/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png
ब्रेकिंग/ पुलिस ने किया लातेहार में 60 लाख का डोडा जब्त
लातेहार : लातेहार जिले के पुलिस ने 60 लाख का डोडा जब्त किया है. जब्त करने के बाद उसे राजस्थान भेजा जा रहा है.
झारखंड ब्रेकिंग / जमशेदपुर में मिला इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आज झारखंड के जमशेदपुर में इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 का पहला मरीज मिला है.इस वायरस की पुष्टि होने के बाद टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती कराया गया है.
इधर, स्वास्थ्य विभाग इसके लेकर्क अलर्ट हो गया है.विदित हो पिछले कुछ दिनों से देश कई हिस्सों में यह वायरस तबाही मचा रही है।अब तक इस वायरस के करण दो लोगों की मौत भी हो गयी है।उसके बाद स्वास्थ्य विभाग इसको गंभीरता से लिया है।
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे बंग उत्सव कोल्हान का आयोजन आगामी 19 मार्च को होगा
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे बंग उत्सव कोल्हान का आयोजन आगामी 19 मार्च को होने जा रहा हैं, जहाँ पुरे कोल्हान क्षेत्र के सैकड़ों बंग भाषी शामिल होकर अपने एकता को प्रदर्शित करेंगे.
इस विशाल आयोजन मे बंगाल से विख्यात गायक पौशारी बनर्जी, बादल पाल एवं शुभोजीत एंड टीम के द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी, वहीँ पुरुलिया के छऊ नृत्य का भी प्रदर्शन यहाँ देखने को मिलेगा,
कोल्हान प्रमंडल मे सक्रिय तमाम बंग भासी संगठन एक मंच के निचे आकर इसका आयोजन कर रहे हैं, मुख्य रूप से बंगला संस्कृति और भाषा के उत्थान, बंगभाषियों के शिक्षा प्रणाली का उत्थान कैसे संभव हो इसको लेकर इस विशाल उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं, आयोजकों के अनुसार करीब पचास हजार से ज्यादा बंगभाषियों का जुटान यहाँ होने की संभावना हैं.
मौसम ने ली अचानक करबट,बादल छाए और हुई झमाझम बारिश
जमशेदपुर शहर में अचानक मौसम ने करवट बदला, जहां करीब 3 महीनों के बाद एक बार फिर दिन में ही बादल छाए रहे, और शाम होते ही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, बता दें कि 3 महीने के बाद बारिश होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली, तो वही लोगों के चेहरे खिल उठे.
जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना क्षेत्र में नदी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया,उसकी हत्या कर उसके दोस्तों पर नदी में फेकने का आरोप है
जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा थाना अंतर्गत एक युवक की हत्या कर शव को नदी मे फेंक दिया गया।नदी में शव को स्थानीय लोगों ने देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक का हाथ पैर बांध कर बुरी तरह से पीट कर उसे नदी में फेंक दिया गया।इस मामले मृतक के कुछ मित्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापति नगर निवासी सागर सोना का शव सिदगोड़ा नीम भट्ठा स्थित स्वर्णरेखा नदी से बरामद किया गया। सागर मंगलवार की रात से लापता था। इस मामले में सागर की मां कांति देवी ने बुधवार रात लापता होने की सूचना थाना मे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने सागर के साथी विशाल और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।
पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया और पूछताछ की। युवक ने बताया कि सागर की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है। हाथ पैर बांधने के बाद पत्थर बांधकर बीच नदी में फेंका।
पुलिस ने नीम भट्ठा स्थित स्वर्णरेखा नदी के बीच से सागर का शव बरामद किया है। सागर के शव को हाथ पैर बांधने के बाद पत्थर बांधकर बीच नदी में फेंक दिया था। हत्यारे ने पुलिस को बताया कि सागर अक्सर उससे पैसे छीन लिया करता था।
मंगलवार की रात को अकेले पाकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान वह गिर गया। उसे उठाकर नदी किनारे लेकर गया। जहां एक नाव में लादकर उसे बीच नदी में लेकर पहुंचा और शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया.।।
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र मे शास्त्रीनगर निवासी रौशन वर्मा का मिला शव
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र मे बीती रात क़दमा शास्त्रीनगर निवासी रौशन वर्मा का शव पी. एम. मॉल के समीप पाया गया था, घरवालों ने इसे हत्या करार दिया हैं, जबकि पुलिस ने घरवालों को एक्सीडेंकी सुचना दी थी.
बताया जाता हैं की मृतक कानाम रौशन वर्मा था और वहक़दमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर का निवासी था, बीती शाम करीब शाम को पांच बजे किसी लाला नामक व्यक्ति से रौशन ने फोन पर बात की जिसके बाद रौशन घर से कार लेकर निकला, रात के करीब 11 बजे तक रौशन की बातचीत फोन पर उसके घरवालों से हुई थी, वहीँ रात के करिब 11:30 बजे ज़ब घरवालों ने रौशन से फोन पर संपर्क करना चाहा तो पुलिस कर्मियों ने उनका फोन रिसिव कर घर वालों को रौशन के एक्सीडेंट हो जाने की सुचना दी.
जिसके बाद उसे टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया और डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीँ घरवालों के अनुसार रौशन की हत्या की गई हैं, उसके मृत शरीर मे काफ़ी चोट के निशान हैं और घटना स्थल पर कार से बाहर करीब 100 मीटर की दुरी पर रौशन का शव पाया गया था, परिजनों ने स्पस्ट रूप से पोस्टमार्टम एवं इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की हैं, साथ ही हत्या करने वाले की गिरफ़्तारी की मांग की हैं.
वैसे पुलिस के मुताबिक इस मामले की जाँच की जा रही हैं, पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की करवाई की जाएगी.
जमशेदपुर: पंडित सुबोध तिवारी की हत्या के आरोप में महिला शारदा तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमशेदपुर, परसुडीह थाना की पुलिस ने पंडित सुबोध तिवारी की हत्या के मामले में महिला शारदा तिवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित मृतक की प्रेमिका थी। पुलिस को महिला ने बताया कि सुबोध की हत्या उसने दुपट्टे से गला दबाकर की थी। इसके बाद शव को अपने दुपट्टा से बने फंदे से लटका दिया था। घटना से पहले सुबोध को शराब का सेवन कराया गया था।
महिला की निशानदेही पर शराब की बोतल भी बरामद की गई है। इसकी जानकारी परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बुधवार को दी।
परसुडीह के बारीगोड़ा में टेल्को खरंगाझार निवासी सुबोध तिवारी का शव छह मार्च को बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के पुत्र की शिकायत पर शारदा तिवारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुत्र ने पुलिस को बताया कि सुबोध तिवारी मूल रूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले थे। वह टेल्को के राधिकानगर में रहने से पहले टेल्को गणेश मंदिर के पास किराए के एक मकान रहते थे। वहां उनके घर पर ही शारदा तिवारी भी किराए में रहती थी।
मृतक के घरवालों ने दी थी लड़की को दूर रहने की हिदायत
घर वालों को जानकारी मिली कि शारदा तिवारी और सुबोध बाहर साथ-साथ जाया करते है। इसके बाद शारदा तिवारी को घर वालों ने फोन कर सुबोध से अलग रहने की सलाह दी थी। बाद में सुबोध घर खाली कर राधिकानगर में आ गए। इसके बाद शारदा ने सुबोध के बड़े बेटे को फोन कर धमकी देना शुरू कर दिया कि वह सुबोध को नहीं छोड़ने वाली और सभी को झूठे केस में फंसा देगी।
दो मार्च को सुबोध घर से गोविंदपुर जाने की बात कहकर निकले थे। रात आठ बजे फोन पर बात भी हुई थी फिर 11 बजे फोन करने पर फोन बंद आने लगा। स्वजनों ने अपने स्तर से खोजबीन भी की, पर सुबोध का कोई पता नहीं चला था। पांच मार्च को टेल्को थाना में गुमशुदगी का मामल दर्ज कराया गया था।
प्रेमिका ने ही की थी पुजारी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
जमशेदपुर के परसुडीह में पुजारी सुबोध पांडेय की हत्या उसकी प्रेमिका शारदा तिवारी ने ही की थी. बुधवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है. हत्या करने के बाद वह सुबोध के शव को कमरे में ही बंद कर मौके से फरार हो गई थी.
बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि सुबोध की हत्या 2 मार्च को ही कर दी गई थी. बाद में 6 मार्च को शव बरामद किया था. अनुसंधान में क्रम में प्रेमिका शारदा को गिरफ्तार किया था.
शराब पिलाने के बाद बनाया था शारीरिक संबंध
थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि शारदा के तीन बच्चे है वहीं सुबोध के भी दो बेटा और दो बेटी है. दोनो बीते एक साल से अवैध संबंध में थे.
इसी बीच दोनो ने बारीगोड़ा में सुबोध सिन्हा के घर पर किराए के मकान में रह रहे थे. दोनो ने खुद को पति पत्नी बताया था. दो मार्च को शराब पीने के बाद दोनो ने शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनो के बीच हाथापाई भी हुई.
इसी दौरान सुबोध ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही और दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका गया. शारदा ने भी गुस्से में आकर सुबोध को धक्का दे दिया जिससे सुबोध फांसी पर लटक गया.
शारदा ने सुबोध का गला भी दबा दिया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. शारदा ने शव को कमरे में ही बंद कर दिया और फरार हो गई.
पुजारी ने जमीन और गहने बेचवा दिए
शारदा ने पुलिस को बताया कि पुजारी ने एक साल साथ रहने के दौरान उसकी जमीन और गहने बेचवा दिए थे. इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. जब भी पुजारी से पैसे वापस मांगती थी तब वह मारपीट करने लगता. इन्ही सब कारणों से उसकी हत्या कर दी थी.
बेटे ने जताया था शारदा पर शक
सुबोध के बेटे ने हत्या के बाद शारदा पर शक जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी के आधार पर शारदा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी से बालू उठाव पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जारी की वीडियो मचा हड़कंप
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से अवैध रूप से बालू खनन को रोकने के लिए प्रशासन ने जेसीबी से नदी घाट तक जाने वाली कच्ची सड़कों को कटवाना शुरू किया है। यहां अवैध बालू उठाव और परिवहन के लिए माफियाओं द्वारा नदी घाट तक कच्ची सड़क बनवा दी गई थी।
दरअसल, रविवार रात भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने एक ट्रक को बालू ढोते हुए देखा और विडीयो जारी कर पूछा कि कुछ दिनों पहले बहरागोडा के विधायक व उनके कुछ साथियों ने बालू की अवैध तस्करी करते पाए जाने पर प्रति ट्रक पर ईनाम की घोषणा की थी।
आज गुहियापाल गाँव से हाईवे तक की सडक पर रात में ट्रक कौन से सरकारी विकास योजना के लिए बालू लेकर जा रहे हैं। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के इस ट्वीट पर जिला प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में सोमवार को प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने नदी घाट तक के बने रास्ते का जायजा लिया और जेसीबी की मदद से रास्तों को बंद किया। वहीं, विडीयो जारी होने से हरकत में आये जिला प्रशासन की सुस्त कार्यशैली पर कुणाल षाड़ंगी ने सवाल उठाए हैं।
पिछले कई वर्षों से अवैध बालू खनन, खनिज संपदा की लूट और जंगल की अवैध कटाई पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेने वाले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मंगलवार को जारी प्रेस-बयान में कहा कि महीनों से चिर निद्रा में सोई प्रशासन की नींद अब खुली है। नदी घाट तक जाने वाले इन रास्तों का निर्माण स्वाभाविक तौर पर एक या दो दिन में तो नही किया जा सकता है। सत्ता के संरक्षण प्राप्त खनन माफिया रास्ता बनाकर महीनों से बालू का उठाव आसानी से कर रहे हैं। ऐसे में महीनों से मची लूट से राज्य सरकार को हो रहे राजस्व क्षति का जिम्मेदार कौन है।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन को अधिक सख्ती और सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है। जिससे खनन माफियाओं द्वारा बालू घाट पर अवैध बालू उठाव को समय पर पूर्ण रूप से नियंत्रित किया जा सके।
Mar 18 2023, 16:26