जमशेदपुर चुनावी मोड में, आजसू ,केंद्रीय कमिटि की बैठक सम्पन्न, अजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर कसा तंज
रामगढ़ उपचुनाव जिसे सरकार के मुखिया ने अपने घर का चुनाव कहा था वहां गठबंधन के तहत पार्टी ने चुनाव जीतकर कांग्रेस को नहीं बल्कि राज्य के मुखिया को उनके घर में हराने का काम किया है.ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने जमशेदपुर HN 33 में एक निजी रिसोर्ट में आजसू केंद्रीय कमेटी की बैठक में कही।
जमशेदपुर HN 33 में एक निजी रिसोर्ट में आजसू पार्टी के केंद्रीय कमिटि की बैठक में शामिल होते हुए सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम पार्टी करेगी.
भाजपा के साथ गठबंधन के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पार्टी बंगाल और उड़ीसा में भी चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी महाधिवेशन से पूर्व राज्य भर में पार्टी सभी ईकाइयों को मजबूत करेगी. इसके तहत एक लाख पदेन पदाधिकारी बनाये जाएंगे.इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता के माध्यम से सुदेश महतो झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर जमकर बरसे, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी संरक्षण मे राज्य के खनिज सम्पदाओं को लुटा जा रहा है, एवं बिना रिश्वत दिये किसी भी सरकारी कार्यालय में काम करवाना आज के वातावरण मे संभव नहीं है,
उन्होंने कहा हेमंत सरकार आरक्षण के नाम पर लोगों को ठगने के कवायद में जुटी है, एवं राज्य के बेरोजगार दर-दर भटकने को मजबूर हैं, श्री महतो ने यह भी कहा कि आजसू पार्टी के द्वारा पहली बार रिसर्च टीम का गठन किया गया है, जो पार्टी के साथ पुरे राज्य की समस्याओं को आकलन करते हुए समय समय पर अपनी रिपोर्ट सोपेंगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति बनायेगी.इस मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, देव शरण भगत, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अलावा पार्टी के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
Mar 28 2023, 11:05