/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बच्चों को मोटे अनाजों से बने व्यंजन परोसें : डीएम* Gonda
*बच्चों को मोटे अनाजों से बने व्यंजन परोसें : डीएम*

 गोण्डा।     शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मोटे अनाज पर आधारित एक विशेष आयोजन ‘ईट राइट मिलेट्स मेला' का आयोजन किया, जहां लोगों को मिलेट की स्वास्थ्यवर्धक और पर्यावरण मित्र प्रकृति के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर यहां गीता इण्टरनेशनल स्कूल में आयोजित ‘ईट राइट मिलेट्स मेला' का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने किया।

मेलें में लगाये गये खाद्य उत्पादों के स्टाल 

      

ईट राइट मेले में मोटे अनाज से बने खाद्य उत्पादों के आकर्षक स्टाल भी सजाये गए। मेले में आने वाले आमजन को मोटे अनाज के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार ने भी स्टालों का अवलोकन किया और खाद्य कारोबारियों से मिल्लेट्स के उत्पादों के बारे मे पूछा। 

बच्चों को दें मोटे अनाजों से बने व्यंजन - डीएम

   

 जिलाधिकारी ने कहा कि पहले से लोग मोटे अनाजों का सेवन करते थे और निरोगी रहते थे परंतु आज की पीढ़ी मोटे अनाजों से दूर होती जा रही है। इसी वजह से आजकल लोग सुगर, डायबीटीज आदि बीमारियां होने की सम्भावना बनी रहती है अतः हम सभी को फिर से मोटे अनाजों की ओर लौटना होगा। प्रधानमंत्री जी ने भी सभी देशवासियों को मोटे अनाजों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया है।

अतः सभी लोग मिलेट श्री अन्न मोटा अनाज को जरूर खायें जिससे कि हम सभी डायबिटीज ब्लड प्रेशर आदि बीमारियां से दूर रहें। उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को भी मोटे अनाजों से बने व्यंजन जरूर दें। उनमें मोटे अनाज खाने की आदत डालें। 

       

जहां प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की अनोखी पहल श्री अन्न: मोटा अनाज को लेकर सरकार जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे इसी क्रम में आज जिले के एक निजी स्कूल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित ईंट राईट मिल्लेटस मेले का आयोजन किया गया है। और मोटा अनाज को लेकर के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए है।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मोटे अनाज को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोटे अनाज को आप लोग बढ़ावा दीजिए इससे खाने से स्वास्थ संबंधित रोगों से निजात मिलेगी।

मोटा अनाज शरीर में स्थित अम्लता को दूर करता है। मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को ठीक करता है जिससे पेट संबंधी रोग नहीं होते। कैल्शियम आयरन पोटेशियम फास्फोरस मोटे अनाज में पाए जाते हैं और सबसे बड़ी बात यह है किस में बी 6 विटामिन की प्रचुर मात्रा होती है। जिले में मोटे अनाज को बढ़ावा देने को लेकर डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद जिला कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिले में वृहद्ध स्तर पर मोटे अनाज की खेती कराई जाए और खेती करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए जिससे लोग मोटे अनाज का उपयोग करें और खाएं जिससे उन्हें विभिन्न बीमारियों से निजात मिले।

 

मेले में खाद्य सुरक्षा सुरक्षा विभाग के मंडलीय सहायक आयुक्त खाद्य श्री अजय कुमार जायसवाल, गोंडा के सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार सहाय, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, युगल किशोर, संतोष कुमार, जय प्रकाश तथा दीपक पटेल ने प्रतिभाग किया।

     

वहीं जनपद के प्रमुख खाद्य कारोबार कर्ताओं नानक स्वीट्स, गौरी स्वीट्स,अन्नपूर्णा स्वीट्स, अमित मिष्ठान्न भंडार,खुराना बेकर्स, शुक्ला दही बड़ा, कालानी नमकीन, नारायण नमकीन, देवा डोसा तथा आनंद समोसा ने बढ़ चढ़ कर अपने उत्पादों के साथ भाग लिया।

जनपद के प्रमुख स्वयं सहायता समूह तथा कृषि विभाग से संबंधित प्रगतिशील किसानों ने भी अपने मोटा अनाज से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया। जनपद के कई प्रमुख विद्यालयों के बच्चों ने मिलेट उत्पाद संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा लघु नाटिका एवम नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

       

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्म, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर उप जिलाधिकारी प्रथम विनोद कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आमजन मौजूद रहे।

*डीएम ने किया तरबगंज से अमदही बन्धा सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण*


गोण्डा। आज वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तरबगंज से अमदही बन्धा को जाने वाली संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का औचक निरीक्षण कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता व अन्य का लिया जायजा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग को कटवा कर एवं उसकी चौड़ाई को नपवाकर जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता एवं समय का विशेष ध्यान रखा जाय। ताकि सड़क निर्माण में मटेरियल गुणवत्तापूर्ण रहे जिससे सड़क निर्माण के बाद किसी प्रकार की समस्या न हो।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि रोड निर्माण में मटेरियल और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्माण कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, एई प्रान्तीय खंड, एई ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, तहसीलदार तरबगंज, एसओ तरबगंज सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना तरबगंज पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.03.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त रामकिशुन को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वादिनी की पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए जान से मार दिया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की

किसान यूनियन ने मुख्य शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र भेजा


करनैलगंज(गोंडा)। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सकरौरा के शाखा प्रबंधक के अड़ियल रवैया व ग्राहकों के साथ अभद्रता से आक्रोशित व्यापार मंडल व किसान यूनियन ने मुख्य शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र भेजा है।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल करनैलगंज के अध्यक्ष अशोक सिंघानियां व महामंत्री दिनेश सिंह ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक को प्रेषित किये शिकायत पत्र में कहा है कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा सकरौरा के बैंक मैनेजर गिरजा कांत सैनी द्वारा ज़ब से शाखा का प्रभार ग्रहण किया गया है तभी से बैंक में व्यापारियों के बड़े खातों पर रोक लगाने तथा लेनदेन करने जाने पर उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने एंव खातों से अनावश्यक धन कटौती करना आम बात हो गई है। जिसके चलते तमाम व्यापारियों ने या तो खाता बंद कर दिया है या फिर लेनदेन कम कर दिया है।

शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उक्त बैंक मैनेजर को शाखा से हटाने एंव व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उधर भारतीय किसान यूनियन भानू के मुख्य संगठन मंत्री गजराज सिंह ने भी उक्त बैंक मैनेजर की मनमानी एंव किसान खाताधारकों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने को लेकर मुख्य महाप्रबंधक को पत्र भेजा है।

जिसमें कहा है कि किसान भवानी प्रसाद पुत्र घिर्राउ निवासी ग्राम अल्लीपुर गोकुला की केसीसी खाते पर बकाया धनराशि जमा कराने के लिए उसे उसे प्रताड़ित किया गया उसके साथ गाली गलौज व धमकी दी गई साथ उसकी पत्नी रमावती के साठ अभद्रता की गई। आरोप है कि उक्त मैनेजर द्वारा आये दिन किसानों को धक्के मारकर बैंक से बाहर कर दिया जाता है व उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्होंने शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण की मांग की है।

इस संबंध में बैंक मैनेजर गिरजा कांत सैनी का कहना है कि आरोप निराधार है किसी भी व्यापारी से अभद्रता नहीं की गई है। रही बात किसान की तो उसका खाता एनपीए था जिसके वसूली के लिए कहा गया था जिसे सही करा दिया गया है।

बीएसएफई संगठन की तरफ से उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन


करनैलगंज(गोंडा)। बीएसएफई संगठन की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को संगठन के पदाधिकारियों ने दिया है।

जिसमें कहा गया है कि महान चंद्रगुप्त मौर्य खंड खंड में बैठे हुए हैं भारत को एक करके अखंड भारत का निर्माण किया था उनके पौत्र अशोक सम्राट का आजादी से लेकर राष्ट्र निर्माण में विशेष सहयोग है। आजाद भारत में अब तक उनके जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित न करके उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा है।

पदाधिकारियों ने अशोक सम्राट के चिन्ह को भारत का राष्ट्रीय चिन्ह घोषित किया गया। मगर उनके जन्मदिवस पर अवकाश नहीं किया गया।

ज्ञापन में मांग की गई है कि करनैलगंज बस स्टॉप पर सम्राट अशोक का नाम और परसपुर रोड को अशोक मार्ग के नाम से किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में रामनिवास गौतम, पूरन गौतम, पवन बौद्ध आदि शामिल रहे।

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी


करनैलगंज(गोंडा)। भूमि विवाद एवं विवादों का निस्तारण राजस्व के कर्मचारियों द्वारा न किए जाने से क्षुब्ध होकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया गया है। जिसमें मांगों का निस्तारण न होने पर एक सप्ताह बाद आमरण अनशन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में अंकुर कुमार मौर्य, शिवपाल मौर्य, विनय मौर्य, दिलीप कुमार मौर्य, सुनील कुमार, अमर सिंह, जगदंबा प्रसाद, पूरन गौतम, प्रेमचंद, विनोद कुमार सहित एक दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद की तरफ से ज्ञापन में कहा है कि सकरौरा ग्रामीण में पक्की सड़क जो राजस्व के नक्शे में रास्ता है जिसमें सीमा विवाद के चलते तमाम लोग प्रभावित हैं और सड़क की गाटा संख्या जिसमें सड़क बनी है उसमें खातेदारों के नाम दर्ज कर बंजर व आकार पत्र में परती दर्ज है। वर्तमान खसरे में फसल दर्ज कर दिया गया है। गलत प्रवृत्ति होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की भूमि के ठीक से पैमाइश न होने से करीब एक दर्जन लोग प्रभावित हैं। जो खेती नहीं कर पा रहे हैं और न ही विवादों का निस्तारण हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर यदि निस्तारण नहीं होता है तो पीड़ित परिवार आमरण अनशन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने वाला गिरफ्तार


करनैलगंज(गोंडा)। दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर देने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।

कोतवाल। सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रवि शर्मा पुत्र बड़कऊ निवासी ग्राम बेसन पुरवा गुरसडा थाना करनैलगंज दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक विनय कुमार पांडे व कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया अभियुक्त को कटरा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध धारा 304, 498 ए व डीपी एक्ट का मुकदमा पूर्व में पंजीकृत था अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

एक व्यक्ति को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार


करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा चौकी इंचार्ज आशीष कुमार, दीवान एजाज अहमद व कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा विशाल प्रताप सिंह निवासी बस स्टॉप जिसका स्थाई पता बहूवन मदार माझा है उसे पुरानी अस्पताल के पीछे से 240 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति नशीली गोलियां बेचने का काम करता है उसे गिरफ्तार करके न्यायालय रवाना किया गया।

3 पशु तस्कर गिरफ्तार, 15 राशि गोवंश व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक, 01 अदद कार व तमंचा कारतूस बरामद


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा दिनांक 21.03.2023 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर समधी पुरवा तिराहा के पास से गोवंश की तस्करी करने वाले 03 आरोपी अभियुक्तों- 01. पप्पू उर्फ मकसूद, 02. सलमान, 03. असरफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 राशि गोवंश व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक व 01 अदद मारूती सुजुकी कार व जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त पप्पू के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त सलमान के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना उमरीबेगमगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. पप्पू उर्फ मकसूद पुत्र महमूदूल हसन नि0 दुल्हापार धनघटा संत कबीर नगर।

02. सलमान पुत्र जुम्मन नि0 ग्राम दिलावर गढ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी।

03. असरफ पुत्र इलियास नि0 पीठापुर थाना अहिरोला जनपद आजमगढ।

पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0-107/23, धारा 3/5/8 गौ वध निवारण अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0व् 3/4/25 आर्म्स ऐक्ट थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

बरामदगी-

01. 15 राशि गौवंश।

02. 01 अदद ट्रक नं0 यू0पी0 44 टी0 5976

03. 01 अदद मारूती सुजुकी कार नं0 एम0एच0 03 ए0आर0 9347

04. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस।

05. 01 अदद नाजायज चाकू।

गिरफ्तार कर्ता टीम-

01. उ0नि0 जयनाथ पण्डित मय टीम।

सीएम योगी ने गोंडा में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की, बोले-अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुने

गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोंडा पहुंचकर विकास भवन सभागार में मंडल के सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ देवीपाटन मंडल में चल रहे विकास कार्यों व कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जनपद श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में किये प्रतिभाग।उन्होंने मंडल में चल रहे विकास कार्यों व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। 

      

बैठक के दौरान मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि मंडल में 50 करोड़ से अधिक लागत की कुल 10 मार्ग परियोजनाएं चल रही हैं, जिसमें से 6 परियोजनायें को पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज गोण्डा व बहराइच, बलरामपुर नगर पालिका परिषद सीवरेज सिस्टम, 220 केवी विद्युत केंद्र बलरामपुर, अटल आवासीय विद्यालय गोंडा, जिला कारागार श्रावस्ती सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान, जल जीवन मिशन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, एक जनपद एक उत्पाद योजना, निराश्रित गोवंश, आयुष्मान भारत, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, गेहूं खरीद की तैयारियां को लेकर समीक्षा की। 

       

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मंडल में कुल 559 एमओयू हस्ताक्षरित हुए है, जिससे कुल 11319.22 करोड़ का निवेश होगा। इससे 107004 रोजगार मिलेंगे। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब डीएम और एसपी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी राय को सुनें एवं समस्याओं का निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाकर उस भूमि को इंडस्ट्री के लिए उपलब्ध कराया जाए। 

       

मुख्यमंत्री द्वाराआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड के कार्य में तेजी लाने तथा शत प्रतिशत लाभार्थियों को कार्ड जारी कराने के निर्देश दिए गये। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक चलाया जायेगा।

इसके अलावा 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाए। सभासद व ग्राम प्रधान को जोड़कर अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे कि यह अभियान सफल हो सके। 

       

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य बजट के अभाव में रूके हुए है उसके विषय में मुख्य सचिव को अवगत कराया जाए। जल्द से जल्द बजट आवंटित कराकर निर्माण कार्य को समय से पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी निर्माण कार्य शुरू होते ही गुणवत्ता चेक की जाये एवं समय-समय पर अधिकारी व जनप्रतिनिधि गुणवत्ता चेक करते रहें। उन्होंने जल निगम को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य करते समय जिन सड़कों को खोदा जाये, कार्य समाप्त होते ही सड़कों की मरम्मत करा दी जाये जिससे जनता को कोई समस्या न हो।

     

 उन्होंने जल जीवन मिशन हर घर नल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना को प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाए। इस योजना का मतलब हर घर जल पहुंचाना है। साथ ही इस योजनाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बस्तियों पर विशेष प्राथमिकता दी जाये। ऐसी बस्तियों को शासन की सभी योजनाओं से संतृप्त किया जाए।

सीएम ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन जनसुनवाई करें, जनसुनवाई के दौरान जनता की सभी शिकायतों को सुनकर उसका उचित निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस पर भी जनता की समस्याओं को सुना जाए आइजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण कराया जाय। 

      

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराध पर लगाम लगाने व अपराधियों को पकड़ने, नेपाल बॉर्डर से जुड़े जिलों पर सावधानी बरतने, महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नेपाल से सटे जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश दिए कि बॉर्डर एरिया का निरंतर भ्रमण करते रहें। 

बैठक के अंत में उन्होंने सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उसके निराकरण हेतु आश्वासन दिया।

बैठक के बाद उन्होंने मीडिया बंधुओं से वार्ता की और उसके बाद जनपद में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक गोंडा सदर प्रतीक भूषण सिंह, तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, करनैलगंज अजय सिंह, कटरा बाजार बावन सिंह, मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, गौरा प्रभात वर्मा, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, सहित मंडल स्तरीय व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।