झारखंड: राज्य में जल्द मिलेगा युवाओं को नौकरी,जिला स्तर के रिक्त पदों की मांगी गई है सूची, इन पदों पर होगी बहाली
झारखंड: राज्य में नियुक्तियों का रास्ता साफ होनेवाला है. राज्य सरकार इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. विभागों से रिक्त पदों की जानकारी जिलास्तर से मांगी गयी है. सदन में गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विधायक लंबोदर महतो के एक प्रश्न पर बड़ा एलान किया है.
मंत्री श्री आलमगीर ने कहा कि 1932 आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को सर्वसम्मति से विधानसभा से पारित कराकर राज्यपाल के माध्यम से भारत सरकार को भेजा गया है. इस पर भारत सरकार को निर्णय लेना है. भारत सरकार से इस पर क्या निर्णय लेती है,
हमलोग भारत सरकार के आदेश का इंतजार नहीं कर सकते हैं. समय निकल जायेगा और नियुक्तियां प्रभावित होंगी. इसको ध्यान में रखकर सरकार ने कैबिनेट से नयी नियुक्ति नियमावली पारित करायी है.
3120 शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना भेजी गयी
राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति नियमावली में संशोधन व जिलास्तरीय नियुक्ति में इ डब्ल्यू एस के आरक्षण के प्रावधान के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 3800 शिक्षक व प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी है. राज्य के 510 प्लस टू विद्यालयों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावा 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति होगी. प्लस टू शिक्षक व प्रयोगशाला सहायक के लिए पहले भी आवेदन जमा लिया गया था. हाइकोर्ट द्वारा नियुक्ति नियमावली रद्द किये जाने के बाद आयोग द्वारा अधियाचना वापस भेज दी गयी थी. नियमावली में संशोधन के बाद अब फिर से अधियाचना भेजी गयी है.
Mar 17 2023, 12:18