सरायकेला :हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए किया गया जल छिड़काव,आम लोगों ने किया था मांग
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन में विभिन्न प्लांट के कोयला आयरन का रैक लगता है । लोडिंग अनलोडिंग होने के कारण कोयला और आयरन का डस्ट धूल उड़कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है। विगत वर्ष पहले दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा डिवीजन द्वारा स्प्रिंकल लगाया गया था ,जो खराब पड़े है। और प्रदूषण फैला रहा है । दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग को रैक के माध्यम से करोड़ों रुपया विभिन्न प्लांट से आय होता है । पर आमजनता और राहगीर के लिए कोई सुरक्षा और प्रदूषण मुक्त व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराया गया । जिसको देखते हुए ।आमजनता इस स्थल।पर जल छिड़काव का मांग किया गया था जिसको देखते हुए आज हाईवा ऑनर एसोशिएशन चांडिल द्वारा पितकी रेलवे फाटक व आसपास क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमित जल छिड़काव शुरु किया गया।
टाटा पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 32 स्थित धर्मकांटा चिगड़ीडीह से पितकी रेलवे गेट के आसपास 20 स्प्रिंकल के माध्यम से करीब एक किलोमीटर तक नियमित पानी का छिड़काव कार्य शुरु किया गया।
शनिवार को चांडिल के उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, रसुनिया के मुखिया मंगल माझी, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह, पितकी के ग्राम प्रधान गौरी शंकर सिंह व रूचाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बनु सिंह सरदार द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर जल छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया गया।
एसोशिएशन के राजू सिंह ने कहा कि आज प्रथम चरण से राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर नियमित जल छिड़काव किया जायेगा। दूसरी चरण में पितकी रेलवे फाटक से रैक यार्ड तक करीब 40 स्प्रिंकल लगाने का काम शुरू किया गया है। इस अवसर पर विश्वनाथ गोप, मनोज सिंह, राजु सिंह, फुचु सिंह, श्रावण महतो, छोटन सिंह, अलोक महतो, बंशी कुंडू, बाबु पाल, शांति हालदार आदि उपस्थित थे।
Mar 19 2023, 17:31