/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz 19 मार्च को जदयू की ओर से मुशहरी प्रखंड के बखरी गांव में भीम चौपाल सम्मेलन का होगा आयोजन, तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक muzaffarpur
19 मार्च को जदयू की ओर से मुशहरी प्रखंड के बखरी गांव में भीम चौपाल सम्मेलन का होगा आयोजन, तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : प्रखंड स्थित बीस सूत्री कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी की अध्यक्षता में आगामी 19 मार्च को बखरी में आयोजित भीम चौपाल सम्मेलन की तैयारी को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।   

बैठक में आगामी 19 मार्च को मुसहरी प्रखंड अंतर्गत बड़ा जगन्नाथ पंचायत के ग्राम बखरी स्थित नन्द विवाह भवन में बिहार प्रदेश पार्टी के निर्देश पर होने वाले भीम चौपाल सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ। 

सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री माननीय श्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री श्री महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद श्री कैलाश बैठा, पूर्व सांसद माननीय श्री रत्नेश सदा, विधायक राजेश राम एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य भीम चौपाल सम्मेलन को मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।                    

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव के अधूरे सपने को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पूरा किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य को अंबेडकर जयंती के माध्यम से दलित महादलित टोला में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अवगत कराएंगे।                 

बैठक में जदयू के महासचिव मोहम्मद जसीम ने कहा कि जेडीयू क्राइम करप्शन एवं कम्युनलिज्म के विरोधी जीरो टॉलरेंस की नीति पर है कायम। बैठक में जेडीयू वरिष्ठ नेत्री सुधा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को बेवजह परेशान कर रहे हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण है । बैठक में जदयू के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राम इकबाल सिंह ने कहा कि संसदीय मर्यादा को तार-तार कर रही है भाजपा।              

बैठक को मुख्य रूप से मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी , जेडीयू जिला सचिव मोहम्मद जसीम , जदयू नेत्री सुधा चौधरी , पार्टी नेता रामएकबाल सिंह, पार्टी नेत्री बदना मिश्रा, डॉली मित्तल , राजकुमार चौधरी, लालबाबू चौधरी, पूर्व मुखिया रंजन कुमार, उषा सिन्हा , रत्नेश ठाकुर, कुंदन कुमार पटेल, लखींद्र साह , सुनील कुमार ओझा, महेश साहनी, मुकेश साहनी, प्रोफेसर संगीता, सोहन साहनी, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि संजय भगत ने मुख्य रूप से बैठक को संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

19 मार्च को जदयू की ओर से बखरी प्रखंड में भीम चौपाल सम्मेलन का होगा आयोजन, तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर : प्रखंड स्थित बीस सूत्री कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी की अध्यक्षता में आगामी 19 मार्च को बखरी में आयोजित भीम चौपाल सम्मेलन की तैयारी को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई।   

बैठक में आगामी 19 मार्च को मुसहरी प्रखंड अंतर्गत बड़ा जगन्नाथ पंचायत के ग्राम बखरी स्थित नन्द विवाह भवन में बिहार प्रदेश पार्टी के निर्देश पर होने वाले भीम चौपाल सम्मेलन की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ। 

सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री माननीय श्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री श्री महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद श्री कैलाश बैठा, पूर्व सांसद माननीय श्री रत्नेश सदा, विधायक राजेश राम एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य भीम चौपाल सम्मेलन को मुख्य रूप से संबोधित करेंगे।                    

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव के अधूरे सपने को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा पूरा किया जा रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य को अंबेडकर जयंती के माध्यम से दलित महादलित टोला में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को अवगत कराएंगे।                 

बैठक में जदयू के महासचिव मोहम्मद जसीम ने कहा कि जेडीयू क्राइम करप्शन एवं कम्युनलिज्म के विरोधी जीरो टॉलरेंस की नीति पर है कायम। बैठक में जेडीयू वरिष्ठ नेत्री सुधा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को बेवजह परेशान कर रहे हैं। जो दुर्भाग्यपूर्ण है । बैठक में जदयू के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राम इकबाल सिंह ने कहा कि संसदीय मर्यादा को तार-तार कर रही है भाजपा।              

बैठक को मुख्य रूप से मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा उर्फ रमेश विप्लवी , जेडीयू जिला सचिव मोहम्मद जसीम , जदयू नेत्री सुधा चौधरी , पार्टी नेता रामएकबाल सिंह, पार्टी नेत्री बदना मिश्रा, डॉली मित्तल , राजकुमार चौधरी, लालबाबू चौधरी, पूर्व मुखिया रंजन कुमार, उषा सिन्हा , रत्नेश ठाकुर, कुंदन कुमार पटेल, लखींद्र साह , सुनील कुमार ओझा, महेश साहनी, मुकेश साहनी, प्रोफेसर संगीता, सोहन साहनी, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि संजय भगत ने मुख्य रूप से बैठक को संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

औराई के जगेशर ट्रेडर्स पर मनरेगा योजना में बिना मैटेरियल सप्लाई के ही वाउचर लगाने का छात्र राजद ने लगाया आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत

मुजफ्फरपुर : जिले के औराई के मनरेगा वेंडर मीनापुर में मीनापुर मनरेगा योजना से सरकार के महत्वकांक्षी योजना से हो रहे पक्का कार्य में मटेरियल सप्लाई करने के लिए वेंडर का टेंडर होता है। 

टेंडर मिलने के बाद मैटेरियल सप्लाई करना रहता है इसके बाद उसका जीएसटी बिल वाला वाउचर अपलोड करना पड़ता है। लेकिन बिना मटेरियल सप्लाई के ही औराई के जगेशर ट्रेडर्स अपना बिल लगा देता है तथा इसके एवज में कमीशन लेकर लाभुक को पैसा वापस करता है।  

इस बात की शिकायत छात्र राजद के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी से किया है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि पूरी मामले की जांच कर उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए। 

वहीं अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार कार्रवाई करने वाली सरकार है। करवाई होगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*तरंग मेधा खेल उत्सव 2023 का हुआ आगाज, प्रमंडलीय आयुक्त तिरहुत प्रमंडल गोपाल मीणा ने किया उद्घाटन*

मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल (अंतर जिला) तरंग मेधा खेल उत्सव 2023 का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त तिरहुत प्रमंडल शगोपाल मीणा ने झंडात्तोलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया। 

कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्रधिकरण के संयुक्त के तत्वाधान में जिला प्रशासन के द्वारा इस खेल उत्सव का लंगट सिंह महाविद्यालय एवं शहीद खुदीराम बोस फुटबाॅल मैदान में किया गया। 

इस खेल उत्सव में एथलेटिक्स, कब्बडी, खो-खो तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबाॅल प्रतियोगिता खुदीराम बोस में जबकि अन्य शेष लंगट सिंह के महाविधालय के मैदान में किया गया। 

आयुक्त गोपाल मीणा ने संबोधन में कहा कि खेल विधा में बच्चे काफी अच्छा कर रहे है। अब सरकार ने भी उनके प्रतिभा को और भी सम्मान देते हुए उन्हें सीधे राज्यपत्रित अधिकारी के रूप में चयन करेगी। 

कहा कि पहले भी नौकरी दी जाती थी पर ग्रुप सी और डी की होती थी। इस तरह के पहल से खेलाड़ियों में काफी उत्साहवर्धन हुआ है। उन्होनें कहा कि खेल से अनुशासन के साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है। 

खेल प्रतियोगिता में भागीदार प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों से आये प्रतिभागियों के द्वारा मार्चपास्ट निकाला गया। जिसे आयुक्त महोदय ने सलामी दी। वे सभी खेलों की शुरूआत में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । साथ ही उन्हें शुभकामनांए दी।  

इस अवसर पर उप निदेशक जन सम्पर्क श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक खेल श्री मिथिलेश कुमार उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, बिहार के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मुजफ्फरपुर : बिहार में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर के कुछ इलाकों में जोरदार ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान 

जिला के औराई प्रखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं कटरा क्षेत्र भी काफी प्रभावित हुआ है. इस तूफानी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सांसें थमी रहीं. 

दरअसल हुआ वही जिसका किसानों को डर था. सफेद आफत ने किसानों की किस्मत पर पत्थर बरसाए हैं. 

स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी. यहां तक ठीक था लेकिन पत्थर गिरने की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. लहलहाती फसलें खेतों में लोट गईं हैं.

चारों तरफ बिछी सफेदी की चादर 

फसलों को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन जल्दी नहीं किया जा सकता लेकिन बर्बादी हुई है. बेमौसम बारिश से गेहूं, मक्का, दहलन और सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. चारों तरफ का नजारा दूधिया हो गया. बर्फ की चादर खेतों में पिछ गई. जो फसलें बची हुईं थी उनको पाला मार दिया. 

साथ ही कई फूंस के और कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है. सुबह सुबह का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने फिर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व चंपारण, सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. 

इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निगरानी की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा पदाधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार*

सीतामढ़ी : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है।

निगरानी की टीम ने रिश्वतखोर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि मध्यान भोजन में एक आरोपी शिक्षक को जांच में क्लीन चिट देने को लेकर उससे पचास हजार रिश्वत ले रहे थे।

उसी दौरान निगरानी की टीम के द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए और उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

सीतामढ़ी से संतोष तिवारी

वाहन चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी है। एक तरफ जहां शराब बंदी विफल हो रही है और तस्करी से मिलने वाले शराब तिनगुने तक महंगे मूल्य पर बिकती है। वही शराब के नए नए सस्ते विकल्प के तलाश में तस्कर जहर भी बेचने से नही चूक रहे। 

सस्ते नशे के उत्पाद के इसी क्रम में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप पकड़ी है। 

उत्पाद अधिकारी ने बताया कि मोतीपुर थानांतर्गत बरजी पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान मोतिहारी से आती एक पिकअप की तलाशी में प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप पकड़ी गई।

 पिक अप पर 36 कार्टून लदा था जिसमे कुल 3600 बोतल कफ सिरप बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर से चालक और खलासी दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की और खेप मंगवाने वाले को भी अररिया छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। 

अधिकारी ने बताया कि हिमाचल में बनी इस दवा को बिहार में मंगवाकर तस्कर बिहार के साथ साथ नेपाल और बांग्लादेश में भी बेचते हैं। आपको बताते चले कि इस सिरप में कोडिन नामक नशीली औषधि सम्मलित है, 

जिसकी खरीद-बिक्री पूरे राज्य में प्रतिबंधित है इस पूरे खेत की कीमत मार्केट में लगभग साढ़े सात लाख बताई जा रही है ।।

आउटरीच प्रोग्राम में सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर ने युवाओं को किया जागरूक

मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया के निर्देश पर सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर मेजर अरुण ने आउटरीच प्रोग्राम में युवाओं को भारतीय सेना की गौरव गाथा को सुनाया एवं भर्ती प्रक्रिया से भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन आज पुनः दो जगहों पर किया गया जिसमें विद्यालय एवं कॉलेज से जुड़े छात्रों ने जानकारी को प्राप्त किया। इस आउटरीच कार्यक्रम के अयोजित होने वाले संस्थान निम्नलिखित संस्थानों निम्नलिखित हैं।

1. Satya Pvt ITI students Muzaffarpur

2.Ramkishor High SCHOO, minapur, muzaffarpur.

 

इस कार्यक्रम में ARO Muzaffarpur के रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर मेजर अरुण ने युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक स्वास्थ्य के साथ - साथ देश के प्रति समर्पण के लिए मानसिक स्वस्थ को बेहतर बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा की युवाओं को भारतीय सेना के अग्निवीर के रूप में जुड़ने का मौका मिल रहा हैं। इस अग्निवीर के रूप में जुड़कर युवाओं को भारतीय सेना के अनुसासन के साथ बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा जिसके लिए आप सभी को तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए।

उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को अग्निपथ योजना से अवगत कराया एवं उन्होंने कहा की अग्निवीर के विभिन्न ट्रेडों में कई प्रकार से आपको छूट मिलती हैं। उन्होंने NCC से जुड़े छात्रों एवं आई टी आई वाले कैंडिडेट्स को मिलने वाले बोनस मार्क्स की भी जानकारी दी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। सेना भर्ती की प्रक्रिया में आपकी मेहनत ही सफलता का आधार बनेगी इसीलिए अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और किसी भी गलत व्यक्ति के बहकावे में ना आए (दलालों से सावधान रहें)।

छात्रों ने भी आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से जानकारी को प्राप्त कर उत्साह पूर्वक से बड़े जोश के साथ अधिकारियों का अभिवादन किया। इस कार्यक्रम में सभी संस्थान से जुड़े अधिकारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

वैशाली सांसद वीणा देवी ने पीएम मोदी से मिलकर पताही हवाई अड्डा को संचालित करवाने हेतु लिखा पत्र, पढ़िए पूरा पत्र

वैशाली : सांसद वीणा देवी की ओर से पताही हवाई अड्डा को संचालित करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। आइए देखते हुए उन्होने पत्र में क्या लिखा है...

सेवा में,

माननीय प्रधानमंत्री जी

भारत सरकार

नई दिल्ली।

बिहार केन्द्र है कि भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए किया गया है, साथ ही संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मुरपुर जिला के अंतर्गत मोतीपुर प्रखण्ड एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। भारत सरकार द्वारा भेगा फूड पार्क की मंजूरी और एचनील स्कीम के तहत बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम ने मुरारपुर (मोतीपुर इंट्रल एरिया) में अनेक कारखाना निर्माण के लिए भूमि आवंटित किया है। यहाँ चार एवनी प्लांट फूड प्रोसेसिंग प्लांट तथा अन्य प्रकार के उद्योगों की स्थापना हेतु कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन यहाँ पताही हवाई अड्डा आज भी उपेक्षित है।

यहां से हवाई आवागमन नियमित शुरू करने से उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर पूर्वी चम्पारण पश्चिमी चम्पारण, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपर आदि अनेकों जिला हवाई मार्ग से जुड़ जायेगा और सरकार को भी भारी राजस्व की प्राप्ति होगी एवं विकास के मार्ग खुलेंगे। २०१४ एवं २०१९ लोकसभा चुनाव के दौरान इसी हवाई अड्डे में आयोजित एक आम सभा में पताही हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत शुरू करने की घोषणा आपके द्वारा की गयी थी जिससे यहाँ के लोगों में पताही हवाई अड्डा शुरू होने की उम्मीद है।

अतः सादर अनुरोध है कि उक्त संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुजफ्फरपुर जिला के पताही हवाई अड्डा को विस्तारिक करके नियमित परिचालन शुरू कराने की कृपा की

(सादर, वीणा देवी वीणा देवी)

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*गर्मी में अगलगी और लू की रोकथाम को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन, दिए गये कई निर्देश

मुजफ्फरपुर :- जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में अगलगी/लू की रोकथाम एवं प्रभावी जोखिम न्यूनीकरण की पूर्व तैयारी को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ। अगलगी को लेकर संभावित जोखिम एवं उनके बचाव सावधानियाँ पर चर्चा हुई। 

विद्युत दोष से अधिकतम अगलगी की घटना होने की इतिहास रहा है। इसके अतिरिक्त खेत खलिहानों में भी मानवीय भूल के कारण अगलगी की घटना हुई है। जिला पदाधिकारी ने निदेश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने एडवाइजरी जारी करे और अपने अधीनस्थ वाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करे। लोगों को भी जागरूक करे। 

शहरी क्षेत्रों के सभी कॉमर्शियल दुकान, सिनेमा हॉल, मॉल आदि में भी जानकारी को प्रसारित करे। इन प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से फायर ऑडिट करवाने का भी निर्देश दिया गया। एनटीपीसी आईओसीएल, बीपीसीएल के संपर्क में रहे। आवश्यकता पड़ने पर समन्वय के साथ अग्निशामक का प्रयोग करे। उन्होनें कहा कि इस बार अन्य वर्षो की तुलना में अधिक गर्मी बढ़ने की संभावना है। लू का प्रकोप विशेष रूप से रहेगा। 

पंचायतों को निर्देश दिया गया कि जहां नल जल योजना में अग्निशामक के लिए जल लेने कनेक्शन नहीं है वहां उपकरण लगा ले। हाट बाजार में पीओयू लगाना सुनिश्चित करे। प्रत्येक विद्यालय में चापाकल को कार्यशील रखना सुनिश्चित करेंगें। कृषि पदाधिकारी भी खेत खलिआनों में अगलगी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करेंगें। 

पीएमइजीपी से लाभांवित प्रतिष्ठानों में अगलगी संबंधित एडवाइजरी जारी करने का निदेश उद्योग पदाधिकारी को दिया गया। अगलगी के दौरान भी उन्होनें कई आवश्यक काम करने का निदेश दिया। अगलगी की स्थिति में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष स्वंय अविलंब घटना स्थल पर पहुँचे। दो-तीन घर से अधिक अग्नि क्षति होने पर अनुमंडल पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचेगें। उन्हें त्वरित सहायता दे। पैकेज के रूप में समेकित सहायता दे। वस्त्र बर्तन आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा अन्य प्राथमिक आवश्यकता की तुरंत उपलब्ध कराये। 

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, आपदा प्रबंधन अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार, प्रभारी आपदा श्री अभिषेक कुमार, प्रभारी राजस्व शारंग मणि पाण्डेय, कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी