पूर्व सरकार द्वारा मर्ज की गई 4096 स्कूल को वर्तमान सरकार पुनः अलग कर चलाएगी,इसके लिए सभी जिला के उपायुक्त को भेजा गया आदेश
रांची: पूर्व की सरकार द्वारा मर्ज किए गए 4096 स्कूलों को वर्तमान सरकार पुनः खोलेगी। सरकार जिलों के डीसी को इस संबंध में आदेश भेजा गया है। झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने ये बातें कहीं।
आलमगीर ने कहा कि स्कूल में ड्रॉप आउट चिंता का विषय है। इसपर कैसे रोक लगे, सरकार गंभीर है। भाजपा विधायक अनंत ओझा के कटौती प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गंभीर है। बहुत सदस्यों की यह मांग थी कि पूर्व की सरकार में मर्ज किए गए स्कूलों को फिर से खोला जाता। इस पर सरकार की ओर से सभी उपायुक्तों को पत्र गया है। विधानसभा में भोजनावकाश के बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सात करोड़ 24 लाख 69 हजार की अनुदान मांग ध्वनिमत से पारित हुआ।
मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
आलमगीर आलम ने कहा कि वर्तमान बजट में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आदर्श विद्यालय योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पारा शिक्षकों का मामला काफी समय से लंबित था।
हमारी सरकार ने इसका समाधान किया। वहीं अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव रखते हुए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने, तब सर्व शिक्षा अभियान शुरू किया गया था। प्रारंभिक शिक्षा को आगे बढ़ाने का अनुभव झारखंड में भी रहा। आज सरकार ने जो बजट मांगा है, आकार बढ़ाया, लेकिन शिक्षा पर पिछले वर्ष 13.54 प्रतिशत दिया था, इस बार 12.08 प्रतिशत है। उसमें भी 11 माह में 61 प्रतिशत राशि ही खर्च हो पाई है। बचे 30 दिनों में 40 प्रतिशत राशि कैसे खर्च होगी, बड़ा सवाल है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 90000 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। तीन साल बीत गए। कहते थे खजाना खाली है, फिर बोले कोरोना आ गया, आज लाखों रिक्ति की बात मीडिया में आई है। सदन में सीएम कहते हैं खतियान लागू नहीं हो सकता, फिर नौजवानों की भावनाओं से खेलते हुए 1932 का खतियान विशेष सत्र में ले आए। अब कैबिनेट से नया रास्ता निकलने की बात कर रहे हैं।
एमडीएम में अंडा-फल के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
स्कूल में बच्चों के मध्याह्न भोजन में अंडा और फल को शामिल किया गया है, इसके लिए बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उत्क्रमित विद्यालयों के शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन के लिए 575 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू कर दी गयी है। इसके तहत उच्च शिक्षा के लिए झारखंड के छात्रों को 15 लाख रुपये चार प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Mar 18 2023, 12:40