/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 01 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद Gonda
चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 01 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना को0तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्तगण- 01. पिरथी यादव व 02. सोनी उर्फ सिकन्दर यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल (UP32FK4246 होण्डा साइन ग्रे कलर) व 1 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया।

जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति- 2022 के अंतर्गत एक कार्यशाला का हुआ आयोजन


गोण्डा। आज मंगलवार को विकास भवन गोंडा सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिव शंकर चौधरी, डिप्टी आरएमओ सुश्री प्रज्ञा मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा सुरेंद्र कुमार सहित जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने एफपीओ के प्रतिनिधियों को जैव ऊर्जा नीति 2022 में निहित प्रावधानों के विषय में अवगत कराते हुए नीति के अंतर्गत उद्यमियों तथा एग्रीगेटर्स को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही रियायतों के विषय में जानकारी दी। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा श्री सुरेंद्र कुमार ने जैव ऊर्जा नीति के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी।

जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद ने कृषकों को बताया कि जैव ऊर्जा संयंत्रों के उप उत्पाद के रूप में निकलने वाले जैविक खाद को कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त खाद विक्रेताओं को बेचना अनिवार्य किया गया है। डिप्टी आरएमओ सुश्री प्रज्ञा मिश्रा ने गेहूं क्रय के विषय में विभाग द्वारा बनाई जा रही रणनीति के विषय में चर्चा की। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री एसएस चौधरी ने एफपीओ प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।

कृषि विभाग से वरिष्ठ प्राविधिक सहायक श्री आरपीएन सिंह ने सभी एफपीओ प्रतिनिधियों को जैव ऊर्जा नीति 2022 में निहित प्रावधानों के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा घोषित अन्य नीतियों यथा दुग्धशाला विकास नीति, उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति, कृषि अवस्थापना निधि तथा उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण नीति 2023 में निहित प्रावधानों के विषय में विस्तार से बताया तथा उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई।

महिला हेल्प डेस्क कर्मीयों को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में महिला थाना सहित जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला हेल्प डेस्क कर्मीयों को यूनिसेफ के सहयोग से एक दिवसीय आनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन कर प्रशिक्षित किया गया।

आनलाइन प्रशिक्षण के उपरान्त क्षेत्राधिकारी करनैलगंज श्रीमती नवीना शुक्ला ने थानों से आये हुए महिला आरक्षीयों को महिला सम्बन्धी अपराध व अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किसानों के लिए आयोजित किया गया


गोंडा। सोमवार को ग्राम हनुमंत नगर पांडेपुर में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किसानों के लिए आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.मुकेश पुरी, डॉ.योगेंद्र तिवारी अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली से आए। उन्होंने लगभग 300 किसानों की स्वास्थ्य का परीक्षण किया एवं उचित सलाह दी। कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के द्वारा किसानों को स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा जांच शिविर में आएे किसानों ने बताया कि उन्हें जांच करवाने से बहुत लाभ मिला है और साथ ही साथ निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य सलाह मिलने से किसान अति उत्साहित रहे।

जांच शिविर के आयोजन में छाबड़ा खाद भंडार, तिवारी खाद भंडार हनुमंत नगर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुप्ता खाद भंडार, बजरंगबली पांडे खाद भंडार व कंपनी प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह एरिया इंचार्ज एवं अखिलेंद्र प्रताप सिंह फील्ड ऑफिसर, बृजेश सिंह फर्टिलाइजर बाबू अनुराग शुक्ला, उमाकांत तिवारी एवं वरुण पांडे, विवेक शुक्ला ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

नपद के 140 दिव्यांगजनों को मिली मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल


गोंडा। सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत चिन्हित जनपद के 140 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं सामान्य ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने वहां उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को अपने सम्बोधन में योजनाओं के बारे में जानकारी दी। और कहा कि जनपद के 140 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साईकिल का वितरण किया गया है, शेष बचे हुए दिव्यांगजनों को भी बहुत जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, रमाशंकर मिश्र प्रतिनिध मा० सांसद गोण्डा, विकास वर्मा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, आशीष कुमार मिश्र, तुलसीराम मिश्र विशेष शिक्षक तथा डी०के० सिंह व कन्हैया लाल वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को बुके भेटकर दिया धन्यवाद


गोण्डा। थाना को0देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम माधवपुर निवासी कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा थाना को0देहात में सूचना दी गयी की उनका 17 वर्षीय लड़का जो दिनाकं 15.03.2023 को घर से दोपहर में साईकिल से निकला था जो घर नही लौटा।

उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में थाना को0देहात/साइबर सेल की सयुक्त टीम को बालक की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात व साइबर सेल की सयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर काफी खोजबीन की गयी तो उक्त गुमशुदा बालक का राजस्थान में होना पाया गया। जिस पर साइबर सेल टीम द्वारा राजस्थान पुलिस से समन्वय स्थापित कर उक्त बालक को सकुशल बरामद कराया गया।

साइबर सेल टीम व को0देहात पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक की सूचना के महज 48 घण्टे के अन्दर गैर प्रान्त(राजस्थान के जयपुर जिला) से सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। आज दिनाकं 27.03.2023 को बालक के परिजनो द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर को बुके भेटकर हृदय से धन्यवाद दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

*नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने आज दिनांक 26.03.2023 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड करने के वांछित अभियुक्त- राहुल पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना को0 देहात क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड किया था। जिसके सम्बन्ध मे पीड़िता की माँ द्वारा थाना को0 देहात में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली


करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को भारतीय नव वर्ष विक्रमी संवत् 2080 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सवा सौ मोटर साइकिल पर ढाई सौ कार्यकर्ताओं को बाइक रैली निकाली।

जिले के सह् समग्र ग्राम विकास प्रमुख राम बहाल की अगुवाई में यह रैली ड़ाक बंगला से निकाली गई जिसका नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सकरौर के मां गायत्री शक्ति पीठ मंदिर पर समापन किया गया।

करनैलगंज नगर के सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों और नगरवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें भारत माता का जयघोष और वंदे मातरम गान करते हुए मुख्य मार्गों से होकर गायत्री माता मंदिर तक पहुंचे।

रैली में भारत माता की प्रतिमा के साथ सभी बाईकों पर तिरंगा लगा रहा। रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 250 कार्यकर्ता शामिल हुए। समापन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया जिसमें अखंड भारत में हिन्दू एकता पर बल दिया गया।

बिजली कनेक्शन की सघन चेकिंग, डेढ़ लाख रुपये की वसूली


करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर 6 बकायेदारों का कनेक्शन काटते हुए करीब डेढ़ लाख रूपये की वसूली की।

करनैलगंज नगर में एसडीओ नरसिंह नारायन भारतीय व अवर अभियंता सूरज प्रसाद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नगर में डेढ़ लाख रूपये बकायेदारों से वसूली की गई। साथ ही साथ जिन बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए 6 लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।

कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों पर भी कार्यवाही की गई। एसडीओ एनएन भारतीय ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल नहीं जमा हो रहा है व कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन हैं। उनके विरुद्ध सघन चेकिंग की जा रही है। जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है।

सरयू घाट पर वृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के सरयू घाट पर रविवार को वृहद पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत प्रभागीय वन अधिकारी पंकज शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वन विभाग तथा कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, व सरयू डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट, मेजर राजाराम व लेफ्टिनेंट दीपक श्रीवास्तव की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में कैडेटों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इसके साथ ही करनैलगंज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सफाई अभियान में सरजू घाट पर सफाई के लिए जाने वाले एनसीसी कैडेटों की टीम को कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संयुक्त रूप से सभी ने सरयू घाट एवं नदी के भीतर सफाई की। घाट के किनारे एवं घाट के सामने मैदान में कूड़े कचरे को हटाया गया और नदी के भीतर स्नान करने के स्थान पर जमी काई को हटाकर वहां पानी के अंदर जमी घासों को निकाला गया। घाट को स्वच्छ बनाया गया। नेचर क्लब फाउंडेशन के अभिषेक दुबे ने लोगों को समझाया के पूजा पाठ के अवशेष नदी में कतई न डाले जाएं। यह नदी पूरे भारत की इकलौती नदी है जहां सर्वाधिक विलुप्त प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं।

इस स्वच्छता अभियान में डॉ.आशीष गुप्ता, एनसीसी के अंडर ऑफिसर तुफैल अहमद, जेबा परवीन, नीलेश सिंह, अनुज मिश्रा, हर्षित गोस्वामी, रत्नेश मिश्रा, साक्षी सिंह, अंजली सिंह, प्रतिभा तिवारी, मरियम बानो, शिखा शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।