/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz रामनवमी और सरहुल को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में हुई,बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ने की saraikela
रामनवमी और सरहुल को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में हुई,बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ने की


चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में रामनवमी और सरहुल को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, प्रशिक्षु आईएएस ओमप्रकाश गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनवर, सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर कपिल चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सशिंद्र बड़ाइक, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, डीएसपी हेडक्वार्टर सुधीर कुमार, चाईबासा एसडीपीओ दिलीप खालको, जगन्नाथपुर एसडीपीओ ईकुड डुंगडुंग के साथ जिले के अधिकारी पदाधिकारी शामिल थे। 

इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया वहीं सभी एसडीओ एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को रामनवमी जुलूस को लेकर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था का संधारण शक्ति से करने एवं असामाजिक तत्व ,अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया।

 वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने को कहा गया। रामनवमी जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालने, और आपसी भाईचारे से आग्रह के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की गई।

सरायकेला: 21 मार्च 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे ओपीडी में निम्न डॉक्टरों की रहेगी उपस्थिति


सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कल 21- मार्च को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति 

 

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. प्रिंस पिंगुवां 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. के. हेमब्रम 

• रात्री - डॉ. बी. के. प्रसाद 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ.प्रिंस पिंगुवां 

• EMR - डॉ. ओ. पी. केशरी 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. निम्मान 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.सी. बी. राव 

• लेबर - डॉ. मीरा

नीमडीह थाना में सरहुल, रामनवमी व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक


सरायकेला : नीमडीह थाना परिसर में सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी रामनवमी, सरहुल एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु लोगों को दिशा निर्देश दिया गया।

 इस दौरान डीएसपी ने कहा कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के अफवाहो पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन अपनी नजर बनाए रखेगी। इस अवसर पर अंचलाधिकारी संजय पांडे, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

*ईचागढ़ के लेपाटांड में राधा गोविन्द नाम पर उमड़ा भक्तो का भीड़*

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत लेपाटांड गाँव में श्री श्री राधा गोविन्द समिति लेपाटाॅंड़ द्वारा अष्टम् प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। वही राधा गोविन्द नाम सुनने के लिए आस पास के भक्तो का भीड़ उमड़ा। 

अष्टम प्रहर संकीर्तन में संकीर्तन मंडली अर्जुन गोप ईचागढ़, पंचानन पातर पिलिद, भरत दास गोस्वामी पुरूलिया प० बंगाल, सनातन गोप केन्दुआडीह, मनोहर दास बुरूहातु व श्याम पातर पिलिद ने अपना योगदान दिया। राधा गोविन्द नाम सुनने के लिए आसपास के लोग व कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

चांडिल डैम बहुउद्देशीय परियोजना से विस्थापित हुए मनोहर महतो सुवर्णरेखा परियोजना प्रशासक कार्यालय में अनशन पर बैठे


सरायकेला : चांडिल डैम बहुउद्देशीय परियोजना से विस्थापित हुए मनोहर महतो विगत 27 दिनों से सुवर्णरेखा परियोजना प्रशासक कार्यालय में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं ।

 विभागीय अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिए जाने के बाद सोमवार को अनशनकरियो का समर्थन करने आंदोलनकारी नेता जयराम महतो, सामाजिक कार्यकर्ता खगेन महतो के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे. इस मौके पर जयराम महतो ने चांडिल डैम विस्थापित मूलवासियों को परियोजना के तहत ठगने का आरोप लगाया ।

अनशनकारी मनोहर महतो के समर्थन में पहुंचे जयरम महतो ने कहा कि स्वर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना मुद्दे को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ी गई है ।

 कोल्हान में हर चुनाव में यह मुद्दा बनता है. कई सरकारें आयी और गयी लेकिन आज तक विस्थापितों को उनका हक और अधिकार नहीं दिलाया जा सका है. उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है कि विस्थापितों के हक के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारी वार्ता कर हल निकाले. उन्होंने कहा कि जिन विस्थापितों की जमीन गयी है. उनके दर्द को अधिकारी नहीं समझ सकते. यही नतीजा है कि बरसों बीत जाने के बाद भी विस्थापित अधिकार से वंचित हैं ।

परियोजना बना है सफेद हाथी: खगेन महतो

विस्थापित अनशनकारी मनोहर महतो के आंदोलन को शुरू से समर्थन दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता खगेन महतो ने कहा की केंद्र सरकार की स्वर्णरेखा परियोजना सफेद हाथी साबित हो रही है .परियोजना के तहत अरबो-करोड़ों के टेंडर हो रहे हैं, लेकिन विस्थापितों के मद में विभाग और सरकार के लिए पैसे नहीं है जो अफसोस जनक हैं. इन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सभी बड़े कॉर्पोरेट घरानों के पानी के करोड़ों के टैक्स के पैसे परियोजना के पास लंबित है. जिस पर ध्यान ना दे कर विभागीय अधिकारी मालामाल हो रहे हैं।

सरायकेला:मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों के लिए समाहरणालय परिसर से बस हुई रवाना

सरायकेला :-  समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रियों हेतु बस को  जिला योजना पदाधिकारी श्री फैजान सर्वर एवं जिला खेल पदाधिकारी – सह –पर्यटन (नोडल) पदाधिकारी सरायकेला खरसावां श्री राजेश कुमार चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस क्रम में जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के हिंदू धर्मावलंबियों के तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा रांची से IRCTC के माध्यम से द्वारकापुरी एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा कराया जाएगा।

इस क्रम में सरायकेला खरसावां से कुल 32 तीर्थयात्रियों को तीर्थ दर्शन हेतु भेजा गया है। साथ ही कल दिनांक 20.03.2023 को हटिया रेलवे स्टेशन, रांची से झारखंड के सभी जिलों से आए तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन से रवाना किया जाएगा ।

इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी श्री फैजान सर्वर ने सभी तीर्थयात्रियों से उनका कुशलक्षेम एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही सभी को शुभकामनाएं देते हुए जिले को बेहतर बनाने के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी सकुशल तीर्थ यात्रा कर वापस लौटे ।

चांडिल रेलवे स्टेशन पर कोयला, आयरन का रैक पर होंने वाले लोडिंग से बढ़ प्रदूषण, जन -जीवन अस्त-व्यस्त,की इसको लेकर बैठक


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रदूषण को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की शाम चांडिल वासियो की एक आम बैठक चांडिल स्टेशन डाक बंगला में हुई। दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल स्टेशन में विभिन्न प्लांट के तहत कोयला आयरन का रैक लग रहे है। जिसे अनुमंडल क्षेत्र में लोडिंग अनलोडिंग के कारण धूल उड़ते और जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया ।

 जिसको देखते हुए चांडिल में रैक के माध्यम से फैला रहा है।विभिन्न पंचायत के महिलाए पुरुष ने हाथ में बैनर लेकर सभी ने एकसूत्र स्वर से आवाज दी कि रेक हटाओं। ,इस दौरान कुछ वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिनमे सुधीर कुम्भकार ने कहा कि आज रेक से चांडिल में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

 लोगो को टीवी सहित श्वास की बीमारी हो रही है। हमसभी को मिलकर आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक सबिता महतो झारखंड प्रदूषण बोर्ड की चेयरमेन है। बावजूद चांडिल प्रदूषण से त्रस्त है। उन्होंने अपने विधानसभा व चांडिल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कुछ नही किया।

 वहीं प्रमोद शर्मा ने कहा कि रेक से अगर कुछ लोगो को रोजगार मिल रहा तो सेकड़ो की स्वास्थ्य खराब हो रही ओर सभी काल के गाल में समा रहे हैं। इस तरह यह फायदे का नही बल्कि घाटे का सौदा है। इधर आसुतोष दाँ ने कहा कि रेक के कारण उड़ने वाली धूल व सड़कों पर गिरने वाली कोयला से लोग त्रस्त है एंव चोटिल भी हो रहे हैं राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है।

 तो श्रीचाँद महतो ने कहा कि रेक के कारण यहां के खेत बंजर हो रहे लोग बर्बाद हो रहे और व्यपार तो खत्म होता जा रहा। प्रदूषण चरम पर है लेकिन सब नीचे से ऊपर तक पदाधिकारी मीले हुए है। हमारी कोई सुनने वाला नही है इसलिए अब एक ही रास्ता बचा है जनांदोलन का।देश की आजादी के लिए कितने लोग शहीद हुए तभी जाकर आजादी मिले । प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

जिसमे आप सबका साथ चाहिए हमसब एक होकर लड़े तो जीत निश्चित है। रेलवे को यहां से रेक हटाना ही होगा। इस तरह बैठक को अनंत महतो, गोरखनाथ साहू, मनोज वर्मा, रवि वर्मा ने संबोधित किया लेकिन किसी ने भी प्रदूषण पर सटीक चर्चा नही की। 

रघुनापुर से चांडिल गोलचक्कर तक प्रदूषण कैसे दूर होगा उस पर भी बात नही हुई। सिर्फ एक सूत्री चर्चा रेक हटाना है। और उसके लिए एक आंदोलन करने को ओर सही दिशा एंव दिशा के लिए एक एक्कीस सदस्य कमिटी बनाने की बात कही। मौके पर प्रमोद शर्मा, रबी बर्मा, अनंत महतो, श्रीचंद महतो, गोपाल कुम्भकार, गोरख नाथ साहू, धनंजय सिंह, ओमप्रकाश चौड़ा, बूढ़ा देय सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।

सरायकेला : सरायकेला जिला में जहां छौ नृत्य शैली विलुप्त होती जा रही है ,वहीं छौ नृत्य के गुरु ने अपने शिक्षा को देश विदेश पहुंचा रहे हैं।


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत जामडीह में भारतीय छौ नृत्य युवा संघ के गुरु अधर कुमार बिगत 10-15 वर्षों से विदेशी युवक -युवतीयों को पुरुलिया मानभूम छौ शैली का प्रशिक्षण दे रहे हैं। हमारे देश के नव युवक, नव युवती हमारे सांस्कृतिक विरासत छौ नृत्य प्रशिक्षण से दूर भाग रहे हैं, वहीं विदेशी हमारे सस्कृति को अपना रहे हैं।

विदेशी बालाएं गांव के परिवेश में रह कर गुरु अधर कुमार से छौ नृत्य प्रशिक्षण ले रही है। ईटली के सोफिया ने बताया कि अपने खर्चे से भारत आकर छौ नृत्य प्रशिक्षण ले रही हैं। छौ नृत्य को बहुत अच्छा पसंद करती है।

पं0 बंगाल बोलपुर शांतिनिकेतन के कृष्णा कलिदास भी गुरु अधर कुमार से छौ नृत्य प्रशिक्षण ले रही है।

सरायकेला खरसावां जिला के जामडीह गांव के निवासी अधर कुमार बकरी पालन करते हुए छौ नृत्य प्रशिक्षण दे रहा है । तीन पीढ़ी हो गया छौ नृत्य करते हुए ।उस्ताद स्व० गुरुश्री सुधीर कुमार ने छौ नृत्य उनके पिताजी से सिखा था । आज अधर कुमार ने दो विदेशी युवती इटली से सोफिया ,अमेरिका से सुखी और राजस्थान से प्रवीण चौधरी , पश्चिम बंगाल से बोलपुर शांति निकेतन से कृष्णा कोलीदाश से प्रशिक्षण लेने पहुंचे हैं ।

अधर कुमार ने अपने पिताजी से छौ नृत्य प्रशिक्षण लिया था। अब इनके परिवार में छोटे छोटे बच्चे भी छौ नृत्य प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

सरकारी सुविधाएं नहीं मिलने के बाद भी अधर कुमार हमारे देश का नाम विदेश में पहुंच कर देश का नाम रौशन कर रहे हैं।

लातेहार : लातेहार पुलिस ने माओवादियों को दिया तगड़ा झटका


2 के साथ ₹10 लाख का इनामी नक्सली चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन जी गिरफ्तार, 

सराईकेला: माओवादियों के नापाक मनसूबे को लातेहार पुलिस ने उस वक्त नाकाम कर दी। जब माओवादी क्षेत्र में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। इसी दौरान भाकपा माओवादी का ईनामी नक्सली सह सब-जोनल चंदन सिंह खेरवार उर्फ संजीवन जी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस तरह से महज सप्ताह भर में तीन कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार कर माओवादियों को कमर तोड़ने का काम किया गया है। गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस द्वारा दस लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पूरा प्रकरण हेरहंज थानाक्षेत्र के सिकिद जंगल की है। पूरे मामले पर जानकारी साझा करते हुए पलामू प्रक्षेत्र आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि हेरहंज थाना क्षेत्र में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में सिर्फ नेता रविन्द्र गंझू के दस्ता भ्रमणशील हैं। 

जिसके बाद एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित किया गया। जिसके बाद टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान टीम पर नजर पड़ते ही माओवादी भागने लगे। पर एक नक्सली को गिरफ्तार करने में जवान सफल रहे। बताया कि गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने दो इन्सास राइफल, 370 जिन्दा कारतूस, मैगजीन, वर्दी, पिट्ठू, वाकीटॉकी समेत नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। बताते चलें कि गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिला अंतर्गत मनिका थानाक्षेत्र निवासी है। जो लंबे समय से संगठन में रहकर नक्सली वारदातों को अंजाम देता रहा है। इसके विरुद्ध लातेहार के अलावे गुमला व लोहरदगा जिलों में दर्जनों नक्सली काण्डों में संलिप्तता रही है। 

जिसको लेकर पुलिस और सीआरपीएफ लगातार तलाश में जुटे थे। यही कारण है कि पुलिस द्वारा ईनाम की राशि बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई थी। ताकि आमजनों से सूचना प्राप्त हो और गिरफ्तारी किया जा सके। इधर रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ता में फिलहाल सजीवन जी को अव्वल दर्जा प्राप्त था। बताते चलें कि महज एक सप्ताह के अंदर लातेहार पुलिस ने तीन खूंखार नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इधर सजीवन जी की गिरफ्तारी से जहां लातेहार पुलिस के हौसले बुलंद है वहीं रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू को तगड़ा झटका लगा है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी टीम में बालूमाथ पुलिस के साथ हेरहंज पुलिस और सैट 208 और 204 की टीम भी शामिल थी।

सरायकेला :हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया गया जल छिड़काव,आम लोगों ने किया था मांग


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन में विभिन्न प्लांट के कोयला आयरन का रैक लगता है । लोडिंग अनलोडिंग होने के कारण कोयला और आयरन का डस्ट धूल उड़कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। विगत वर्ष पहले दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा डिवीजन द्वारा स्प्रिंकल लगाया गया था ,जो खराब पड़े है। और प्रदूषण फैला रहा है । दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग को रैक के माध्यम से करोड़ों रुपया विभिन्न प्लांट से आय होता है । पर आमजनता और राहगीर के लिए कोई सुरक्षा और प्रदूषण मुक्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया गया । जिसको देखते हुए ।आमजनता इस स्थल।पर जल छिड़काव का मांग किया गया था जिसको देखते हुए आज हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा पितकी रेलवे फाटक व आसपास क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित जल छिड़काव शुरु किया गया। 

टाटा पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 स्थित धर्मकांटा चिगड़ीडीह से पितकी रेलवे गेट के आसपास 20 स्प्रिंकल के माध्यम से करीब एक किलोमीटर तक नियमित पानी का छिड़काव कार्य शुरु किया गया। 

शनिवार को चांडिल के उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, रसुनिया के मुखिया मंगल माझी, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह, पितकी के ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह व रूचाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बनु सिंह सरदार द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर जल छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया गया। 

एसोशिएशन के राजू सिंह ने कहा कि आज प्रथम चरण से राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर नियमित जल छिड़काव किया जायेगा। दूसरी चरण में पितकी रेलवे फाटक से रैक यार्ड तक करीब 40 स्प्रिंकल लगाने का काम शुरू किया गया है। इस अवसर पर विश्वनाथ गोप, मनोज सिंह, राजु सिंह, फुचु सिंह, श्रावण महतो, छोटन सिंह, अलोक महतो, बंशी कुंडू, बाबु पाल, शांति हालदार आदि उपस्थित थे।