पीएम मोदी से मिले पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया से नागरिक विमान सेवा और लंबित रेल परियोजना आरम्भ करने की मांग का सौंपा ज्ञापन
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एयरपोर्ट और रेल सम्बन्धी दो अलग- अलग ज्ञापन सौंपा और कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े सीमांचल की तरक्की के लिए जरूरी है कि इसकी विकास योजनाओं में सम्यक भागदारी हो। इसी कड़ी में पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमानन सेवा आरम्भ होना जरूरी है जो कतिपय कारणों से ठंडे बस्ते में है।
वहीं कुछ रेल परियोजनाएं जैसे जलालगढ़ -किशनगंज ,बिहारीगंज-कुर्सेला को भी स्थगित रखा गया है ,जो जनहित में आरम्भ होना चाहिए और पूर्णिया कोर्ट में भी वाशिंग पिट का निर्माण आवश्यक है।
सांसद ने पीएम से पूर्णिया जंक्शन से नई दिल्ली के लिए बन्दे -भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की मांग किया। 15 मिनट से अधिक समय तक चले इस मुलाकात में सांसद श्री कुशवाहा ने पूर्णिया समेत कोसी-सीमांचल की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे विशेष सहयोग की मांग किया।
सांसद श्री कुशवाहा ने पीएम से कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा आरम्भ होने के संदर्भ में बिहार सरकार के लगातार सहयोगात्मक पहल के वावजूद नागर विमानन मंत्रालय द्वारा उदासीनता बरती जा रही है,जिससे आमजनों में रोष व्याप्त है।उन्होंने पीएम को याद दिलाया कि यह घोषणा वर्ष 2015 में उन्ही के द्वारा की गई थी ,जिसका इंतजार आज भी पूर्णियावासियो को है।इस मांग को लेकर लोग अब आंदोलित भी हैं।
कहा कि, बिहार सरकार और नागर विमानन मंत्रालय के बीच अब तक हुए पत्राचार से स्पष्ट है कि राज्य सरकार एयरपोर्ट की स्वीकृति के लिए लगातार अनुरोध कर रही है और परिचालन के संदर्भ में किसी भी प्रकार के मांग के अनुरूप सहयोग के लिए कटिबद्धता दुहराती रही है।कहा कि ,वे स्वय कई बार इस बाबत केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से मिल चुके हैं और पत्र व सदन के माध्यम से अनुरोध कर चुके हैं।सांसद ने पीएम से कहा कि वे एयरपोर्ट मामले में हस्तक्षेप करें, पूर्णिया की जनता उनका आभारी रहेगी।
वहीं रेल सम्बन्धी मांगो को रखते हुए सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल का इलाका सामरिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है।इस लिहाज से खासकर पूर्णिया की रेल मानचित्र पर उपस्थिति नगण्य है।
उन्होंने पूर्णिया से नई दिल्ली के लिए बंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की मांग करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य बंगाल के लोगों की तरह सीमांचल वासियों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए।स्थगित बिहारी गंज -कुर्सेला रेल परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 2009 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद जी द्वारा इस परियोजना का शिलान्यास किया गया था ।फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा होने और 41 लाख रुपये खर्च किये जाने के बाद यह योजना स्थगित है।उन्होंने शीघ्र जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया आरम्भ कराए जाने की मांग की।
सांसद ने जलालगढ़-किशनगंज रेल परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह इस मायने में महत्वपूर्ण है कि कटिहार-किशनगंज रेल लाइन पर क्षमता से कई गुणा अधिक दवाब है और यह मार्ग बेहतर वैकल्पिक रेल मार्ग साबित हो सकता है।वर्ष 2008-2009 में 282 करोड़ की लागत से स्वीकृत 50 किमी लंबे इस रेल परियोजना को पुनः आरम्भ करने की उन्होंने मांग की।साथ ही
सांसद ने पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 में 32.25 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होना था ,जो ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।यह निर्माण इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसके अभाव में पूर्णिया कोर्ट से भाया सहरसा लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन नही हो पा रहा है और यह इलाका रेल-सुविधा के मामले में उपेक्षित है।
श्री कुशवाहा ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे पूर्णिया समेत सीमांचल वासियों को निराश नही करेंगे।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Mar 30 2023, 15:28