श्री राम सेना समिति ,56 सेठ चौक डोरंडा के तत्वधान में रामनवमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर
रांची: श्री राम सेवा समिति 56 सेठ चौक डोरंडा रांची के द्वारा दिनांक 19 मार्च दिन रविवार को अपराह्न 7:00 बजे जन कल्याण परिषद परिसर मैं रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के क्रम में एक आम बैठक बुलाई गई थी।
इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों के आदेशानुसार समिति के कोषाध्यक्ष टिंकू यादव के द्वारा पिछले वर्ष 2022 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे समिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
उसके बाद समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस साल भी श्री राम नवमी महोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया और समिति के सभी सदस्यों ने यह तय किया कि रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के हर एक सदस्य को अपने-अपने कार्य की भूमिका अच्छे से निभानी होगी ताकि इस साल भी श्री राम नवमी महोत्सव 56 सेठ चौक के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक मनाया जा सकें।
श्री राम सेना समिति 56 सेठ डोरंडा के तत्वधान में हर वर्ष रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आते हैं और कार्यक्रम का आनंद उठाते है। श्रीराम सेना समिति भी लोगों का पूरे जोर-शोर से सम्मान के साथ स्वागत करती है और किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात की कमेटी के सभी सदस्य पूरी तरह से ध्यान रखते हैं।
इस मौके पर समिति के सदस्य साकेत कुमार, चंदन पांडे, टिंकू यादव राहुल पांडे ,अप्पू मिश्रा कमलेश झा ,काली मिश्रा, शशिकांत कुमार ,राम सागर, अजय यादव ,नीरज कुमार, अखिलेश यादव ,श्याम पांडे ,छोटू पांडे ,विजय मिंज ,विवेक कुमार, नीरज सिंह ,आकाश कुमार, अजीत पंडित, छोटू ,पिंटू कुमार, विशाल, चिंटू ,कुमार एवं समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
Mar 26 2023, 12:16