सरायकेला :उपायुक्त ने जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य के प्रगति का समीक्षा किया
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम से विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार घागरा एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया।
इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार मनरेगा एवं आवास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सुकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम एवं तृतीय किस्त का भुगतान (नियमानुसार) जल्द से जल्द करने का निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के मृत लाभुकों के आश्रितों को लाभ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 तक के लंबित आवासों में तेजी लाते हुए पूर्ण कराए तथा दो दिन के अंदर प्रखंडों के महत्तम आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करे । इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी जमीन विवादित मामलों का समाधान सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान करे ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके।
इस दौरान उपायुक्त मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण करने, तथा आवास योजना के लंबित मामलो को पूर्ण कराने हेतु लाभुक के साथ समन्वय स्थापित क़र उन्हें आवास कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के निदेश दिए।
इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करने के निदेश दिए।
बैठक मे उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहे।
Mar 17 2023, 19:47