अंक पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे
![]()
खरगूपुर/गोण्डा। ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रज्जनपुर में शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।अंक पत्र पाकर बच्चों के चेहरे पर अपार खुशी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के निदेशक प्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और अजीत कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।उहोंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी देश के धरोहर है,आपकी प्रगति और मेहनत से देश और आगे बढ़ेगा।
विद्यालय के अध्यापकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपके सर्वांगीण भविष्य के लिए ये सभी हमेशा तत्पर है।नर्सरी के कक्षा 8 तक प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ने किया।इस अवसर पर श्रीमती स्वास्थ्य लक्ष्मी मिश्रा, संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अविभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Mar 31 2023, 17:15