सरायकेला :बालू लदा अनियंत्रित हाईवा दुकान में घुसी, हुआ बड़ा नुकसान
सरायकेला : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित फदलुगोडा काली मंदिर के पास बीते रात्रि 3 बजे एक अनियंत्रित अवैध बालू लदा हाईवा सड़क किनारे स्थित एक मोबाइल दुकान में जा घुसी जिससे दुकानदार को लाखों की क्षति हुई ।
धडल्ले से चल रहे बालू की ढुलाई, रातभर हाइवे से चलती है. जिससे अबैध बालू की कारोबारी मालामाल हो रहे हैं।
गनीमत रही की इस दुर्घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई, प्राप्त जानकारी के अनुसार फदलुगोडा काली मंदिर के पास प्रसनजीत पात्रों के मोबाइल दुकान में बीती रात तकरीबन 3 बजे अवैध रूप से चल रहा बालू लदा हाईवा जो तेज रफ्तार से सड़क से होकर गुजर रहा था अनियंत्रित होकर दुकान का दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा।
इस दुर्घटना में दुकान को काफी क्षति हुई । जबकि हाईवा का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया । घटना के काफी समय बीत जाने के बाद चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा के माध्यम से दुकान में टकराकर घुसे हाईवा को हटाया. दुकानदार प्रसनजीत पात्रों ने बताया कि दुकान के नीचे कमरे में ये सोए थे तभी यह घटना घटी । उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में इनकी जान भी जा सकती थी। इधर पुलिस द्वारा हाईवा को हटाने के बाद आगे मामले की जांच की जा रही है।
Mar 23 2023, 16:33