सीसीएल कर्मी की हुई हत्या का चतरा पुलिस ने किया उदभेदन,24 मार्च 23 को सीसीएल कर्मी संजस्य कुमार की क्षत-विक्षत मिली थी लाश
चतरा पुलिस ने 24 मार्च को सीसीएल कर्मी संजय कुमार की संजय कुमार की क्षत-विक्षत लाश मिलने के मामले की गुत्थी सुलझा लेने का दावा पुलिस ने किया है।
संजय कुमार की क्षत-विक्षत लाश मिलने के बाद जिले के एसपी राकेश रंजन ने टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 23 मार्च की शाम को तकरीबन 7:30 बजे संजय कुमार लापता हो गए। 24 मार्च को करीब 8 बजे उनका शव गोड़वार और डेढ़गरहा क्रॉसिंग के बीच मिला था। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सहायता से अहम सबूत जुटाए।
पुरानी रंजिश और अवैध संबंध में हत्या
पुलिस ने सीसीएल कर्मी संजय कुमार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात को अवैध संबंध और पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि पुरानी रंजिश की मुख्य वजह थी जिसके लिए महिला को जरिया बनाया गया।
पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि संजय कुमार हत्याकांड में 8-10 लोगों की संलिप्तता है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी।
पुलिस ने संजय हत्याकांड की विस्तृत जानकारी दी
पुलिस ने हत्याकांड के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2018 में हजारीबाग के कटकमदाग थानाक्षेत्र में सीसीएल भूमि अधिग्रहण विवाद में संजय कुमार पर फायरिंग हुई थी। घटना में संजय तो बच गया लेकिन उसके सहकर्मी शंभू प्रसाद राणा की मौत हो गई। शंभू प्रसाद राणा की पत्नी ने तब संजय कुमार पर षड्यंत्र रचकर उनके पति की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। कहा जा रहा है कि इसी पुरानी रंजिश में संजय कुमार की हत्या की गई है। संजय हत्याकांड में पुलिस ने उसकी कथित प्रेमिका सहित प्रदीप गंझू और रोहन यादव को गिरफ्तार किया है।
Mar 27 2023, 17:44