सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, पदाधिकारियों को दिए गए उचित दिशा निर्देश
सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता मे जिला परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक मे उपस्थित मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रियरिंग तालाब अंतर्गत तालाब नवनिर्माण का कार्य जारी है इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि अप्रैल 2023 तक सभी विद्यार्थियों का खाता तत्परता के साथ खोला जाए साथ हि असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर, ब्रेन हेमरेज, ब्लड कैंसर जैसी जटिल बीमारियों से निजात हेतु लाभ लेसकते है।
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे अब तक कन्यादान के लिए 316 लाभुकों को लाभ मिल चूका है वहीं जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1207 लाभुकों का अनुमोदन हुआ है जिसमे 1021 लाभुकों को सरकार द्वारा पशुधन हेतु दिए गए अनुदान की राशि DBT के माध्यम से खाते मे यथाशीघ्र हस्ताँतरित कर दी जाएगी।
कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान तक सरायकेला जिले मे 29% हि कार्य पूर्ण हुवा है।
उक्त बैठक मे जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, श्री मति मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद, श्री धनवीर लकड़ा कार्यपालक पदाधिकारी, ज्योतिलाल मांझी, सविता मारडी, जिंगी हेमब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मण्डल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदनी महतो, मालती देवगम, प्रखंड प्रमुख एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Mar 23 2023, 12:10