घंटा, घड़ियाल की गूंज रही। भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हर तरफ भये प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हित कारी व भगवान राम की आरती की धूम रही।

 जिलाधिकारी के प्रशासकीय मंदिर ठाकुर श्री राम जानकी चतुर्भुजी मंदिर बालकराम पुरवा में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी हीरालाल ने भगवान की आरती और पूजन किया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। दूसरी तरफ संतोषी माता मंदिर लखनऊ रोड पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्ण तरीके से मनाया गया जहां पंडित शेष कुमार पांडे ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान का जन्म उत्सव मनाया। 

नगर के हलवाई समाज द्वारा श्री रामजानकी मंदिर बालूगंज में रामजन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर प्रबंधक संजय यज्ञसेनी, अध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल, महामंत्री सत्येंद्र यज्ञसेनी, संरक्षक रामजीलाल मोदनवाल, सुशील यज्ञसेनी, राजीव गुप्ता एडवोकेट, महेश गुप्ता एडवोकेट, कन्हैया लाल वर्मा, संतोष यज्ञसेनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सिंघानिया सहित नगर के संभ्रांत लोगों ने श्रीराम जन्म उत्सव की महाआरती में सम्मिलित हुए।

 इसके अलावा नगर के मां गायत्री शक्ति पीठ सकरौरा, श्रीराम जानकी मन्दिर बालूगंज, श्रीभैरव नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मन्दिर सहित नगर के तमाम मंदिरों में राम जन्मोत्सव की धूम रही। हर तरफ दिन के बारह बजते ही गोला पटाखा की आवाज़ों के साथ घंटा घड़ियाल व आरती पूजन की आवाजें सुनाई देने लगीं।

भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर में श्रीराम नवमी के अवसर पर निकाली गयी भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। करनैलगंज धर्म रक्षा सेतु के बैनर तले भगवान श्रीराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर नगर में निकाली गयी शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 

श्रीराम नवमी के अवसर पर देर शाम को नगर के गुडा ही बाजार मंदिर के पास से शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में जहां एक विमान पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीताजी सहित हनुमान जी विराजमान थे वहीं दूसरे विमान पर भगवान शंकर और तीसरे विमान पर माता दुर्गा सवार थीं। तीनों ही विमानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शोभायात्रा में डीजे की धुनों पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। सबसे पीछे एक वाहन से प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था।

 नगर के गुड़मंडी, गाड़ी बाजार, मालगोदाम रोड, सर्वामाई थान होते हुए शोभायात्रा घंटाघर चौराहे पर पहुंची जहां आदि शक्ति माता भवानी मंदिर पर आरती के पश्चात यात्रा बालकरामपुरवा स्थित श्रीचतुर्भुजी श्रीराम-जानकी मंदिर पहुंची। जहां उसका स्वागत किया गया। साथ ही संतोषी माता मंदिर पर स्वागत के पश्चात यात्रा जब सकरौरा मोहल्ले में पहुंची तो गायत्री मंदिर में आरती की गयी।

 इसके पश्चात धनुषयज्ञ महोत्सव समिति के प्रांगण में सभी मूर्तियों की आरती के पश्चात उन्हें कलेवा कराया गया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद की कामना की गयी। यहां शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का भी स्वागत करते हुए उन्होंने फलाहारी प्रसाद भी वितरित किया। सकरौरा से यात्रा अपने प्रारम्भ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हो गयी। शोभायात्रा में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम हीरालाल, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी व आधा दर्जन दरोगा तमाम पुलिस व पीएसी के जवान तैनात थे। शोभायात्रा में अयोध्या से आए स्वामी चिन्मयानंद महराज, रामजीलाल मोदनवाल, अमित सिंघानिया, धर्म रक्षा सेतु के संस्थापक आयुष सोनी, विशाल कौशल, जोगेंद्र सिंह जानी, अरुण कुमार वैश्य, मोहित पांडेय, अशोक सिंह, कन्हैया लाल वर्मा, विवेक सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, राजू सोनी, चंदन सोनी, शिवनंदन वैश्य, ओपी तिवारी, अप्पू मोदनवाल, घनश्याम तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

संचारी रोगों से निजात के लिये चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान


 गोण्डा  ।  संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु नगगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार द्वारा जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों को प्राप्त हुआ है।

 प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता के सुपर विजन में जनपद के सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा रोस्टर के हिसाब से प्रतिदिन नगर क्षेत्र के एक वार्ड में साफ-सफाई, फागिंग व एंटी लारवा का नियमित छिड़काव किया जा रहा है।

    

 जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के निर्देशानुसार व प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता द्वारा नगर क्षेत्र में साफ-सफाई को सुदृढ़ बनाने के लिये सभी सफाई कर्मचारियों को वार्डवार सफाई करने का निर्देश दिया गया है। पूरे नगर को साफ-सुथरा बनाने का पूरा प्रयास है। अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे नगर पंचायत के सारे कर्मचारी पूर्ण मनोयोग के साथ नियमित कार्य कर रहे हैं। नगर पंचायत के सभी कर्मचार धन्यवाद के पात्र हैं। 

     

स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि नगर क्षेत्र में रोजाना साफ-सफाई कराई जा रही है। पूरे नगर को स्वच्छ बनाना पहली प्राथमिकता है।

सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार


गोण्डा । अधीक्षक गोण्ड ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर सर्तक दृष्टि रखते हुए आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियों वायरल करने के आरोपी अभियुक्त बाबर को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त बाबर अनवर आलम द्वारा दिनांक 06.03.2022 को व्हाट्सअप ग्रुप पर आपत्तिजनक वीडियों वायरल किया था। जिसके सम्बन्ध में वादी घनश्याम पाण्डेय (एडवोकेट) नि0 ग्राम परसतपुरवा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर में विधिक कार्यवाही की गयी।

कायदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाकर समय तैयार करने के दिये निर्देश-डीएम*


गोण्डा ।आज बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, ऑफिस, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे बिल्डिंगों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके।

निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सीएमएस जिला अस्पताल, भवन निर्माण खंड बलरामपुर, एक्सईएन आरईडी, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम


करनैलगंज(गोंडा)। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा एवं गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम करनैलगंज के सरयू घाट श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया।

जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरयू की आरती एवं संकल्प का कार्यक्रम हुआ। जिसमें एक सप्ताह से घाट की साफ-सफाई नदी के स्वच्छता एवं देर शाम सरयू मां की महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में पहले मां सरयू का पूजन एवं वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ-साथ मां सरयू की भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ। सरयू नदी के घाटों का संपूर्ण विकास कराने का संकल्प जनप्रतिनिधियों ने सरयू घाट पर लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक अजय सिंह एवं सांसद संजीव सिंह ने एक साथ सरयू तट पर मां सरयू की महा आरती के दौरान संकल्प कार्यक्रम में सरयू नदी के कटरा घाट एवं दूसरे छोर पर मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर घाट के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया।

विधायक अजय सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि गोंडा लखनऊ मार्ग से मंदिर तक रोड का निर्माण तथा घाट पर पीढ़ियों का निर्माण, शौचालय तथा प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा दूसरी तरफ घाट पर सीढ़ियां पहले से बनी हुई है वहां पूर्व में जो टीन शेड का प्रतीक्षालय बनाया गया था वह जीर्ण शीर्ण हो चुका है। उसकी मरम्मत कार्य शौचालय प्रकाश व्यवस्था कराते हुए दोनों तरफ घाटों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, ब्लाक प्रमुख का कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला, भाजपा नेता विष्णु देव सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी पंकज शुक्ला, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, रामचंद्र, रामजीलाल मोदनवाल, महंत सुनील पुरी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, सूरज सिंह, अमित सिंघानिया, मुकेश वैश्य, अनिल गुप्ता, चंद शेखर गोस्वामी, हितेश सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, ओपीलाल, नंद गोपाल श्रीवास्तव, श्यामू तिवारी, परवेश गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एनडीपीएस एक्ट में दोषी राजा कुमार को एक वर्ष सश्रम कारावास


करनैलगंज(गोंडा)। विशेष सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट में दोषी राजा कुमार पुत्र दिलीप सिंह को एक वर्ष सश्रम कारावास व 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा दी है वहीं अर्थदंड न देने पर 15 दिन की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। विवेचक उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोतवाली करनैलगंज में गत 22 अगस्त 2022 को आरोपी राजा कुमार पुत्र दिलीप सिंह निवासी पंचमौली, चीरकुंडा धनवाद झारखण्ड के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज हुआ था।

विवेचना के उपरांत पर्याप्त सबूत मिलने पर राजा कुमार के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया। अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी राजा कुमार पुत्र दिलीप सिंह को एक साल की सश्रम करावास व 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करें सभी शिक्षक


गोण्डा। प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिये बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद स्तरीय "हमारा आंगन- हमारे बच्चे " उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों के शिक्षकों ने शिक्षा को सरल और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी के स्टॉल लगाये। कार्यक्रम में बाल वाटिका और प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को नामांकित कराने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया और खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने वहां लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जिस तरह बच्चे अपने घरों में खुलकर रहते हैं, उसी तरह स्कूलों में भी माहौल बनाया जाए। बच्चों याद कराने के लिए रटाने की बजाए प्रैक्टिकल रूप में अवधारणाओं को उनके मस्तिष्क में विकसित किया जाना चाहिए। बालिकाओं की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर बालिकाओं का प्रवेश विद्यालय में नहीं हो पाता है, इसके लिए कार्य योजना तैयार कर काम करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वह निपुण भारत मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा करें। बच्चों को अच्छी से अच्छी बेसिक शिक्षा दी जाए। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारा जाए। विद्यालयों में अच्छा वातावरण बनाया जाए जिससे कि बच्चों को सीखने में काफी सहूलियत रहे।

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाए। बच्चों को प्रखर बनाया जाये जिससे कि वह किसी के भी सामने सवालों का जवाब दे सके। एक अप्रैल से चलने वाले अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की व अध्यापकों को उपस्थिति की शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की तीन किताबों का विमोचन भी किया गया साथ ही 5 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता त्रिपाठी, जिला समन्वय बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, गणेश गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।