चांडिल रेलवे स्टेशन पर कोयला, आयरन का रैक पर होंने वाले लोडिंग से बढ़ प्रदूषण, जन -जीवन अस्त-व्यस्त,की इसको लेकर बैठक
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम चांडिल वासियो की एक आम बैठक चांडिल स्टेशन डाक बंगला में हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल स्टेशन में विभिन्न प्लांट के तहत कोयला आयरन का रैक लग रहे है। जिसे अनुमंडल क्षेत्र में लोडिंग अनलोडिंग के कारण धूल उड़ते और जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया ।
जिसको देखते हुए चांडिल में रैक के माध्यम से फैला रहा है।विभिन्न पंचायत के महिलाए पुरुष ने हाथ में बैनर लेकर सभी ने एकसूत्र स्वर से आवाज दी कि रेक हटाओं। ,इस दौरान कुछ वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिनमे सुधीर कुम्भकार ने कहा कि आज रेक से चांडिल में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
लोगो को टीवी सहित श्वास की बीमारी हो रही है। हमसभी को मिलकर आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक सबिता महतो झारखंड प्रदूषण बोर्ड की चेयरमेन है। बावजूद चांडिल प्रदूषण से त्रस्त है। उन्होंने अपने विधानसभा व चांडिल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कुछ नही किया।
वहीं प्रमोद शर्मा ने कहा कि रेक से अगर कुछ लोगो को रोजगार मिल रहा तो सेकड़ो की स्वास्थ्य खराब हो रही ओर सभी काल के गाल में समा रहे हैं। इस तरह यह फायदे का नही बल्कि घाटे का सौदा है। इधर आसुतोष दाँ ने कहा कि रेक के कारण उड़ने वाली धूल व सड़कों पर गिरने वाली कोयला से लोग त्रस्त है एंव चोटिल भी हो रहे हैं राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है।
तो श्रीचाँद महतो ने कहा कि रेक के कारण यहां के खेत बंजर हो रहे लोग बर्बाद हो रहे और व्यपार तो खत्म होता जा रहा। प्रदूषण चरम पर है लेकिन सब नीचे से ऊपर तक पदाधिकारी मीले हुए है। हमारी कोई सुनने वाला नही है इसलिए अब एक ही रास्ता बचा है जनांदोलन का।देश की आजादी के लिए कितने लोग शहीद हुए तभी जाकर आजादी मिले । प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
जिसमे आप सबका साथ चाहिए हमसब एक होकर लड़े तो जीत निश्चित है। रेलवे को यहां से रेक हटाना ही होगा। इस तरह बैठक को अनंत महतो, गोरखनाथ साहू, मनोज वर्मा, रवि वर्मा ने संबोधित किया लेकिन किसी ने भी प्रदूषण पर सटीक चर्चा नही की।
रघुनापुर से चांडिल गोलचक्कर तक प्रदूषण कैसे दूर होगा उस पर भी बात नही हुई। सिर्फ एक सूत्री चर्चा रेक हटाना है। और उसके लिए एक आंदोलन करने को ओर सही दिशा एंव दिशा के लिए एक एक्कीस सदस्य कमिटी बनाने की बात कही। मौके पर प्रमोद शर्मा, रबी बर्मा, अनंत महतो, श्रीचंद महतो, गोपाल कुम्भकार, गोरख नाथ साहू, धनंजय सिंह, ओमप्रकाश चौड़ा, बूढ़ा देय सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।
Mar 21 2023, 16:35