*श्रमिक अपना बैंक खाता को सम्बन्धित बैंक से डीबीटी कराकर शीघ्र जमा करें :सहायक श्रमायुक्त*
तुलसीपुर (बलरामपुर )। सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि श्रम विभाग में ’’उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’’ द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों हेतु यथा पुत्री विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 में ऐसे निर्माण श्रमिक जिन्होने हितलाभ प्राप्त करने हेतु कार्यालय में अथवा जन सेवा केन्द्रो के माध्यम से आनलाइन कर आवेदन-पत्र प्रस्तुत किये गये थे।
प्राप्त कराये गये आवेदनों को सम्बन्धित जाॅचकर्ता अधिकारी द्वारा जाॅचोपरान्त आवदेन सही पाये जाने की अनुशंसा कर संस्तुतिकर्ता अधिकारी द्वारा संस्तुति के उपरान्त भुगतान हेतु लेखाधिकारी को भेजा गया था किन्तु कुछ श्रमिकों का खाता डी0बी0टी0 न होने के कारण उनके खाते में धनराशि तत्समय पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से हस्तान्तरित नही हो पायी थी। जो वर्तमान में भुगतान किया जाना अवशेष है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 से बोर्ड द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का भुगतान एस0एन0ए0 के माध्यम से किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 में प्राप्त आवेदन-पत्रों के सापेक्ष स्वीकृत जिन श्रमिकों का भुगतान नहीं हो पाया इस सम्बन्ध में श्रमिकों द्वारा बार-बार शिकायतंे की गयी किन्तु बोर्ड द्वारा उन आवेदन-पत्रों (आनलाइन आवेदन संख्या) को पोर्टल पर लाइव न होने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका।
सचिव, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पत्र दिनांक 20.03.2023 द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 व वित्तीय वर्ष 2021-22 के भुगतान हेतु लम्बित पुत्री विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना पोर्टल पर एस0एन0ए0 के माध्यम से भुगतान किये जाने हेतु लाइब कर दी गयी है जो भुगतान की प्रक्रिया में किया जाना है।
यहां यह भी अवगत कराना है कि बोर्ड द्वारा ’’मातृत्व, शिशु व बालिका मदद योजना’’ एवं ’’मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना’’ के आवेदनों के भुगतान की प्रक्रिया अभी चालू नहीं की गयी है। जो प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने इस सम्बन्ध में श्रमिकों से अपील की है कि वह अपना बैंक खाता को सम्बन्धित बैंक से डी0बी0टी कराकर शीघ्र उसकी सूचना कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, विकास भवन कमरा नं0-201 बलरामपुर में प्राप्त करा दंे। अन्यथा की दशा में डी0बी0टी न होने की दशा में भुगतान की जाने वाली धनराशि हस्तानान्तरित नहीं हो पायेगी। किसी प्रकार की जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय के कर्मचारी श्री सुनील कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर मोबाइल नं0-9219576519 से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
Mar 26 2023, 22:32